lemon benefits

नींबू के फायदे सभी जानते है कि हमारे शरीर की कई समस्याओं से दूर करती है। लगभग सही लोग नींबू का सेवन करते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ बीमारियां ऐसी भी है जिसमें नींबू पानी का सेवन करना काफी हानिकारक हो जाता है।

कई बीमारियों में नींबू के कई साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। इसलिए आज हम जानेंगे कि किन लोगों को नींबू का सेवन नहीं करना चाहिए।

•   पेट में गैस, सीने में जलन या जिन को हार्ट की समस्या है, उन्हें नींबू पानी बिल्कुल नहीं पीना चाहिए। क्योंकि इससे गैस की समस्या और बढ़ जाती है और नींबू में विटामिन सी होता है जो कि हार्ट पेशेंट को नुकसान पहुंचा सकता है। जिन लोगों को पेट में अल्सर की समस्या है, उन्हें भी नींबू पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

•   जो लोग आयरन की दवा ले रहे हैं, उन्हें नींबू पानी का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि अगर आप एक ही दिन में आयरन की टेबलेट भी लेते हैं और नींबू पानी का भी सेवन करते हैं तो आयरन की दवा का कोई असर नहीं होगा.

•   किडनी और लीवर की समस्या में नींबू पानी नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यह शरीर के किसी भाग में यूरिक एसिड की गाउट यानी गांठ बना सकती है। इसलिए जिन लोगों को लीवर और किडनी की समस्या है वह नींबू पानी ना पिएं।

•   नींबू पानी में सिट्रिक एसिड होता है जो दांतों के इनेमल को कमजोर कर सकता है। जिससे आपके दांतो में ठंडा-गर्म लगने लगेगा. इसलिए नींबू पानी के तुरंत बाद ब्रश नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे नींबू पानी आपके दांतों के इनेमल तक पहुंच जाएगी।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

•   जिन लोगों को डीहाइड्रेशन हुई हो उन्हें भी नींबू पानी नहीं पीना है, क्योंकि नींबू पानी के सेवन से पेशाब ज्यादा होता है। जिससे शरीर में पानी की और ज्यादा कमी हो जाएगी।

•   जिन लोगों का डाइजेस्ट सिस्टम खराब है, उन्हें तो नींबू पानी बिल्कुल भी नहीं पीना चाहिए। क्योंकि इससे उनका डाइजेस्ट सिस्टम और भी ज्यादा खराब हो जाएगा।

•   अगर आपके के दांतो में ठंडा-गर्म लगने की समस्या पहले से ही है तो आपको नींबू पानी बिल्कुल नहीं पीना चाहिए और अगर पीते भी हैं, तो तुरंत बाद सादे पानी से कुल्ला जरूर कर लें।

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेलू नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।
Previous articleइन 5 स्थितियों में बिलकुल नहीं खानी चाहिए लहसुन | Garlic should not eat at all in this disease
Next articleलिवर की बीमारी में 7 चीजों से बच कर रहे | best cure for liver

Leave a Reply