अगर आपका पेट फूलता हो या फिर कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हो, पेट को साफ़ करना हो या फिर एसिडिटी हो, सुबह पिए सिर्फ़ 1 गिलास

2
3081
acidity ka ilaj

जीरे का पानी | जीरा पानी के फायदे इन हिंदी

जीरे में कई तरह के गुण छुपे हुए हैं जिनसे आपकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं। जीरा काला, सफेद और मटमैले रंग में उपलब्ध होता है। जीरे के स्वास्थ्य संबंधी गुण इसे न केवल भारतीय खाने का अहम हिस्सा बनाते हैं। लेकिन जीरे का पानी भी आपको उतना ही फायदा देगा जितना जीरा, आईये जानते है कैसे…..

जीरे का पानी बनाने की विधि – Jeera Pani Banane Ki Vidhi

(Jeera Pani Kaise Banaye in Hindi)

एक गिलास पानी में 2 चम्मच जीरे को रात के समय भिगो दें। सुबह इसे पानी के जीरे के साथ उबाल कर छान लें। अब इसे ठंडा होने पर पी लें। इसमें मौजूद आयरन, कॉपर, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे गुण आपको कई प्रॉब्लम से बचाते है।

  बदहजमी और फूड पाइज़निंग का इलाज 10 आसान घरेलू उपाय और नुस्खे

जीरा पानी के औषधीय गुण और लाभ इन हिंदी

Jeera Pani Ke Fayde, Labh Aur Aushadhiya Gun In Hindi

एसिडिटी और ब्लड सर्कुलेशन (Jeera Water For Acidity And Blood Circulation In Hindi)

खाली पेट इसके सेवन से पेट फूलना और एसिडिटी की प्रॉब्लम कम होती है। इसके साथ ही इसे पीने से पूरी बॉडी डिटॉक्स होती है। जिससे आप कई बीमारियों से दूर रहते है। जीरे का पानी ब्लड सर्कुलेशन ठीक करके शरीर दर्द की समस्या को दूर करता है।

वजन और कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल (Jeera Water For Weight loss And cholesterol In Hindi)

नियमित रुप से इसके पानी का सेवन करने से आपका वजन कम होगा और साथ ही इससे कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहेगा। इससे आपको हार्ट डिजीज होने का खतरा नहीं रहेगा।

डाइजेशन, हीमोग्लोबिन, सिरदर्द और पेट दर्द (Jeera Water For Digestion, Haemoglobin, Headache And Stomach Pain In Hindi)

रोजाना इसके सेवन से डाइजेशन भी ठीक रहता है।इसमें मौजूद आयरन ब्लड में हीमोग्लोबिन लेवल को बढ़ाता है। जिससे खून की कमी पूरी हो जाती है। इसके अलावा सिरदर्द में इसे पीने से दर्द गायब हो जाता है। पेट दर्द होने पर इसके पानी का सेवन करें। इससे पेट के अंदर ठंडक पहुंचेगी और दर्द ठीक हो जाएगा।

कई बार खाने के तुरंत बाद या फिर गैस के वजह से पेट काफी फूल जाता है जिससे हमे बहुत तकलीफ होती है। गलत खाद्य पदार्थों के वजह से भी पेट फूल सकता है। यदि आप भी पेट फूलने के वजह से परेशान हैं तो बताये गए इन घरेलु उपायों को अपनायें और पेट फूलने की समस्या से निजात पाए।

■  माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने के 10 रामबाण घरेलू नुस्खे और उपाय

पेट फूलने का इलाज, उपाय और घरेलु नुस्खे इन हिंदी

Pet Phoolne Ka Ilaj, Upay Aur Gharelu Nuskhe In Hindi

गुनगुना पानी

गुनगुना पानी भी इस समस्या में काफी फायदेमंद है। अगर आपका पेट हर रोज फूल जाता है तो हल्का गुनगुना पानी आपके लिए काफी फायदेमंद है। यह पेट की अपच को दूर कर पेट फूलने की समस्या से राहत दिलाता है।

तुलसी

अगर खाने के बाद या फिर किसी और कारण से आपका पेट रोजाना फूल जाता है तो तुलसी आपके लिए काफी फायदेमंद है। तुलसी का प्रयोग करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। प्रतिदिन खाली पेट रोज सुबह कुछ ताजी तुलसी के पत्तियों को चबाने से इस समस्या से काफी राहत मिलती है।

पुदीना

पुदीना पेट को पचाने में काफी मददगार होता है। पुदीने के पत्ती को पीस कर इसको चीनी के साथ मिला कर घोल बना लें और इसको पी लें। कुछ ही समय में पेट का फूलना सही हो जायेगा।

सौंफ

सौंफ भी पेट फूलने पर हम यूज़ कर सकते हैं। सौंफ के बीजों में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं जो पेट फूलने या गैस की स्थिति में काफी फायदा करता है।

■  गर्दन में दर्द का इलाज के 10 आसान घरेलू उपाय और देसी नुस्खे

दोस्तों जीरे के पानी के फायदे ,Jeera ke Pani ke Fayde in Hindi, cumin water or jeera pani for weight loss, Health Benefits of Cumin Water in Hindi का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास how to make jeera water for weight loss, drinking jeera water at night, jeera water during pregnancy, jeera water for cold, how to make jeera water for acidity, how to make jeera water in hindi, jeera water benefits in hindi के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

Leave a Reply