Home बीमारियां स्वाइन फ्लू के लिए रामबाण घरेलु उपचार

स्वाइन फ्लू के लिए रामबाण घरेलु उपचार

0
1979

स्वाइन फ्लू श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारी है, जो ए टाइप के इनफ्लुएंजा वायरस से होती है। यह वायरस एच1 एन1 के नाम से जाना जाता है और मौसमी फ्लू में भी यह वायरस सक्रिय होता है। 2009 में जो स्वाइन फ्लू हुआ था, उसके मुकाबले इस बार का स्वाइन फ्लू कम पावरफुल है, हालांकि उसके वायरस ने इस बार स्ट्रेन बदल लिया है यानी पिछली बार के वायरस से इस बार का वायरस अलग है।

■   चेहरे और नाक से ब्लैक हेड्स हटाने के 5 आसान उपाय और नुस्खे

स्वाइन फ्लू कैसे फैलता है ?

जब आप खांसते या छींकते हैं तो हवा में या जमीन पर या जिस भी सतह पर थूक या मुंह और नाक से निकले द्रव कण गिरते हैं, वह वायरस की चपेट में आ जाता है। यह कण हवा के द्वारा या किसी के छूने से दूसरे व्यक्ति के शरीर में मुंह या नाक के जरिए प्रवेश कर जाते हैं। मसलन, दरवाजे, फोन, कीबोर्ड या रिमोट कंट्रोल के जरिए भी यह वायरस फैल सकते हैं, अगर इन चीजों का इस्तेमाल किसी संक्रमित व्यक्ति ने किया हो।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

स्वाइन फ्लू के लक्षण

  • नाक का लगातार बहना, छींक आना, नाक जाम होना।
  • गले में खराश होना और इसका लगातार बढ़ते जाना।
  • बुखार होना, दवा खाने के बाद भी बुखार का लगातार बढ़ना।
  • सिर में भयानक दर्द।
  • उनींदे रहना, बहुत ज्यादा थकान महसूस होना।
■   कमर पतली करने और स्लिम होने के 5 आसान उपाय और तरीके

स्वाइन फ्लू के आयुर्वेदिक इलाज

इनमें से एक समय में एक ही उपाय आजमाएं।

  • 4-5 तुलसी के पत्ते, 5 ग्राम अदरक, चुटकी भर काली मिर्च पाउडर और इतनी ही हल्दी को एक कप पानी या चाय में उबालकर दिन में दो-तीन बार पिएं

    हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

    http://bit.ly/30t2sCS

  • आधा चम्मच आंवला पाउडर को आधा कप पानी में मिलाकर दिन में दो बार पिएं। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
  • गिलोय (अमृता) बेल की डंडी को पानी में उबाल या छानकर पिएं।
  • आधा चम्मच हल्दी पौना गिलास दूध में उबालकर पिएं। आधा चम्मच हल्दी गरम पानी या शहद में मिलाकर भी लिया जा सकता है।
  • गिलोय सत्व दो रत्ती यानी चौथाई ग्राम पौना गिलास पानी के साथ लें।
■   कान दर्द का इलाज के लिए 10 आसान उपाय और घरेलू नुस्खे

NO COMMENTS