Home Blog Page 120

अस्थमा (दमा) के कारण और लक्षण, बिना दवाई के घर बैठे करें अस्थमा (दमा) का अचूक और रामबाण इलाज, 100 में से 90 रोगियों को मिला है निश्चित लाभ, जरूर पढ़ें

3

अस्थमा एक बहुत ही गंभीर बीमारी हैं. यह बिमारी व्यक्ति की श्वास नलिकाओं में होती हैं. श्वास नलिकाएं वे नलिकाएं हैं जो मानव शरीर के फेफड़ों से जुडी होती हैं और इन नलिकाओं के द्वारा ही कोई भी मनुष्य सांस ले पाता हैं.

■   अस्थमा या दमे में क्या खाना चाहिए, क्या नहीं – Asthma Diet Chart In Hindi

जब किसी व्यक्ति के गले की सांस लेने वाली नलिकाओं में कोई रोग हो जाता हैं. जिसके कारण व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होती हैं, वह लगातार खांसने लगता हैं, उसकी सांसे फूलने लगती हैं. तो यह रोग “दमा” कहलाता हैं.

बढ़ते प्रदूषण से अस्‍थमा के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अस्‍थमा एक गंभीर बीमारी है, जो श्वास नलिकाओं को प्रभावित करती है। अस्थमा के दौरान खांसी, नाक बंद होना या बहना, छाती का कड़ा होना, रात और सुबह में सांस लेने में तकलीफ इत्यादि समस्याएं होती है। हालांकि आयुर्वेद में अस्‍थमा का इलाज संभव है, लेकिन अस्‍थमा के मरीजों को जड़ी-बूटी चिकित्सा से भी बहुत ज्यादा  आराम नहीं मिलता। आइए जानें अस्थमा का आयुर्वेद में इलाज के बारे में।

   पान के पत्ते का ऐसे कर लिया उपयोग तो हमेशा के लिए अस्थमा और श्वास के रोग मिट जाएँगे

दमा के लक्षण

asthma ke lakshan symptoms of asthma in hindi

  • श्वास नालिकाओं में सूजन होने से ये नलिकाएं संकुचित हो जाती हैं. जिससे फेफड़ों में वायु कम जाती हैं और सांस लेने में बहुत ही परेशानी होती हैं.
  • अस्थमा होने पर मनुष्य की श्वास नलिकाओं में सूजन  आ जाती हैं. सूजन  के कारण ही श्वास नलिकाएं बेहद संवेदनशील हो जाती हैं. जिसका परिणाम यह होता हैं कि यदि इन नलिकाओं से कोई तीखा खाद्य पदार्थ हल्का सा स्पर्श हो जाता हैं तो व्यक्ति बेचैन हो जाता हैं.
  • दमा होने का मुख्य लक्षण हैं खांसी होना, नाक बजना.
■   उल्टी रोकने और जी मिचलाने के 10 आसान घरेलू उपाय इन हिंदी

अस्थमा या दमा का आयुर्वेदिक उपचार

asthma ka ilaj asthma treatment remedy in hindi

आयुर्वेदिक  दवाएं बहुत सुरक्षित हैं और काफी हद तक समस्या का इलाज है। कुछ आम दवाओं कंटकारी अवालेह, अगस्त्याप्रश, चित्रक, कनाकसव का प्रयोग किया जा सकता है।

  • 2/3 गाजर का रस, 1/3 पालक का रस, एक गिलास रोज पिएं।
  • रात का खाना हल्का व सोने से एक घंटे पहले लें।
  • 1/4 चम्मच सोंठ, छ: काली मिर्च, काला नमक 1/4 चम्मच, तुलसी की 5 पत्तियों को पानी में उबाल कर पीने से भी दमा में आराम मिलता है।
■   अच्छी और गहरी नींद आने के 5 आसान उपाय घरेलू नुस्खे

asthma

  • घर में एक शीशी प्राणधारा की अवश्य रखें। उसमें अजवाइन का सत् होता है, जिसकी भाप दमा के दौरे में राहत देती है।
  • अधिक व्यायाम से बचे।
  • रात-विरात यदि दमा प्रकुपित हो जाए, तो छाती और पीठ पर गर्म तिल तेल का सेंक करें।
  • हवादार कमरे में रहें और सोएं। एयर कंडीशनर, कूलर और पंखों की सीधी हवा से बचें।
  • सुबह या शाम टहलें और योग में मुख्य रूप से ‘प्राणायाम’ और भावातीत ध्यान करें।
  • जो लोग इस रोग की चपेट में आ चुके हैं, उनके लिए हर ऋतु के प्रारम्भ में एक-एक सप्ताह तक पंचकर्म की नस्य या शिरोविरेचन चिकित्सा इस रोग की रोकथाम में सहायक होती है।
  • दिल्ली के शालीमार बाग स्थित महर्षि आयुर्वेद अस्पताल में इसकी अच्छी व्यवस्था है।

•  तुलसी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।

•  ठंडे और नम स्थानों से दूर रहें।

■   गुस्सा कम करने और मन शांत करने के 10 आसान उपाय
  • धूम्रपान ,चबाने वाली तम्बाकू, शराब और कृत्रिम मिठास और ठंडे पेय न लें।
  • जौं, कुल्थी, बथुआ, द्रम स्तिच्क अदरक, करेला, लहसुन का अस्थमा में नियमित रूप से सेवन किया जा  सकता है।
  • जिन्हें इत्र से एलर्जी  हैं, वे अगरबत्ती, मच्छर रेपेलेंट्स का प्रयोग न करें।
  • मुलेठी  और अदरक 1/2-1/2 चम्मच एक कप पानी में लेना बहुत उपयोगी होता है।

अस्थमा के लिए आयुर्वेंद

केला

एक पके केले को छिलके सहित सेंककर बाद में उसका छिलका हटाकर केले के टुकड़ो में पिसी काली मिर्च डालकर गर्म-गर्म दमे रोगी को देनी चाहिए। इससे रोगी को राहत मिलेगी।

kela ke fayde banana benefits in hindi

■   सुबह खाली पेट केला खाकर गर्म पानी पीने से होंगे चोकाने वाले फायदे

अजवाइन और लौंग

गर्म पानी में अजवाइन डालकर स्टीम लेने से भी अस्‍थमा को नियंत्रि‍त करने में राहत मिलती है। यह घरेलू उपाय काफी फायदेमंद है। इसके अलावा 4-5 लौंग लें और 125 मिली पानी में 5 मिनट तक उबालें। इस मिश्रण को छानकर इसमें एक चम्मच शुद्ध शहद मिलाएं और गर्म-गर्म पी लें। हर रोज दो से तीन बार यह काढ़ा बनाकर पीने से मरीज को निश्चित रूप से लाभ होता है।

ajwain laung ke fayde

तुलसी

तुलसी अस्‍थमा को नियंत्रि‍त करने में लाभकरी है। तुलसी के पत्तों को अच्छी तरह से साफ कर उनमें पिसी कालीमिर्च डालकर खाने के साथ देने से अस्‍थमा नियंत्रण में रहता है। इसके अलावा तुलसी को पानी के साथ पीसकर उसमें शहद डालकर चाटने से अस्‍थमा से राहत मिलती है।

tulsi ke fayde basil benefits in hindi

लहसुन

लहसुन अस्‍थमा के इलाज में काफी कारगर साबित होता है। अस्‍थमा रोगी लहुसन की चाय या 30 मिली दूध में लहसुन की पांच कलियां उबालें और इस मिश्रण का हर रोज सेवन करने से अस्‍थमा में शुरुआती अवस्था में काफी फायदा मिलता है।

lahsun ke fayde garlic benefits in hindi

■   खाली पेट लहसुन खाने से शरीर के साथ जो हुआ, जानकर हैरान हो जाएंगे 

बकरी का दूध इन 8 गंभीर बीमारी को करता है जड़ से खत्म, सिर्फ 7 दिनों में कैल्शियम की कमी पूरा करता है

0

बकरी का दूध हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह बात अक्सर पुराने समय से ही कही आ रही है जिसे आज डॉक्टर भी सच मानते हैं। आप को कई बीमारियों से बचा लेता है बकरी का दूध। छोटे बच्चों से लेकर बड़े और बूढों तक में कैल्शियम की कमी को दूर करता है बकरी का दूध। यह शरीर को कैल्शियम का उच्च स्तर प्रदान करता है। हाल ही में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि बकरी के दूध को पीने से शरीर में पाचन संबंधी दिक्कतें तो दूर होती ही हैं साथ ही साथ यह शरीर के विकास में भी फायदेमंद होता है।

■  बिना दूध की काली चाय किसी अमृत से कम नही, इसके अद्भुत फ़ायदे जान दंग रह जाएँगे आप 

अक्सर बकरी का दूध पीने से कई लोग परहेज करते हैं क्योंकि इस दूध से विशेष प्रकार की गंध आती है। लेकिन क्या आप जानते हैं ये गंध इसमें मौजूद औषधीय गुणों की वजह से आती है। जो शरीर में घटी हुई प्लेटलेटस को तुरंत बढ़ा देती है।

डेंगू जैसे खतरनाक वायरल बुखार जिसमें इंसान का शरीर टूट जाता है एैसे समय में बकरी का दूध पीना बेहद फायदेमंद और जीवनदायक साबित होता है

बकरी का दूध गाय के दूध से मिलता-जुलता होता है लेकिन इसमें विटामिन बी 6, बी 12, सी एवं डी की मात्रा कम पाई जाती है। इसमें फोलेट बाइंड करने वाले अवयव की मात्रा ज्यादा होने से फोलिक एसिड नामक आवश्यक विटामिन की बच्चों के शरीर में उपलब्धता कम हो जाती है। लिहाजा एक साल से कम उम्र के बच्चों को बकरी का दूध नहीं पिलाना चाहिए।

■   कहीं पैकेट वाले दूध को गर्म करने की गलती आप भी तो नहीं कर रहे

बकरी के दूध के फायदे

कैल्शियम से भरपूर

हड्डियो की मजबूती के लिए लोग गाय का दूध पीना पसंद करते हैं। उनका मानना हैं की सिर्फ़ गाय का दूध ही कैल्शियम की भरपाई करता हैं, लेकिन इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ़ होंगे की बकरी के दूध में भी कैल्शियम की अच्छी -ख़ासी मात्रा मौज़ूद होती हैं। कैल्शियम के साथ ही अमीनो ट्र्यपटोफन भी होता हैं, जो बॉडी को हेल्दी बनता हैं।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

calcium food in hindi

सूजन से राहत

रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी हैं कि बकरी का दूध जलन और सूजन की समस्या से राहत दिलाता हैं। जिन लोगो की बॉडी में किसी तरह की सूजन की प्राब्लम हैं, उन्हे बकरी का दूध पीने की सलाह दी जाती हैं। रोजाना सुबह सिर्फ़ एक ग्लास बकरी का दूध पीकर दिन भर के लिए चुस्त-दुरुस्त रहा जा सकता हैं।

soojan ka ilaj swelling treatment remedies in hindi

   हाथों और पैरों में दर्द सूजन जलन का इलाज के 5 घरेलू उपाय

माँ के दूध जैसा

बकरी का दूध दिखने में ही नही, बल्कि स्वाद में भी माँ के दूध जैसा होता हैं। इसका कारण इसमे मौज़ूद केमिकल हैं। डाइजेशन में आसान होने की वजह से बच्चे इसे पी सकते हैं। साथ ही इसे पीने के बाद पेट भी भारी नही लगता हैं।

digestion

शरीर के रोग

बकरी के दूध में कई गुण होते हैं जो शरीर के आलस्य को दूर करने के साथ-साथ थकान, मांसपेशियों का खिचाव, सिर दर्द और वजन का बढ़ना आदि की समस्याओं को आसानी से ठीक कर देता है।

thakan door karne ke upay in hindi

इम्यूनिटी बढ़ाए

बकरी के दूध में सेलेनियम नाम का एक मिनरल पाया जाता हैं, जो बॉडी की इम्यूनिटी पवर को बढ़ाने में कारगर हैं। स्ट्रॉंग इम्यूनिटी बॉडी को कई तरह के रोगो से दूर रखती हैं। बहुत से डॉक्टर भी बकरी का दूध पीने की सलाह देते हैं।

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

immunity badhane ke upay increase immunity

■    ख़राब पाचन शक्ति ठीक करने के 5 आसान घरेलू उपाय और देसी नुस्खे

फैटी एसिड

बकरी के दूध में फैटी एसिड अधिक होता है। जो कि गाय के दूध से दोगुना होता है। और बकरी के दूध में प्रोटीन के अणु अति सूक्ष्म होते हैं जिस वजह से छोटे बच्चे को आसानी से ये दूध पच जाता है।

जो लोग दूध में मौजूद लैक्टोज को नहीं पचा पाते हैं वे बकरी के दूध का सेवन करें। इससे दूध में मौजूद लैक्टोज उन्हें आसानी से पच सकता है जिससे शरीर हर बीमारी से लड़ने में मजबूत बन जाता है।

bakri ke doodh ke fayde goat milk benefits in hindi

एचआईवी के रोग में

बकरी के दूध में मौजूद गुण से एचआईवी एड्स से पीडि़त मरीजों को लंबे समय तक बचाया जा सकता है। सीडी 4 काउन्टस को बढ़ाता है बकरी का दूध। जो एचआईवी पीडि़त रोगीयों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करता है।

hiv ka ilaj hiv treatment in hindi

मेटबॉलिज़म बढ़ाए

बकरी के दूध में गाय के दूध की तुलना  में ज़्यादा न्यूट्रियेंट्स मौज़ूद होते हैं। इसलिए सिर्फ़ एक ग्लास बकरी का दूध पीने से शरीर के सारे ज़रूरी न्यूट्रियेंट्स की पूर्ति हो जाती हैं। एक कप बकरी के दूध में रोजाना बॉडी के लिए ज़रूरी 40% कैल्शियम, 20% विटामिन बी के साथ पोटैशियम और फास्फोरस की ज़रूरत को पूरा किया जा सकता हैं।

metabolism badhane ke upay increase metabolism

   सबसे ज्यादा कैंसर करने वाली इन 3 चीजों को हम हर रोज इस्तेमाल करते हैं

जानिए लो ब्लड प्रेशर के क्या कारण हो सकते है

2
causes-of-low-blood-pressure

हमारे दिल से सारे शरीर को साफ खून की सप्लाई लगातार होती रहती है। अलग-अलग अंगों को होने वाली यह सप्लाई आर्टरीज के जरिए होती है। ब्लड को प्रेशर से सारे शरीर तक पहुंचाने के लिए दिल लगातार सिकुड़ता और वापस नॉर्मल होता रहता है – एक मिनट में आमतौर पर 60 से 70 बार। जब दिल सिकुड़ता है तो खून अधिकतम दबाव के साथ आर्टरीज में जाता है। इसे सिस्टोलिक प्रेशर कहते हैं। ब्लड प्रेशर दिन भर एक-सा नहीं रहता। जब हम सोकर उठते हैं तो ज्यादातर यह कम होता है। जब हम शारीरिक मेहनत करते है जैसे तेज चलना, दौड़ना या टेंशन, तो यह बढ़ जाता है।

■    20 साल पुरानी ब्लड प्रेशर की बीमारी को भी ठीक कर देगा ये घरेलू उपाय

सामान्य बीपी 120/80 होना चाहिए। थोड़ा-बहुत ऊपर-नीचे होने से खास फर्क नहीं पड़ता, लेकिन अगर ऊपर का 90 से कम हो जाए तो उसे लो बीपी, निम्न रक्तचाप या हाइपोटेंशन कहते हैं। लो बीपी या हाइपोटेंशन को आमतौर पर लोग गंभीरता से नहीं लेते। और इसे लेकर तमाम गलतफहमियां भी हैं। सही तरीके से इलाज न होने पर लो बीपी कई समस्याओं की वजह बन सकता है। इस लिए इसे अनदेखा न करे कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से मिले।

low blood pressure

पोषण की कमी

हमे हर प्रकार के पोषक तत्वों की जरूरत पढ़ती है हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए। पोषक तत्वों की छोटी सी कमी से हमे लो ब्लड प्रेशर हो सकता है जो चल कर एक गंभीर समस्या का रूप ले सकती है।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

malnutrition-in-the-body

ऑर्गन इन्फ्लामेशन

ऑर्गन इन्फ्लामेशन यानी शरीर के अंदर के अंगो में सूजन। शरीर के अंदर में सूजन आ जाने से भी लो ब्लड प्रेशर होता है।

■   ब्लड प्रेशर की अद्भुत दवा है ये, एक बार इस्तेमाल करे और फिर देखे कमाल

गर्भावस्था

अगर आप प्रेग्नेंट है तो हो सकता है की आपका बीपी नीचे चला जाए। हालांकि प्रेगनेंसी के दौरान लो ब्लड प्रेशर हो जाता है। लेकिन आप अपनी जांच करवाती रहे जिससे आगे यह समस्या न हो।

banana for pregnant ladies

वीक हार्ट मसल्स

अगर आपके हृदय की मांसपेशियां  कमज़ोर है तो आप लो ब्लड प्रेशर के शिकार हो सकते है। हृदय की मांस पेशियों के कमज़ोर होने से रक्त में भी कमी आएगी और आपको दिल का दौरा भी पड़ सकता है।

heart

■    अनुलोम-विलोम प्राणायाम करने से जीवन मे कभी नही होगा हार्ट ब्लॉकेज, गठिया, जोड़ो का दर्द, कैंसर, एलर्जी, ब्लडप्रेशर आदि 100 रोग, जरूर अपनाएँ

असामान्य रूप से दिल की धड़कन में तेज़ी

यदि आपके हृदय की गति तेज़ हो जाती है तो हृदय के वेंट्रिकलस भी असामान्य तरीके से काम करने लगते है। इससे वेंट्रिकलस में रक्त पूरी तरीके से भर नहीं पता है और उससे पहले ही ब्लड पंप हो जाता है। जिससे आपके शरीर में खून की कमी हो जाती है।

abnormal-heart-rate

एन्डोक्राइन

एन्डोक्राइन परेशानियाँ जैसे हाइपथाइरॉइडिज़म, पैराथाइरॉइड, एड्रेनल इन्सफिशन्सी, लो ब्लड शुगर और डायबिटीज जैसी बीमारियाँ लो ब्लड प्रेशर का कारण बनती है। यह सारी बीमारियाँ हॉर्मोन प्रडूससिंग एन्डोक्राइन के ख़राब होने से होती है।

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

हार्ट ब्लॉक

अथेरोस्क्लेरोसिस की वजह से हार्ट में ब्लॉकेज हो सकता है जिस की वजह से आपको हार्ट अटैक हो सकता है। हार्ट ब्लाक होने से स्पेशल टिशूज से इलेक्ट्रिकल करंट हार्ट तक नहीं पहुच पता है। जिस की वजह से आपका हार्ट ठीक से काम नहीं कर पता है।

heart block treatment in hindi

■   चाहे कैसा भी हार्ट ब्लॉकेज क्यों ना हो शरीर की ब्लॉकेज को निकाल फेंकेगा राजीव दीक्षित जी का यह उपाय

डिहाइड्रेशन

डिहाइड्रेशन यानी निर्जलीकरण ये समस्या आम तौर पर हमे रोज़ देखने को मिलती है। डिहाइड्रेशन होने के के पीछे के कारण है कि लंबे समय तक मतली, उल्टी या दस्त का होना। और सबसे मुख्य कारण है शरीर में पानी की कमी होना।

Dehydration ka ilaj Dehydration treatment remedy in hindi

गंभीर संक्रमण

सेप्टिक शॉक या गंभीर संक्रमण की वजह से लो ब्लड प्रेशर हो सकता है। ये तब होता है जब बैक्टीरिया फेफड़े या पेट से खून में प्रवेश कर जाते है। और रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करते है।

infection

ब्लीडिंग

बहुत ज्यादा खून का शरीर से बहना लो ब्लड प्रेशर का कारण हो सकता है। यह खून का बहना किसी दुर्घटना ऑपरेशन या किसी अन्य कारण की वजह से हो सकता है।

nose-bleeding

■  हाई बीपी हो या लो बीपी 10 मिनट में बिलकुल ठीक करेगी यह दवा

टी.बी के रोगी अब परेशान ना हो, इस पोस्ट मे छुपे है टी.बी का अद्भुत उपचार

0

कुछ वर्षों पहले तक इसे लाइलाज माना जाता था, किंतु वर्तमान में इसका इलाज संभव है। यह बात अलग है कि तपेदिक का इलाज लंबा चलता है। यह एक गंभीर रोग है जो रोगी की जान भी ले सकता है।

■   बाल सीधे करने के 10 आसान घरेलू तरीके

कारण

सामान्यतया फेफड़ों के संक्रमण से यह रोग होता है, जिसके लिए अनुचित आहार-विहार, अपोषित व घटिया भोजन, धूम्रपान की लत तथा सीलन भरे स्थान में निवास जिम्मेदार है।

t.b. ke lakshan ilaj tuberclosis

लक्षण

इस रोग के प्रारंभ में रोगी को जुकाम होता है, फिर सूखी खांसी हो जाती है। खांसी में पहले चिकना व पतला बलगम निकलता है तथा बाद में रक्तमिश्रित कफ निकलना प्रारंभ हो जाता है। रोग लंबा खिंच जाने पर कफ में खून तथा तीव्र दुर्गंध आने लगती है। कधों व पसलियों में तेज दर्द रहता है। हाथ-पांवों में जलन होती है तथा भूख नहीं लगती। आंखें भीतर धंस जाती हैं तथा उनके किनारों पर काले घेरे पड़ जाते हैं। प्राय: हर समय 98 से 103″ तक बुखार बना रहता है। पेशाब में चिकनाई आने लगती है। रात्रि के समय अधिक पसीना आता है तथा पूरा शरीर सूखकर कांटा हो जाता है।

■   चेचक के दाग हटाने के 10 आसान उपाय और घरेलू नुस्खे

उपचार

मुनक्का

500 ग्राम दूध में छोटी पिप्पली और तीन-चार मुनक्का डालकर उबाले व उस दूध को पीएं। इस दूध को पीने से पूर्व लहसुन की 2-3 कलियां छीलकर खाएं तो ज्यादा लाभ होगा।

munakka khane ke fayde aur labh in hindi

अंगूर

अंगूर तपेदिक के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद फल है। यह फेफड़ों को बल देता है| इसके नियमित सेवन से तपेदिक जल्दी ठीक हो जाता है |

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

angoor ke fayde in hindi

अखरोट

दो-तीन अखरोट की गिरी के साथ लहसुन की दो-तीन कलियां चबाकर खाने से या फिर इन्हें घी में भूनकर सेवन करने से तपेदिक के रोगी को शक्ति मिलती है।

akhrot ke fayde aur labh walnut benefits in hindi

■    रोजना 1 अखरोट खाने से होते है ये 30 अद्भुत फायदे, स्वस्थ रहना है तो अखरोट खाओ

खजूर

लगभग 500 ग्राम दूध में छह-सात खजूर उबालकर खाने से क्षय रोगियों को लाभ होता है। लेकिन यह प्रयोग सर्दियों में ही करें।

khajoor ke fayde date benefits in hindi

 

गाजर

तपेदिक के रोगी को नित्य एक गिलास गाजर का रस पीना चाहिए। इससे काफी लाभ होता है।

gajar ke fayde carrot benefits in hindi

नारियल

तपेदिक के रोगी को नित्य 30 ग्राम कच्चा नारियल खिलाने से वह शीघ्र ही स्वस्थ हो जाता है। नारियल में तपेदिक के कीटाणुओं को मारने की क्षमता होती है तथा यह फेफड़ों को भी बल देता है।

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

nariyal tel ke fayde coconut oil benefits

■   सूखा नारियल के यह 8 फायदे आपको हैरान कर देंगे, ये कैंसर से लगाकर गठिया, ह्रदय, कोलेस्ट्रॉल और हड्डियों को फ़ौलाद बनाने तक चमत्कारी है

केला

क्षय रोग में कच्चे केले की सब्जी बनाकर खाने से विशेष लाभ होता है। केले के पेड़ का रस भी क्षय रोग में उपयोगी होता है। क्षय रोग में यदि रोगी की हालत गंभीर हो तो उस समय उसे थोड़ा-थोड़ा करके केले का रस पिलाना चाहिए। इससे उसके फेफड़ों से बलगम आसानी से निकलने लगेगी। केले के पत्तों का रस शहद में मिलाकर रोगी को पिलाते रहने से भी उसके फेफड़ों के घाव भर जाते हैं व फेफड़ों से खून आना बंद हो जाता है। दो माह तक केले द्वारा यह उपचार कर लिया जाए तो रोगी ठीक हो जाता है।

kela ke fayde banana benefits in hindi

आम

आम के रस में शहद मिलाकर प्रात: तथा सायंकाल प्रयोग करने से तपेदिक के रोगी को काफी राहत मिलती है। यहां उल्लेखनीय है कि यदि आम के रस के साथ दूध में पिप्पली उबालकर रोगी को पिलाई जाए तो उसे दोहरा लाभ होता है। इसी प्रकार आम के रस के साथ लहसुन की 2-3 कलियां छीलकर दूध में उबालकर पी जाएं तो भी जल्दी लाभ होता है।

aam ke fayde mango benefits in hindi

■    यू ही नहीं कहते आम को फलों का राजा, इसके हैं अनेक लाभ

बेल

बेल की 200 ग्राम कचरियां या सूखी गिरी एक किलो पानी में पकाएं। जब 50-60 ग्राम पानी बच जाए तो इसमें दो किलो मिश्री डालकर एक तार की चाशनी बना लें। इसमें थोड़ा केसर व जावित्री की सुगंध भी डाल दें। इस नुस्खे की पांच ग्राम खुराक दिन में चार बार सेवन करें। उपरोक्त उपचार के एक सप्ताह बाद बेल की जड़ का गूदा, नागफनी और थूहर के पके पत्ते 20-20 ग्राम मात्रा में, 15 ग्राम अडूसा, दो-दो ग्राम पिप्पली व काली मिर्च को पीसकर आधा किलो पानी में पका लें। जब 60-70 ग्राम पानी बचे तब इसे छानकर शहद में मिलाकर रख लें और सुबह-शाम चाटते रहें। तपेदिक कुछ ही माह में समाप्त हो जाएगा।

bel ke fayde in hindi

सेब

तपेदिक के रोगियों के लिए सेब विशेष संरक्षण देने वाला फल है। इस रोग में  सेब का नियमित सेवन करना चाहिए।

seb ke fayde apple benefits in hindi

नीबू

तपेदिक के रोगी को यदि लगातार ज्वर रहता हो तो उसे 11 पत्ती तुलसी, जीरा, हींग व नमक (स्वादानुसार) तथा 25 ग्राम नीबू का रस गर्म पानी में मिलाकर दिन में तीन बार पीना चाहिए। ज्वर उतर जाएगा।

nimbu ke fayde lemon benefits in hindi

■   इसकी पत्ती सिर्फ सूंघने से सिरदर्द का जड़ से सफाया, पीने से मर जायेंगे पेट के कीड़े और पिचकारी मारने से बंद हो जायेगा नाक से बहता रक्त, जानिए कैसे?

सुबह खाली पेट पानी पीने से होते हैं ये जबरदस्त फायदे, कब्ज जैसी बीमारी में है रामबाण

0
water

सुबह खाली पेट पानी पीने के अनेको फायदे हैं। अगर आप अपनी बीमारियों को काबू में करना चाहते हैं तो रोज सुबह उठ कर ढेर सारा पानी पियें। खाली पेट पानी पीने से पेट की सारी गंदगी दूर हो जाती है और खून शुद्ध होता है जिससे आपका शरीर बीमारियों से दूर रहता है। हमारा शरीर 70% पानी से ही बना हुआ है इसलिये पानी हमारे शरीर को ठीक से चलाने के लिये कुछ हद तक जिम्‍मेदार भी है।

  1 दिन में कब, कैसे और किस समय पीना चाहिए पानी… जानें

नई कोशिकाएं बनें

सुबह सबसे पहले पानी पीने से मासपेशियों और नई कोशिकाओं का निर्माण होता है।

drinking water benefits

विषैले तत्व करे बाहर

भरपूर मात्रा में पानी पीने से, शरीर में मौजूद हानिकारक एवं विषैले तत्व पसीने व मूत्र द्वारा शरीर से बाहर निकल जाते हैं। जिससे विषाणुओं से बचाव होता है, बीमारियां नहीं होती। सुबह के वक्त खाली पेट पानी पीने से शरीर की बेहतर सफाई होती है।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

detox body

■  कमर पतली करने और स्लिम होने के 5 आसान उपाय और तरीके

वजन कम करे

सुबह के वक्त एकदम ठंडा पानी पीने से आपका मेटाबॉलिज्म 24 प्रतिशत तक बढ़ता है, जिससे वजन आसानी से कम होता है, वहीं गरम पानी पीने से भी अतिरिक्त चर्बी कम होती है, और आपका वजन कम हो जाता है।

fast weight loss wajan kam karne ke nuskhe in hindi

त्वचा बने स्वस्थ

खाली पेट पानी पीने से कोशिकाओं को ऑक्सीजन मिलती है, और वे सक्रिय रहती हैं, जिससे त्वचा पर ताजगी बनी रहती है। इसके साथ ही पसीने द्वारा हानिकारक तत्व शरीर से बाहर निकलने पर, त्वचा अंदर से साफ होती है और उसमें नमी बनी रहती है, जिससे त्वचा स्वस्थ व चमकदार दिखाई देती है।

khoobsurat twacha glowing skin tips

■   चेहरा साफ करने व गोरा होने की 5 पतंजलि ब्यूटी क्रीम

खून बनाए

खाली पेट पानी पीने से रेड ब्‍लड सेल्‍स जल्‍दी जल्‍दी बढने लगती हैं।

khoon banane ke upay

शरीर का तापमान

खाली पेट पानी पीने से दिन की शुरूआत से ही आपके शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है, जिससे छोटी- छोटी बीमारियों से शरीर सुरक्षित रहता है।

body temperature shareer ka tapmaan

   गर्म पानी पीने से जड़ से खत्म हो जाएंगी यह 4 समस्या

आपकी भूख बढाए

पानी पी कर जब आपका पेट साफ हो जाता है, तब इस प्रकार से आपको भूख लगती है। इससे आपका सुबह का ब्रेकफास्‍ट अच्‍छा होता है।

hunger

बीमारियां दूर करे

पानी पीने से गले की बीमारी, कैंसर, आंखों की बीमारी, डायरिया, पेशाब संबन्‍धित बीमारी, किड़नी, टीबी, गठिया, सिरदर्द और तमाम तरह की बीमारियां आपके शरीर से दूर रहेंगी।

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

diseases

■  गठिया रोग में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं – Arthritis Diet Chart In Hindi

पेशाब संबंधी समस्याएं

सुबह खाली पेट पिया जाने वाला पानी, रातभर शरीर में बने हानिकारक तत्वों को एक ही बार में पेशाब के जरिए निकालने का काम करता है, इसके साथ ही समय-समय पर भरपूर मात्र में पानी पीते रहने पर, पेशाब में जलन, यूरि‍न इंफेक्शन एवं अन्य समस्याएं समाप्त हो जाती है।

urine-problems-peshab-se-jude-rog-ka-ilaj-in-hindi

तनाव से राहत

सुबह खाली पेट एवं दिनभर पानी पीते रहने से तनाव नहीं होता, और मानसिक समस्याएं भी ठीक हो जाती हैं। जब आप सोकर उठते हैं, तो दिमाग शांत होता है। ऐसे समय पानी पीना दिमाग को ऑक्सीजन प्रदान कर, उसे तरोजाता बनाए रखता है, जिससे दिमाग सक्रिय रहता है।

stress tanav door karne ke upay in hindi

पेट संबंधी समस्या

सुबह उठकर खाली पेट पानी पीने से पेट की सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।इससे कब्ज में राहत मिलती है, आंतों में जमा मल निकलने में आसानी होती है, जिससे पेट पूरी तरह से साफ होता है, और भूख भी खुलती है।

Stomach-Problems pet ki samasyaein

■   सुबह खाली पेट गुड़ खाने से जड़ से खत्म हो जाते है ये 10 रोग

इमली के फायदे। Health Benefits Of Tamarind (Imli)

0
इमली के फायदे tamarind benefits

इमली के फायदे और घरेलू उपाय इन हिंदी

खट्टी और मीठी लगने वाली इमली आपके सेहत को कई सारे फायदे दे सकती है। केवल स्वाद देना ही इमली काम नहीं होता है इसके अलावा भी इमली में औषधीय गुण होते हैं। जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा। इमली में विटामिन सीए बी और सी होता है। इसके अलावा इमली में आयरन, फाइबर, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। आइये जानते हैं इमली के फायदे के बारे में।

आज हम जानेंगे imli ke fayde, imli in english, tamarind juice, imli candy, imli plant, benefits drinking tamarind juice

■   दिमाग तेज करने और याददाश्त बढ़ाने के 7 उपाय और आयुर्वेदिक दवा

इमली के औषधीय गुण

Imli Ke Aushadheeya Gun | Tamarind Health Benefits in hindi

1. सीने की जलन में इमली के फायदे ( Tamarind Benefits For Heartburn )

यदि कभी सीने में तेज जलन हो रही हो तो पकी हुई इमली के रस में मिश्री को मिलाएं और इसको पी जाएं। इससे तुरंत सीने की जलन खत्म हो जाती है।

seene mein jalan ka ilaj heartburn treatment in hindi

2. दाद की समस्या ( Tamarind Benefits For Ringworm )

यदि शरीर पर दाद की समस्या हो गई है और दाद ठीक न हो रहें हों तो इमली के बीजों को नींबू के रस में घिसें और उन्हें दाद वाली जगह पर लगाने से दाद ठीक हो जाते हैं।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

daad ka ilaj ringworm treatment remedy in hindi

3. कानों की समस्या ( Tamarind Benefits For Ear )

यदि कान में दर्द  हो रहा हो तो इमली के रस को तेल में मिलाकर कान में एक.एक बूंद डालें।

ear problems

■  कान दर्द का इलाज के लिए 10 आसान उपाय और घरेलू नुस्खे
■  बालों का आयुर्वेदिक तेल

4. पागलपन ( Tamarind Benefits For Lunacy )

उन्माद यानि की पागलपन को दूर करने में इमली बेहद फायदेमंद होती है। बीस ग्राम इमली को पानी  के साथ पीस कर इसे छान लें और इस पानी को रोगी को पिलाएं। इससे उन्माद ठीक हो जाता है।

Madness

5. पेचिश  में इमली के फायदे  ( Tamarind Benefits For Dysentery )

दस्त होने पर इंसान की आंतों में सूजन होने लगती है ऐसे में इमली का रस पीने से पेचिश ठीक होती है। इमली का प्रयोग कैसे करें

pechish ka ilaj dysentry treatment in hindi

6. सूजन में इमली ( Tamarind Benefits For Swelling )

सूजन और जोड़ों में होने वाले दर्द में इमली की पत्तियों को पानी के साथ पीसकर इसके लेप को सूजन वाली जगह पर लगाने से आराम मिलता है।

soojan ka ilaj swelling treatment remedies in hindi

7. वजन कम करना ( Tamarind Benefits For Weight Loss )

जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं उनके लिए इमली बेहद फायदेमंद होती है। इमली में मौजूद गुण शरीर के मोटापे को घटाते हैं।  इसलिए इमली का सेवन जरूर करें।

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

fast weight loss wajan kam karne ke nuskhe in hindi

■   वजन घटाने से लेकर खूबसूरती बढ़ाने तक, ग्रीन टी के कई हैं फायदें

8. पीलिया में इमली के फायदे  ( Tamarind Benefits For Jaundice )

पानी में इमली की पत्तियों को उबालें और इसका काढ़ा बना लें। इसका नियमित सेवन करने पर पीलिया का रोग  में फायदा मिलता है। इमली के क्या फायदे हैं

piliya ka ilaj jaundice remedy treatment in hindi

9. खाज और खुजली में इमली के लाभ ( Tamarind Benefits For Itching )

नींबू के रस में इमली के बीजों को अच्छे से पीसें और इसके लेप खाज और खुजली वाली जगह पर लगा दें।

■  इस फल को खाने से मिलते है लाखो फायदे, जरूर पढ़े

daad khaaj khujli ka ilaj itching eczema treatment in hindi

10. डायबिटीज पर इमली का प्रभाव ( Tamarind Benefits For Diabetes )

इमली ब्लड शुगर के लेवल को बढ़ने से रोकती है। इमली का गूदा रोज खाने से डायबिटीज नियंत्रण में रहती है।

diabetes ka ilaj

11. बवासीर में इमली ( Tamarind Benefits For Piles )

खूनी बवासीर की समस्या में इमली का रस सुबह और शाम पीने से राहत मिलती है। इस उपाय को लगातार करने से बवासीर ठीक भी होने लगता है। इमली के फायदे और घरेलु उपाय इन हिंदी

bawaseer ka ilaj piles treatment remedy in hindi

इमली पाचन तंत्र को मजबूत रखती है साथ ही यह जुकाम को भी ठीक करती है। इमली भूख को बढ़ाती है।

   खाज-खुजली को जड़ से खत्म कर देता है यह जबरदस्त घरेलु नुस्खा
■  ये फल बवासीर के लिए किसी वरदान से कम नही, कुछ ही दिनो में घुटने टेकने पर मजबूर कर देता है

रात को सोते समय सिर्फ 1 चम्मच शहद लेने से एड़ी से चोटी तक शरीर की बीमारियां जड़ से खत्म हो जायेंगी

9
honey

शहद आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हमें अंदाजा है कि यह आपकी रसोई में जरूर होगा और अगर नहीं है, तो इस लेख को पढ़ने के बाद तो जरूर हो जाएगा। नियमित रूप से शहद का सेवन करने से शरीर को स्फूर्ति, शक्ति और ऊर्जा मिलती है। शहद से शरीर स्वस्थ, सुंदर और सुडौल बनता हैं। शहद मोटापा घटाता भी है और शहद मोटापा बढ़ाता भी है। मीठे शहद के गुणों से रोगी व्यक्ति स्वस्थ हो सकता है। आइए जानें शहद के लाभ के बारे में।

■  कमर पतली करने और स्लिम होने के 5 आसान उपाय और तरीके

शहद के फायदे

Health Benefits Of Honey In Hindi

रोगों से लड़ने की शक्ति

शहद में विटामिन ए, बी, सी, आयरन, कैल्शियम, सोडीयम, फास्फोरस, आयोडीन पाए जाते हैं। रोजाना शहद का सेवन शरीर में शक्ति, स्फर्ति, और ताजगी पैदाकर रोगों से लड़ने की शक्ति भी बढ़ाता है।

immunity badhane ke upay increase immunity

झाइयां और मुंहासे

शहद का सेवन झाइयां और मुंहासे को दूर कर चेहरे पर कांति लाता है। आप गुलाब जल, नींबू और शहद मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

jhaiyan hatane ke upay tips to remove acne and pimple

■  सुबह खाली पेट गुड़ खाने से जड़ से खत्म हो जाते है ये 10 रोग

दिल को मजबूत

दिल को मजबूत करने, हृदय को सुचारू रूप से कार्य करने और हृदय संबंधी रोगों से बचने के लिए प्रतिदिन शहद खाना अच्छा रहता है।

heart health

कफ एवं अस्थमा

कफ एवं अस्थमा को शहद के इस्तेमाल से दूर किया जा सकता है। अदरक के रस में शहद मिलाकर देने से खांसी में आराम मिलता है।

asthma

रक्त शुद्धि

रक्त को साफ करने यानी रक्त शुद्धि के लिए भी शहद का सेवन करना चाहिए।

khoon saaf karne ke upay blood cleansing tips

■   खून को साफ़ करने का सबसे आसान घरेलु उपाय, ये शरीर की गंदगी को बाहर निकाल कर इसको निरोगी काया बना देगा

उच्च रक्तचाप

उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में शहद कारगर है।

high blood pressure ka ilaj

पेट

गर्मियों में रोजाना पानी के साथ शहद के सेवन से पेट हल्का रहता है।

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

Stomach-Problems pet ki samasyaein

दिमागी कमजोरियां

रोजाना शहद का सेवन करने से सेहत बनती है और शरीर मोटा होता है। दिमागी कमजोरियां दूर होती है।

dimagi kamjori door karne ke upay

पीलिया

पके आम के रस में शहद मिलाकर लेने से पीलिया में लाभ मिलता है।

piliya ka ilaj jaundice remedy treatment in hindi

■  पीलिया में क्या खाएं और क्या नहीं खाना चाहिए, परहेज – Jaundice Diet Chart In Hindi

चेहरे की खुश्की

चेहरे की खुश्की दूर करने के लिए शहद, मलाई और बेसन का उबटन लगाना चाहिए। इससे चेहरे पर चमक भी आएगी।

khoobsurat twacha glowing skin tips

किडनी और आंत

रोजाना शहद के सेवन से किडनी और आंत ठीक रहते है।

digestion

त्वचा विकारों

शहद क्षतिग्रस्त त्वचा का उपचार करने में मददगार होता है। यह एक्जिमा, त्वचा की सूजन और अन्य त्वचा विकारों का भी प्रभावशाली तरीके से उपचार करता है।

skin problem treatment in hindi

■  चेहरे और नाक से ब्लैक हेड्स हटाने के 5 आसान उपाय और नुस्खे

कब्ज

टमाटर या संतरे के रस में एक चम्मच शहद डालकर प्रतिदिन लेने से कब्ज की शिकायत दूर होने लगती है।

kabj ka ilaj constipation treatment remedy in hindi

घावों, कटे और जले हुए स्थान

शहद के एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण कुछ बैक्टीरिया की वृद्धि को रोकते हैं और इसलिए यह घावों, कटे और जले हुए स्थानों पर तथा खरोंच पर लगाया जाता है।

शहद घाव को साफ करने, गंध और मवाद को दूर करने, दर्द को कम करने और तेजी से उपचार के लिए उपयोग होता है।

jalne ka ilaj in hindi

■  हर तरह के घाव जल्दी भरने के 5 आसान उपाय और देसी नुस्खे

कीमोथैरेपी

शहद सेवन श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या को कम होने से रोकता है। प्रतिदिन दो चम्मच शहद पीने से यह कीमोथैरेपी में असरदायक होता है।

chemotherapy

खांसी

खांसी की वजह से बच्चे बे-वजह परेशान रहते हैं और वे रात को ठीक तरह से सो भी नहीं पाते हैं। ऐसे में रात को सोने से पहले बच्चों को शहद देना चाहिए। इस उपाय से बच्चे को खांसी नहीं होगी और वह गहरी नींद ले सकता है।

khasi ka ilaj cough treatment remedy in hindi

■   सर्दी, खांसी, जुकाम में रामबाण है ये जादुई नुस्खे, देंगे मिनटों में आराम  

7 दिन में करें शरीर को डिटॉक्स, साथ ही पाएं त्वचा और पेट की समस्याओं से छुटकारा

1
health-benefits-of-black-salt-in-hindi

अगर आपको स्वस्थ जिंदगी जीनी है तो रोज सुबह काला नमक और पानी मिला कर पीना शुरु कर दें। जी हां, इस घोल को सोल वॉटर कहते हैं, जिससे आपकी ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ऊर्जा में सुधार, मोटापा और अन्य तरह की बीमारियां झट से ठीक हो जाएंगी। ध्यान रखियेगा कि आपको किचन में मौजूद सादे नमक का प्रयोग नहीं करना है, अथवा यह लाभ नहीं करेगा। काले नमक में 80 खनिज और जीवन के लिए वे सभी आवश्यक प्राकृतिक तत्व पाए जाते हैं, जो जरुरी हैं।

■    भूलकर भी दही में न डाले नमक वरना ज़िंदगी हो जाएगी बर्बाद हो जाये सावधान

नमक वाला पानी बनाने की विधि

एक गिलास हल्के गरम पानी में एक तिहाई छोटा चम्मच काला नमक मिलाइये। इस गिलास को प्लास्टिक के ढक्‍कन से ढंक दीजिये। फिर गिलास को हिलाते हुए नमक मिलाइये और 24 घंटे के लिये छोड़ दीजिये। 24 घंटे के बाद देखिये कि क्या काले नमक का टुकड़ा (क्रिस्टल) पानी में घुल चुका है। उसके बाद इसमें थोड़ा सा काला नमक और मिलाइये। जब आपको लगे कि पानी में नमक अब नहीं घुल रहा है तो, समझिये कि आपका घोल पीने के लिये तैयार हो गया है।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

kala namak ka pani black salt water benefits in hindi

रोज़ सुबह काला नमक वाला पानी पीने के फायदे-

हड्डी की मजबूती

कई लोगों को नहीं पता कि हमारा शरीर हमारी हड्डियों से कैल्शियम और अन्य खनिज खींचता है। इससे हमारी हड्डियों में कमजोरी आ जाती है इसलिये नमक वाला पानी उस मिनरल लॉस की पूर्ती करता है और हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है।

haddi-ki-majbooti-stronger-bones-in-hindi

पाचन दुरस्त करे

नमक वाला पानी मुंह में लार वाली ग्रंथी को सक्रिय करने में मदद करता है। अच्छी पाचन के लिये यह पहला कदम बहुत जरुरी है। पेट के अंदर प्राकृतिक नमक, हाइड्रोक्लोरिक एसिड और प्रोटीन को पचाने वाले इंजाइम को उत्तेजित करने में मदद करता है। इससे खाया गया भोजन टूट कर आराम से पच जाता है। इसके अलावा इंटेस्‍टाइनिल ट्रैक्ट और लिवर में भी एंजाइम को उत्तेजित होने में मदद मिलती है, जिससे खाना पचने में आसानी होती है।

digestion

■    जानें कैसे जोड़ों के दर्द में फायदेमंद है काला नमक, हड्डियों की कमजोरी को भी दूर करने में है रामबाण

शरीर करे डिटॉक्‍स

नमक में काफी खनिज होने की वजह से यह एंटीबैक्टीरियल का काम भी करता है। इस‍की वजह से शरीर में मौजूद खतरनाक बैक्टीरिया का नाश होता है।

detox body

 

मोटापा घटाए

यह पाचन को दुरस्त कर के शरीर की कोशिकाओं तक पोषण पहुंचाता है, जिससे मोटापा कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

fast weight loss wajan kam karne ke nuskhe in hindi

त्वचा की समस्‍या

नमक में मौजूद क्रोमियम एक्‍ने से लड़ता है और सल्फर से त्वचा साफ और कोमल बनती है। इसके अलावा नमक वाला पानी पीने से एग्जिमा और रैश की समस्या दूर होती है।

skin problem treatment in hindi

नींद लाने में लाभदायक

अपरिष्कृत नमक में मौजूदा खनिज हमारी तंत्रिका तंत्र को शांत करता है। नमक, कोर्टिसोल और एड्रनलाईन, जैसे दो खतरनाक स्ट्रेस  हार्मोन को कम करता है। इसलिये इससे रात को अच्छी नींद लाने में मदद मिलती है।

sleep neend lane ke nuskhe in hindi

■    कफ में रामबाण है अदरक और नमक, जानें कैसे करना है इसका प्रयोग

दिल के मरीजों के लिए अमृत है ये फल, खाने से होगा दिल मजबूत, कभी नहीं होगी दिल की बिमारी

0

केले  में थाइमिन, रिबोफ्लेविन, नियासिन और फॉलिक एसिड के रूप में विटामिन ए और विटामिन बी पर्याप्त मात्रा में मौजूद होता है। इसके अलावा केला ऊर्जा का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है। सुबह नाश्ते में यदि एक केला खा लिया जाए तो लंच तक भूख लगने की संभावना नहीं रहती। अगर आप खेल से जुड़े हुए हैं, तो आप केला डाइट में जरूर शामिल करें। वर्कआउट करने के बाद आपकी बॉडी में एनर्जी की कमी हो जाती है। ऐसी स्थिति में केला ही ऐसा फल है, जो आपकी बॉडी एनर्जी को फिर से लौटाता है।

■    गले में टोन्सिल का घरेलू इलाज व दर्द के 10 देसी नुस्खे इन हिंदी

केले के फायदे-

दिल के लिए

दिल के मरीजों के लिए केला बहुत फायदेमंद होता है। हर रोज दो केले को शहद में डालकर खाने से दिल मजबूत होता है और दिल की बीमारियां नहीं होती हैं।

heart health

बुजुर्गों के लिए फायदेमंद

केला बुजुर्गों के लिए सबसे अच्छा फल है। क्योंकि इसे बहुत ही आसानी से छीलकर खाया जा सकता है। इसमें विटामिन-सी, बी6 और फाइबर होता है जो बढ़ती उम्र में जरूरी होता है। बुढ्ढों में पेट के विकार को भी यह समाप्त करता है।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

banana for old people

नकसीर के लिए

अगर नाक से खून निकलने की समस्या है तो केले को चीनी मिले दूध के साथ एक सप्ताह तक इस्तेमाल कीजिए। नकसीर का रोग समाप्त हो जाएगा।

nakseer ka ilaj

  पान के पत्ते का ऐसे कर लिया उपयोग तो हमेशा के लिए अस्थमा और श्वास के रोग मिट जाएँगे

वजन बढ़ाने के लिए

वजन बढ़ाने के लिए केला बहुत मददगार होता है। हर रोज केले का शेक पीने से पतले लोग मोटे हो सकते हैं। इसलिए पतले लोगों को वजन बढाने के लिए केले का सेवन करना चाहिए।

wajan badhane ka ilaj weight gain remedies in hindi

गर्भवती के लिए

गर्भावस्‍‍था के दौरान महिलाओं को सबसे ज्यादा विटामिन व मिनरल्स की आवश्यकता होती है। इसलिए गर्भवती को यह सलाह दी जाती है कि वह अपने आहार में केला अवश्य शामिल करें।

banana for pregnant ladies

बच्चों के लिए

बच्चों के विकास के लिए केला बहुत फायदेमंद होता है। केले में मिनरल और विटामिन पाया जाता है जिसका सेवन करने से बच्चों का विकास अच्छे से होता है। इसलिए बच्चों की डाइट में केले को जरूर शमिल करना चाहिए।

banana for children

■    भूख बढ़ाने के 5 रामबाण घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक दवा

केले के अन्य फायदे

  • केले में पोटैशियम पाया जाता है, जो कि ब्लड प्रेशर के मरीज के लिए बहुत फायदेमंद है।
  • केले में काफी मात्रा में

    हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

    http://bit.ly/30t2sCS

  • केले में आयरन भरपूर मात्रा में होता है, जिसके कारण खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है।
  • ज्यादा शराब पीने से हैंगओवर को उतारने में केले का मिल्‍क शेक बहुत फायदेमंद होता है।
  • केले का शेक पेट को ठंडक पहुंचाता है।
  • अल्सर के मरीजों के लिए केले का सेवन फायदेमंद होता है।
  • तनाव कम करने में भी मददगार है केला।
  • केले में ट्राइप्टोफान नामक एमिनो एसिड होता है जिससे मूड को रिलैक्स होता है।
■    तनाव दूर करने के 10 आसान तरीके

जानिए ऐसी चीजे जो आपका वजन जल्दी कम करती है

1
fast-weight-loss-tips

हमारे किचन में ही ऐसी कई चीजें मौजूद हैं जिनका उपयोग करके हम वेट लॉस कर सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं ऐसे ही चीजें जो आपका वजन कम करने में मदद करेंगी ।

■    हाथों और पैरों में दर्द सूजन जलन का इलाज के 5 घरेलू उपाय

तुलसी

जल्दी डाइजेशन और मेटाबोलिस्म की प्रोसेस को तेज करने में तुलसी बहुत मदद करती है। इससे वजन कम होने के साथ-साथ इम्युनिटी बढ़ेगी।

tulsi ke fayde basil benefits in hindi

टमाटर

रोज सुबह 250 ग्राम टमाटर का जूस 2-3 महीने तक पीने से वजन कम करने में काफी हेल्प मिलती है।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

tamatar ke fayde in hindi

मिर्च

हरी और काली मिर्च में कैप्साइसिन नामक तत्व पाया जाता है, जो भूख कंट्रोल करने में मदद करता है। खाने में इसका यूज करना फायदेमंद होता है।

hari mich ke fayde green chilli benefits

■    2 हरी मिर्च रात को पानी में भिगोकर 7 दिन पानी पीने से जो हुआ डाक्टर्स भी हैरान

पपीता

पपीता पेट की एक्स्ट्रा चर्बी कम करने में मददगार होता है। लम्बे समय तक इसका यूज़ करके वजन कम किया जा सकता है।

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

papita ke fayde papaya benefits in hindi

शहद

रोज सुबह एक गिलास ठन्डे पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पिएं। इससे फैट कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।

shahad honey ke fayde

अंकुरित अनाज

अंकुरित अनाज (स्प्राउट्स)में पर्याप्त फाइबर और न्यूट्रिएंट्स पाए जाते है। इन्हें खाने से डाइजेशन बेहतर होता है और वेट कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

ankurit anaj ke fayde sprouted grains benefits

■    लगातार 7 दिन तक इसके सेवन से जो फ़ायदे होंगे वो आपको हैरानी में डाल देंगे 

कढ़ी पत्ते

कढ़ी पत्ते खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ वेट लॉस में भी मददगार है। इनमे लैक्सेटिव नामक तत्व होता है, जो टॉक्सिक केमिकल्स निकालने में मदद करता है।

kari patta ke fayde kari leaves benefits

धनिया पत्ती

रोज सुबह उठकर एक चम्मच हरे धनिये का पेस्ट एक गिलास गर्म पानी के साथ ले। इससे तीन दिन में ही बॉडी के सारे खराब केमिकल्स दूर हो जाएंगे और वजन कम होगा।

hari dhaniya ke fayde green coriander benefits

दही

दही में मौजूद प्रोबायोटिक मेटाबोलिस्म ठीक करने में मदद करते है। रोजाना डाइट में इसका यूज करके वेट कम किया जा सकता है।

dahi curd ke fayde curd benefits in hindi

■    भूलकर भी दही में न डाले नमक वरना ज़िंदगी हो जाएगी बर्बाद हो जाये सावधान 

गोभी

डाइट में फूल गोभी और पत्ता गोभी ज्यादा से ज्यादा शामिल करे। इनमे फाइबर ज्यादा और कैलोरी कम होती है, तो इन्हें खाने से पेट जल्दी भर जाता है और वेट कंट्रोल होता है।

gobhi ke fayde cauliflower benefits

पनीर

डाइट में पनीर शामिल करे। इसमें भरपूर फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। इसे खाने से शरीर को पर्याप्त मात्रा में एनर्जी मिलती है और भूख कम लगती है।

paneer ke fayde cheese benefits

पुदीना

पुदीना नैचुरल तरीके से शरीर को डिटॉक्स तो करता ही है, साथ ही बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर भी बनाता है। इसे खाने से शरीर हल्का फील करता है।

pudina ke fayde in hindi

■    इस पौधे की सिर्फ़ 50 ग्राम पत्ती 100 ग्राम पानी में उबाल कर पिए फिर देखे इसका कमाल, ज़रूर अपनाएँ और शेयर करे

नींबू

नींबू बॉडी को डिटॉक्स करने का एक आसान उपाय है। सुबह गुनगुने पानी में शहद और नींबू डालकर पीने से हल्कापन आएगा और वजन में कमी भी फील करेंगे।

nimbu ke fayde lemon benefits in hindi

नारियल तेल

खाना बनाने के लिए नारियल तेल यूज करे। इसमें पर्याप्त मात्रा में फैटी एसिड्स होते है, जो शरीर को ज्यादा कैलोरी खर्च करने में मदद करते है, जिससे वेट कंट्रोल होता है।

nariyal tel ke fayde coconut oil benefits

■    कैसे प्रयोग करें नारियल तेल, बाल और त्वचा पर 

Popular Posts

स्वास्थ्य

फल चिकित्सा