Home बीमारियां मोटी से मोटी तोंद हो या फिर निकले हुए पेट की चर्बी,...

मोटी से मोटी तोंद हो या फिर निकले हुए पेट की चर्बी, इसका सेवन सिर्फ़ 1 महीने तक करने से जो परिणाम मिलेगा उसे देख चौंक जाएँगे आप

1
13659

कमर और पेट कम करने के उपाय और घरेलू तरीके इन हिंदी

भारत ही नहीं पूरे विश्व के लोग मोटापे व निकली हुई तोंद परेशान हैं। मोटापे के कारण हमारा पेट या यूं कहें कि तोंद बाहर निकल आती है। जिसके कारण हमारे पर्सनालिटी पर उल्टा प्रभाव पड़ता है। तोंद या पेट निकलने के कारण हमारा शरीर बेडौल हो जाता है।

हम अपने मोटापे व निकले हुए पेट को कम करने के लिए घंटों पसीना बहाते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता। मोटापा व निकले हुए पेट घटाने के लिए खानपान में सुधार जरुरी है। हम अपने खाने में तली भूनी व अत्यधिक वसा युक्त सामग्री का सेवन ना करें।

आइए हम आपको निकले हुए पेट व वजन कम करने के लिए कुछ टिप्स बताते हैं जिससे आपको बहुत ही फायदा होगा। ज्यादा कार्बोहाइड्रेड वाली वस्तुओं से परहेज करें जैसे शक्कर और चावल व आलू का सेवन कम से कम करें क्योंकि यह चर्बी को बढ़ाते हैं।

■  सुबह पेट तूफान तरह होगा साफ इसके एक बार सेवन से ||

अपने खान-पान में मोटे अनाजों का जैसे ज्वार बाजरा तथा चना व मटर आदि को भी शामिल करें। सुविधानुसार पत्तागोभी का जूस जरूर पियें क्योंकि इससे शरीर का मेटाबॉलिज्म सही रहता है। इसके प्रयोग से मोटापा कम होने के साथ-साथ पेट निकलने की समस्या से भी हम को फायदा होता है। आयुर्वेद में निकले हुए पेट व मोटापे को कम करने के लिए कई तरीके बताए गए हैं।

आइये जानें आयुर्वेदिक उपाय वजन कम करने के लिए और चर्बी पिघलने , पेट की चर्बी, पेट की चर्बी और वजन कम, पेट कम करने के घरेलू उपाय और तरीके, पेट की चर्बी कम करने के लिए ये नुस्खे, Pet Kam Karne ke Upay Tarike in Hindi, पेट की चर्बी कम करने के उपाय घरेलू नुस्खे और तरीके।

मोटापे को कम करने के लिए तरीके

Motape Se Chutkara Pane Ke Gharelu Nuskhe Aur Upay In Hindi

#  भोजन में टमाटर और प्याज का सलाद काली मिर्च और नमक डालकर जरूर खाएं जिससे शरीर को विटामिन सी, विटामिन ए, और आयरन के साथ-साथ लाइकोपीन मिलता है इसकी वजह से भी वजन व मोटापा नियंत्रित हो जाता है।

#  छोटी पीपल को लेकर उसको खूब महीन सा पीस लें और फिर उसे कपड़े से छान लें। दो चम्मच चूर्ण को चूर्ण रोजाना सुबह, दोपहर व शाम को छाछ के साथ सेवन करें। 1 महीने में आप देखेंगे कि आप की निकली हुई तोंद व मोटापा चमत्कारिक तरीके से कम हो जाएगा।

#  एक चम्मच पुदीने के रस में दो चम्मच शहद मिलाकर सुबह-शाम लेने से निकला हुआ पेट अंदर हो जाता है तथा हमको मोटापे से राहत मिलती है।

आंवले व हल्दी को बराबर मात्रा में पीसकर उसका चूर्ण बना लें और दो चम्मच चूर्ण के साथ सुबह व शाम सेवन करें इसके प्रयोग मोटापा व निकली हुई तोंद कम हो जाएगी।

■  इसे लगाने से बाल कभी सफ़ेद नही होंगे, ये बालों को इतना घना बना देगा की कंगा भी आसानी से नही कर पाओगे, जिन्होंने आज़माया उन्होंने इसको लगाना छोड़ा नही

दोस्तों motapa kam karne ke upay baba ramdev, motapa kam karne ki dawa in hindi, motapa kam karne ke desi upay in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास pet ki charbi ko kam karne ke desi gharelu nuskhe aur ayurvedic ilaj in hindi, fast weight loss tips in hindi के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

1 COMMENT

Leave a Reply