पेट से जुड़ी सभी समस्याओं का एकमात्र अचूक और रामबाण इलाज है इस मुद्रा में बैठकर खाएं खाना, सभी प्रकार के रोगों में है लाभदायक

0
3181

भले ही आज के ज़माने में लोग अपने घरो में डाइनिंग टेबल पर खाना खाने लगे हैं लेकिन अभी भी ऐसे बहुत से परिवार हैं जहां ज़मीन पर बैठकर खाना खाने की ही रवायत है। वैसे ये सिर्फ एक रवायत नहीं है, बल्कि इससे हमारी सेहत अच्छी रहती है, शायद इसीलिए हमारे पूर्वजों ने ये तरीका अपनाया।

■   आँखों में दर्द और जलन का इलाज 10 आसान उपाय और नुस्खे

ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने से दिल स्वस्थ

जब आप नीचे बैठकर खाते हैं तो खून को दिल आसान से पंप करके शरीर के सभीं अंगों में भेज देता है। इससे पाचन क्रिया में शामिल अंग भी तेज़ काम करने लगते हैं। डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाने से शरीर में ठीक से ब्लड सर्कुलेशन नहीं हो पाता।

khoon saaf karne ke upay blood cleansing tips

पाचन क्रिया बेहतर करे

जब आप नीचे बैठते हैं तो आलती-पालथी मारकर बैठते हैं, इसे सुखासन कहते हैं या फिर पदमासन में भी बैठ जाते हैं। ये मुद्रा पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है। इसके अलावा, जब आप प्लेट से खाते हो तो आपको ज़मीन पर रखी प्लेट से खाने के लिए झुकना पड़ता है। आगे पीछे के मूवमेंट से पेट की मसल्स्स एक्टिव हो जाती हैं, जिससे खाना आसानी से पचता है।

digestion problems

दिमाग को रिलैक्स करे

सुखासन और पदमासन या फिर पैर आलती-पालथी मारकर बैठने से आपका दिमाग बिल्कुल शांत हो जाता है। इससे आपकी नर्व्स को आराम मिलता है। इसलिए आपका दिनभर का तनाव रात को नीचे बैठकर खाने से दूर हो जाता है।

stress-free-woman

■   दिमाग तेज करने और याददाश्त बढ़ाने के 7 उपाय और आयुर्वेदिक दवा

वज़न घटाए

नीचे बैठकर खाने से वज़न घटाने में भी मदद मिलती है। जब आप ऐसे बैठकर खाते हैं तो आपका दिमाग अपने आप शांत हो जाता है और आप खाने पर ध्यान दे पाते हैं। आपको इस बात की समझ होती है कि आप कितना खा रहे हैं। इस स्थिति में बैठने से आपके मस्तिष्क में ये संदेश आसानी से पहुंच जाता है कि आप अब संतुष्ट हो गए हैं, इसके बाद आपको पेट भरा-भरा लगता है।

fast weight loss wajan kam karne ke nuskhe in hindi

घुटनों और कूल्हों के जोड़ स्वस्थ

पदमासन और सुखासन ऐसी मुद्राएं हैं जिनका फायदा पूरे शरीर को मिलता है। इससे जोड़ स्वस्थ होते हैं, उनमें चोट और बीमारियों जैसे कि अर्थराइटिस और ऑस्टियोपिरॉसिस का जोखिम कम हो जाता है।

joint pain jodon ke dard ka ilaj

शरीर बनाए लचीला

जब आप नीचे पदमासन में बैठते हैं तो आपकी लोअर बैक, पेल्विक, पेट के आसपास की मसल्स स्ट्रेच होती हैं, जिससे कि आपका दर्द कम होता है। साथ ही, इन मसल्स के नियमित रूप से स्ट्रेच होने से आप अधिक लचीले और स्वस्थ बनते हैं।

Tadasana-Yoga

■   दांत दर्द, पायरिया और मुंह की बदबू को जड़ से खत्म कर देगा यह आसान घरेलू उपाय

उम्र करे लंबी

हैरान हो रहे हैं? ये सच है। नीचे बैठकर खाने से आपकी उम्र वाकई लंबी हो सकती है। यूरोपियन जर्नल ऑफ प्रिवेंटिंग कार्डिओलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन में ये पाया गया कि जो लोग ज़मीन पर पदमासन में बैठते हैं, उनकी उम्र लंबी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस स्थिति से उठने के लिए लचीलापन और लोर बॉडी स्ट्रेंथ का इस्तेमाल होता है।

young people

सचेत होकर खाना

जब हम नीचे बैठकर सबके साथ खाना खाते हैं तो हमारा ध्यान सिर्फ खाने पर होता है और हम काफी सचेत होते हैं। इससे आप खाना खाते वक्त बेहतर चुनाव करते हैं। जब आपका मन शांत बोता है तो आपका शरीर खाने से मिलने वाले पोषण को आसानी से अवशोषित कर लेता है।

■   माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने के 10 रामबाण घरेलू नुस्खे और उपाय

पॉश्चर सुधरता है

जब स्वस्थ रहने की बात हो तो पॉश्चर की भूमिका बहुत खास हो जाती है। अगर आपका पॉश्चर सही है तो आपकी मसल्स और जॉइन्ट्स पर दबाव नहीं पड़ेगा। जब आप ज़मीन पर बैठकर खाते हैं तो आप अपने आप ही सही पॉश्चर में बैठ जाते हैं। आपकी कमर व पीठ सीधी होती है, जिससे की आप बैकपेन से बच जाते हैं।

right posture

परिवार के साथ रिश्ता गहरा

आमतौर पर नीचे बैठकर पूरे परिवार के साथ खाया जाता है। ये वक्त आपस का रिश्ता गहरा करने के लिए सबसे अच्छा होता है। नीचे बैठकर आप जल्दबाज़ी में नहीं, फुर्सत में खाते हैं, इससे आपका मन भी शांत रहता है।

■   चाहे कैसा भी जोड़ों का दर्द हो या फिर हड्डियों का दर्द हो,रात को ये उपाय कर लिया तो कभी नही होगा दर्द

Leave a Reply