चम्मच रोजाना घुटनों का दर्द,जोड़ों मे ग्रीस की कमी जैसे 8 रोग जड़ से ख़त्म | देसी घी खाने के फायदे

0
12877
ghee

नाक में घी | नाक में देसी घी डालने के फायदे | गाय के घी के गुण | मस्तिष्क के लिए गाय का घी लाभ

गाय हिंदुओं में सबसे पूजनीय प्राणी मानी जाती है. माना जाता है कि एक गाय में कई देवी-देवताओं का वास होता है. इसीलिए गाय के गोबर से लेकर मूत्र तक सभी को पवित्र माना गया है. इसी संदर्भ में कहा गया है कि गाय का दूध और घी अमृत के समान है. आइये जानें नाक में घी डालने के क्या फायदे हैं।

■   चिंता से ग्रस्त रहने वाले लोगों के लिए अमृत है यह जड़ीबूटी, चिंता से मुक्ति दिलाकर दिमाग को करेगी शांत

देशी घी का मतलब है गाय के दूध से बना शुद्ध घी, इसे एक प्रकार की दवा भी माना जाता है. गाय के घी में ऐसे औषधीय  गुण होते हैं जो और किसी चीज़ में नहीं मिलते। यहाँ तक की इसमें ऐसे माइक्रोन्यूट्रींस होते हैं जिनमें कैंसर युक्त तत्वों से लड़ने की क्षमता होती है। और तो और अगर आप धार्मिक नजरिये से देखते हैं तो घी से हवन करने पर लगभग 1 टन ताजे ऑक्सीजन का उत्पादन होता है। यही कारण है कि मंदिरों में गाय के घी का दीपक जलाने तथा धार्मिक समारोहों में यज्ञ करने कि प्रथा प्रचलित है।

नाक में घी डालना

नाक में घी डालने के फायदे और लाभ

 Naak Mein Ghee Dalne Ke Fayde Aur Labh In Hindi

गाय का घी नाक बूँदें

1 त्रिदोष (Ghee Benefits For Tridosh In Hindi)

अगर आप गाय के घी की कुछ बूँदें दिन में तीन बार, नाक में प्रयोग करेंगे तो यह त्रिदोष (वात पित्त और कफ) को संतुलित करता है।

2 खुश्की (Ghee Benefits For Khushki In Hindi)

नाक में घी डालने से नाक की खुश्की दूर होती है और दिमाग तरोताजा हो जाता है।

■   दिमाग तेज करने और याददाश्त बढ़ाने के 7 उपाय और आयुर्वेदिक दवा

3 उच्च कोलेस्ट्रॉल (Ghee Benefits For Cholesterol In Hindi)

गाय का घी एक अच्छा (LDL) कोलेस्ट्रॉल है। उच्च कोलेस्ट्रॉल के रोगियों को गाय का घी ही खाना चाहिए। यह एक बहुत अच्छा टॉनिक भी है।

4 आँखों की ज्योति (Ghee Benefits For Eyes In Hindi)

एक चम्मच गाय का शुद्ध घी में एक चम्मच बूरा और 1/4 चम्मच पिसी काली मिर्च इन तीनों को मिलाकर सुबह खाली पेट और रात को सोते समय चाट कर ऊपर से गर्म मीठा दूध पीने से आँखों की ज्योति बढ़ती है।

5 कोमा (Ghee Benefits For Coma In Hindi)

गाय का घी नाक में डालने से कोमा से बाहर निकल कर चेतना वापस लौट आती है।

6 सोरायसिस (Ghee Benefits For Psoriasis In Hindi)

गाय के घी को ठन्डे जल में फेंट ले और फिर घी को पानी से अलग कर ले यह प्रक्रिया लगभग सौ बार करे और इसमें थोड़ा सा कपूर डालकर मिला दें। इस विधि द्वारा प्राप्त घी एक असर कारक औषधि में परिवर्तित हो जाता है जिसे त्वचा सम्बन्धी हर चर्म रोगों में चमत्कारिक कि तरह से इस्तेमाल कर सकते है। यह सोरायसिस के लिए भी कारगर है।

■   चर्म रोग का रामबाण और अचूक इलाज, आजमाएं और कुछ ही दिनों में जड़ से छुटकारा पाएं

7 बाल झडना (Ghee Benefits For Hair In Hindi)

गाय का घी नाक में डालने से बाल झडना समाप्त होकर नए बाल भी आने लगते है।

8 याददाश्त तेज (Ghee Benefits For Brain In Hindi)

गाय के घी को नाक में डालने से मानसिक शांति मिलती है, याददाश्त तेज होती है।

9 कॉलेस्ट्रॉल (Ghee Benefits For Cholesterol In Hindi)

यह स्मरण रहे कि गाय के घी के सेवन से कॉलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ता है। वजन भी नही बढ़ता, बल्कि वजन को संतुलित करता है । यानी के कमजोर व्यक्ति का वजन बढ़ता है, मोटे व्यक्ति का मोटापा (वजन) कम होता है।

10 जलन (Ghee Benefits For Jalan In Hindi)

हाथ पाव मे जलन होने पर गाय के घी को तलवो में मालिश करें जलन ठीक होता है।

■   ये उपाय आपको बुढ़ापे तक चश्मा नही लगने देगा, आँखो की सूजन से लेकर जलन, कम दिखाई देने तक में भी कारगर

11 सर दर्द (Ghee Benefits For Headache In Hindi)

सिर दर्द होने पर शरीर में गर्मी लगती हो, तो गाय के घी की पैरों के तलवे पर मालिश करे, सर दर्द ठीक हो जायेगा।

12 हिचकी (Ghee Benefits For Hiccups In Hindi)

हिचकी के न रुकने पर खाली गाय का आधा चम्मच घी खाए, हिचकी स्वयं रुक जाएगी।

13 माइग्रेन (Ghee Benefits For Migraine In Hindi)

दो बूंद देसी गाय का घी नाक में सुबह शाम डालने से माइग्रेन दर्द ठीक होता है।

14 एसिडिटी व कब्ज (Ghee Benefits For Acidity In Hindi)

गाय के घी का नियमित सेवन करने से एसिडिटी व कब्ज की शिकायत कम हो जाती है।

15 सांप के काटने पर (Ghee Benefits For Snake Bite In Hindi)

सांप के काटने पर 100 -150 ग्राम घी पिलायें उपर से जितना गुनगुना पानी पिला सके पिलायें जिससे उलटी और दस्त तो लगेंगे ही लेकिन सांप का विष कम हो जायेगा।

■   साँप के काटने पर तुरंत करें ये घरेलू उपाय, बच सकती है मरीज की जान, सबसे सस्ता रामबाण उपाय

16 कफ की शिकायत (Ghee Benefits For Kaf Balgam In Hindi)

गाय के पुराने घी से बच्चों को छाती और पीठ पर मालिश करने से कफ की शिकायत दूर हो जाती है।

17 शारीरिक व मानसिक ताकत (Ghee Benefits For Physical & Mental In Hindi)

गाय के घी से बलबढ़ता है और शारीरिक व मानसिक ताकत में भी इजाफा होता है।

18 बलगम (Ghee Benefits For Balgam In Hindi)

गाय के घी की झाती पर मालिस करने से बच्चो के बलगम को बहार निकालने मे सहायक होता है।

19 कमजोरी (Ghee Benefits For Weakness In Hindi)

अगर अधिक कमजोरी लगे, तो एक गिलास दूध में एक चम्मच गाय का घी और मिश्री डालकर पी लें।

20 हथेली और पांव के तलवो में जलन (Ghee Benefits For Jalan In Hindi)

हथेली और पांव के तलवो में जलन होने पर गाय के घी की मालिश करने से जलन में आराम आयेगा।

■   आँखों में दर्द और जलन का इलाज 10 आसान उपाय और नुस्खे

21 फफोले (Ghee Benefits For Phaphole In Hindi)

फफोलो पर गाय का देसी घी लगाने से आराम मिलता है।

22 कैंसर (Ghee Benefits For Cancer In Hindi)

गाय का घी न सिर्फ कैंसर को पैदा होने से रोकता है और इस बीमारी के फैलने को भी आश्चर्यजनक ढंग से रोकता है।देसी गाय के घी में कैंसर से लड़ने की अचूक क्षमता होती है। इसके सेवन से स्तन तथा आंत के खतरनाक  से बचा जा सकता है।

23 हार्ट अटैक (Ghee Benefits For Heart In Hindi)

जिस व्यक्ति को हार्ट अटैक की तकलीफ है और चिकनाइ खाने की मनाही है तो गाय का घी खाएं, ह्रदय मज़बूत होता है।

■   हार्ट अटैक आने पर 1 मिनट में इस तरह करें इसका इलाज, जिससे रोगी की जान बच सकती || 

Leave a Reply