Home बीमारियां इन लक्षणों को कभी ना करें अनदेखा अथवा हो सकती है लीवर...

इन लक्षणों को कभी ना करें अनदेखा अथवा हो सकती है लीवर में भीषण समस्या !!!

2
1592

लिवर ( liver ) खराब होने के लक्षण

अगर आप समय रहते अपने हेल्थ के प्रति सजग रहेंगे तो यह आपके लिए अच्छा होगा। यहां पर आपको लिवर ( liver ) के बारे में बताया जा रहा है कि आपका लीवर ठीक से काम कर रहा है या नहीं।

कहीं आपका लिवर ( liver ) खराब तो नहीं हो रहा, इन बातों के प्रति आपको सचेत रहना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर आपका लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो आपको कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इनसे बचने के लिए यह जानना जरूरी है कि आपका लिवर ठीक से कार्य कर रहा है या नहीं।

आइये जानें लिवर खराब की पहचान, लिवर के उपाय, लीवर सिरोसिस के लक्षण, लिवर रोग।

यदी इन में से कोई लक्षण दिखे तो हो जाएँ सावधान !!!

आपको लिवर ( liver ) संबंधी कोई समस्या तो नहीं है, यह जानने के लिए आपको शरीर की प्रतिक्रियाओं पर विशेष तौर पर नजर रखना होगा आैर उनमें होने वाले बदलाव एवं लक्षणों को गंभीरता से लेना होगा।

■ कई बार हम सुनते और देखते हैं कि कुछ लोगों को लिवर ( liver ) में सूजन आ जाती है, जिससे पेट का आकार बढ़ जाता है। ऐसे में इसे मोटापा समझने की गलती करना आपको परेशानी में डाल सकता है। अगर आपको उस स्थान पर समय-समय पर दर्द हो रहा हो, तो डाॅक्टर से जरूर दिखाएं।

■ अत्यधिक थकान होना, त्वचा का रूखा होना और आंखों के आसपास काले घेरे हो जाना कभी-कभी लिवर की खराबी का नतीजा भी होता है। लिवर ( liver ) कमजोर होने की स्थिति में त्वचा क्षतिग्रस्त, बेजान हो जाती है और बालों से जुड़ी समस्याएं भी होती हैं।

■ यह भी ध्यान रखें लीवर ( liver ) खराब होने की स्थिति में यूरिन का रंग बदल जाता है। ऐसा होने पर यूरिन का रंग गहरा हो जाता है। इसके अलावा जॉन्डिस के लक्षण जैसे नाखूनों व आंखों के सफेद भाग का पीला हो जाना भी इसमें शामिल है।

■ अगर भूख न लगने की समस्या या फिर पेट में गैस बनना व बदहजमी जैसी समस्याएं लगातार हो रही हैं, तो इसे भी लिवर ( liver ) की खराबी का एक लक्षण माना जाता है। इसके साथ ही चेस्ट में जलन और भारीपन भी होता है।

■ फीवर न होने पर भी मुंह का स्वाद खराब हो जाना और लगातार कड़वापन बना रहना, यह भी लीवर की खराबी के कारण हो सकता है। यही नहीं लिवर ( liver ) की खराबी होने पर अमोनिया की अधिकता के कारण मुंह से बदबू आना भी शुरू हो जाता है।

■ अत्यधिक थकान होना, त्वचा का रूखा होना और आंखों के आसपास काले घेरे हो जाना कभी-कभी लिवर की खराबी का नतीजा भी होता है।

*नोट : ऊपर दिए गए लक्षण सामान्य बीमारी के भी हो सकते हैं इसलिए घबराएं नहीं, धैर्य से काम लें और अपने नजदीकी चिकित्सक से अवश्य परामर्श कर लें।

दोस्तों liver rog, liver ki bimari, liver kharab hone ke lakshan, liver mein sujan का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास liver rog ke lakshan, liver mein kharabi ko kaise pahchane के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

2 COMMENTS

Leave a Reply