Home बीमारियां दर्द का प्रबंधन लगातार रहने वाले कमर दर्द को न करें इग्नोर, आजमाएं ये...

लगातार रहने वाले कमर दर्द को न करें इग्नोर, आजमाएं ये उपाय

0
1340

मोटापा आपकी सेहत के लिए काफी बुरा होता है। ये न सिर्फ आपके शरीर के अंगों, ख़ासतौर पर दिल के काम करने की क्षमता पर असर डालता है बल्कि आपके जोड़ों के लिए भी बहुत ख़राब है। आपकी कमर इस तरह के नुकसान के लिए काफी संवेदनशील होती है। आपके पूरे शरीर का फैट इतना नुकसानदायक नहीं बोता जितना बैली फैट यानी पेट का फैट होता है।आपका बैली फैट आपकी स्पाइन पर काफी दबाव बना देता है, जिससे उसको नुकसान पहुंचने लगता है। जब तक आपके पेट पर फैट रहेगा, कमर का दर्द बना रहेगा। हमने क्यूआई स्पाइन क्लिनिक की सीनियर स्पाइन स्पेशलिस्ट डॉक्टर नेहा नरूला से इस बारे में बातचीत की। आइये जानें उनका क्या कहना है:

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

■  ब्लाक नसों को 10 दिनों में खोल देगा यह अचूक रामबाण नुस्खा

मोटापे के कारण आप आम गतिविधियां नहीं कर पाते जिससे मसल्स कमज़ोर होती हैं और उनमें दर्द व परेशानी होती है। बैली फैट स्पाइन को उस तरफ झुकाता है जो अप्राकृतिक है।इससे जो समस्या होती है उसे लोर्डोसिस (lordosis) कहा जाता है। इसकी वजह से आपकी कमर की मांसपेशियों को अधिक कार्य करना पड़ता है, इस दौरान उसमें अकड़न और तनाव भी महसूस होता है। साथ ही साथ, आपके शरीर के सामने की हिस्से की मांसपेशियां भी कमज़ोर हो जाती हैं। इससे आपका पॉश्चर काफी प्रभावित होता है। आपका वज़न पैरों की उंगलियों पर ज्यादा पड़ेगा एड़ियों पर कम।

बैली फैट कम करने के लिए क्या करें?

बैली फैट को कम करना सबसे मुश्किल काम है। इसलिए वहां की मांसपेशियों को मज़बूत करना ज़रूरी है। ये प्रेगनेंसी के बाद की एक आम समस्या भी है।

  पेट की चर्बी देखते ही देखते हवा में गायब कर देगा ये रामबाण उपाय

आप इस समस्या से बचने के लिए ये टिप्स अपना सकते हैं :

  • बैठते समय अपनी स्पाइन को तकिये का सहारा दें

    हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

    http://bit.ly/30t2sCS

  • बैक और कोर मसल्स को मज़बूत करना शुरू करें – अधिक बैली फैट के कारण व्यक्ति की बैक और कोर मसल्स पर काफी दबाव पड़ता है। मसल्स को मज़बूत करने से मसल्स की शरीर के ढांचे पर पकड़ बन जाएगी।
  • अपने पॉश्चर का ख्याल रखें, आगे की तरफ झुककर खड़े होने से आपका सारा वज़न आगे की ओर आएगा। सीधा खड़े होने की कोशिश करें।

 

  • अगर आप वर्कआउट करते हैं तो उसे थोड़ा इंटेंस कर दें।
  • ध्यान रखें कि जब आप वॉक करते हैं तो आपकी एड़ियों पर ज्यादा वज़न पड़ रहा हो।
  • जब आप खड़े होते हैं तो अपने दोनों पैरों पर बराबर वज़न रखें।
■  सुबह-सुबह तुरंत पेट साफ़ करने के लिए खाएँ यह चीज

NO COMMENTS