Home बीमारियां किडनी स्वास्थ्य हरा धनिया के फायदे और नुकसान Coriander Health Benefits In Hindi

हरा धनिया के फायदे और नुकसान Coriander Health Benefits In Hindi

10
110679

हरा धनिया के फायदे

हमारी किडनी एक बेहतरीन फ़िल्टर हैं जो सालो से हमारे खून की गंदगी को साफ़ करने का काम करती हैं मगर हर फ़िल्टर की तरह इसको भी साफ़ करने की ज़रुरत हैं ताकि ये और भी अच्छा काम करे।

■   खून को साफ़ करने का सबसे आसान घरेलु उपाय, ये शरीर की गंदगी को बाहर निकाल कर इसको निरोगी काया बना देगा

आज हम आपको बता रहे हैं इसकी सफाई के बारे में और वह भी सिर्फ 5 रुपैये में।

एक मुट्ठी भर धनिया लीजिये इसको छोटे छोटे टुकड़ो में काट ले और अच्छी तरह धुलाई कर ले। फिर एक बर्तन में १ लीटर पानी डाल कर इन टुकड़ो को डाल दे, 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दे, बस अब इसको छान ले और ठंडा होने दो अब इस ड्रिंक को हर रोज़ एक गिलास खाली पेट पिए। आप देखेंगे के आपके पेशाब के ज़रिये सारी गंदगी बाहर आ रही हैं। धनिया की पत्ती को चटनी

NOTE : – इसके साथ थोड़ी से अजवायन डाल ले तो सोने पे सुहागा हो जाए। और ये उपाय कोई इलाज नहीं है, किडनी से सम्बंधित मरीज सिर्फ डॉक्टर से सलाह ले कर ही इसको अजमाए. ये सिर्फ एक हेल्दी व्यक्ति के लिए है जिसकी किडनी सही काम कर रही हो..

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

अब समझ आया के हमारी माँ अक्सर धनिये की चटनी क्यों बनती थी और हम आज उनको old fashion कहते हैं।.

हरा धनिया के फायदे –
1. पाचनशक्ति बढ़ाये (Dhaniya Benefits For Digestion)
2. मस्‍सों से मुक्ति दिलाये (Dhaniya Benefits For Warts)
3. कमजोरी दूर करें (Dhaniya Benefits For Weakness)
4. आंखों की रोशनी बढ़ाये (Dhaniya Benefits For Eyes)
5. श्‍वास रोगों को दूर करें (Dhaniya Benefits For Breathing Problems)
6. त्‍वचा के लिए लाभकारी (Dhaniya Benefits For Skin)
8. वजन कम करने में धनिया के फायदे (Dhaniya Benefits For Weight Loss)
■   सिर्फ़ 7 रातों तक सोते वक़्त अजवायन को चबाकर ऊपर से गरम पानी पीने के फ़ायदे जान हैरान रह जाओगे

हरा धनिया के फायदे

Hara Dhaniya Ke Fayde Aur Nuksan In Hindi

1. पाचनशक्ति बढ़ाये (Dhaniya Benefits For Digestion)

हरा धनिया पेट की समस्‍याओं का निवारण करता है, यह पाचनशक्ति बढ़ाता है। धनिया की ताजी पत्‍तों को छाछ में मिलाकर पीने से बदहजमी, मतली, पेचिश और कोलाइटिस में आराम मिलता है। हरा धनिया, हरी मिर्च, कसा हुआ नारियल और अदरक की चटनी बनाकर खाने से अपच के कारण पेट में होने वाले दर्द से आराम मिलता है। पेट में दर्द होने आधा गिलास पानी में दो चम्‍मच धनिया डालकर पीने से पेट दर्द से राहत मिलती है। पेट के रोगों में हरा धनिया 

  पेट का मोटापा, बाबा रामदेव का घरेलू उपाय

2. मस्‍सों से मुक्ति दिलाये (Dhaniya Benefits For Warts)

मस्‍सों से मुक्ति के लिए हरा धनिया एक कारगर उपाय है। इस उपाय को करने के लिए हरे धनिया को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और इसे रोजाना मस्सों पर लगाएं। मस्सों के लिए हरा धनिया के फायदे

■  सहजन के फायदे

3. कमजोरी दूर करें (Dhaniya Benefits For Weakness)

अगर आपको थका-थका या शरीर में कमजोरी  महसूस होती है या फिर चक्कर आते हो तो दो चम्मच धनिए के रस में दस ग्राम मिश्री व आधी कटोरी पानी मिलाकर सुबह-शाम लेने से फायदा होता है। Hara Dhaniya Khane Ke Fayde – Benefits Of Dhania

4. आंखों की रोशनी बढ़ाये (Dhaniya Benefits For Eyes)

नियमित रूप से हरे धनिये का प्रयोग अपने खाने में करने से आंखों की रोशनी बढ़ने लगती है। क्‍योंकि हरे धनिये में विटामिन ‘ए’ भरपूर मात्रा में होता है जो आंखों के लिए बहुत आवश्‍यक होता है। आंखों के लिए हरा धनिया

■  चेहरा जवाँ बनाएं

5. श्‍वास रोगों को दूर करें (Dhaniya Benefits For Breathing Problems)

हरा धनिया श्‍वास संबंधी रोगों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। खांसी, दमा या सांस फूलता हो तो धनिया तथा मिश्री को बराबर मात्रा में मिलाकर पीसकर रख लें। एक चम्मच चावल के पानी के साथ रोगी को पिलाएं। कुछ दिन नियमित रूप से इस उपाय को करने से आराम आने लगेगा। श्वास रोगों के लिए हरा धनिया के फायदे 

6. त्‍वचा के लिए लाभकारी (Dhaniya Benefits For Skin)

एक चम्मच धनिया के जूस को चुटकी भर हल्दी के साथ मिलाकर मुंहासे पर लगाना लाभप्रद होता है। चेहरे पर तिल होने पर रोजाना हरे धनिए की पत्तियों को रगडऩे से लाभ होता है। त्वचा के रोगों को दूर करने के लिए हरा धनिया के फायदे उपयोग

■  खाने की इन 10 चीजों को कभी ना रखे फ्रिज में, नहीं तो हो जाएंगे बीमार

7. सूजन को कम करता है (Dhaniya Benefits For Swelling)

धनिए में एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण होते हैं इसलिए धनिए का सेवन करने से सूजन कम होती है। त्वचा की सूजन कम करने हेतु धनिए के एसेशिंयल ऑयल का भी उपयोग करना लाभकारी होता है। सूजन कम करने के लिए धनिया का उपयोग 

8. वजन कम करने में धनिया के फायदे (Dhaniya Benefits For Weight Loss)

धनिए के बीज वजन कम करने के लिए उपयोगी होते हैं। गर्म पानी में उबाल कर इनकी चाय बना कर लगातार कुछ दिन पीने से वजन कम होता है।

■  लिवर का इलाज

9. सर्दी -जुकाम से लड़ने में (Dhania Benefits For Cold-Cough)

धनिए के बीज में विटामिन सी के साथ ही जीवाणुरोधी गुण होते हैं। इसलिए सर्दी-जुकाम में इन बीजों को उबालकर इनका पानी पीना सेहत के लिए लाभकारी होता है। सर्दी-जुकाम में धनिया के फायदे 

10. खून की कमी में धनिया का उपयोग (Dhaniya Benefits For Anemia)

धनिए के बीज में पर्याप्त मात्रा में आयरन होता है जो कि खून में हिमोग्लोबिन को बनाता है। यहीं कारण है कि धनिए के बीज का सेवन करने से खून की कमी दूर होती है।

■  घुटनों के दर्द का इलाज

अन्‍य लाभ

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

•   टाइफाइड में भी यह उपयोगी है, टाइफाइड होने पर हरी धनिया के पत्‍तों का सेवन करना चाहिए।

•   अधिक मा*सिक धर्म आने पर छह ग्राम धनिया के बीज को आधा लीटर पानी में उबालें। पानी आधा होने पर थोड़ी सी शक्कर मिलाकर गर्म पीएं।

•   लू लगने पर हरी धनिया को पीसकर उसका रस निकाल लीजिए, इस रस को चीनी के साथ मिलाकर पीने से आराम मिलता है।

•   नींद न आती हो तो हरे धनिए में मिश्री मिलाकर चाशनी बनाएं। दो चम्मच सुबह-शाम पानी के साथ लें।

•   सिर के बाल झडऩे पर हरे धनिए का रस लगाएं। Hara dhania benefits in hindi

■  मूत्र का रंग बताता है सेहत का हाल

10 COMMENTS

  1. Bhoj Raj Joshi
    बहुत अच्छी बात है / घरायसी सामान्य सामग्री के फायदे एबम उपचार बिधि जो प्रचारप्रसार करते हैं बो धन्यवाद के पात्र है/