Home स्वास्थ्य स्वस्थ और निरोगी काया चाहते हैं, तो ऐसे करें दिन की शुरुवात

स्वस्थ और निरोगी काया चाहते हैं, तो ऐसे करें दिन की शुरुवात

1
3066

अपने दिन की शुरुआत नींबू पानी से करें. रोज सुबह गुनगुने पानी में नींबू का रस और थोड़ा सा नमक मिलाकर लेने से आपका मेटाबॉलिज्म दुरुस्त रहता है साथ ही आपको वजन कम करने में भी मदद मिलती है ! पेट पर जमा अतिरिक्त चर्बी को कम करने का यह कारगर उपाय है !

■   पैरों में नींबू लगाने के बाद जो हुआ वह चौंकाने वाला था 

विशेष :- अगर आपको बीपी की शिकायत है तो नमक से परहेज करें !

  • कढ़ी पत्तों में लैक्सेटिव प्रॉपर्टी होती है – जिससे यह टॉक्सिक केमिकल्स निकालने में मदद करता है ~ इससे वजन कम करने में भी मदद मिलती है

    हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

    http://bit.ly/ayurvedamapp

  • रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन की 2 – 4 कलियां चबाकर ऊपर से नींबू पानी पीना भी फायदेमंद है – इससे वजन कम करने की प्रक्रिया दोगुनी हो जाएगी – साथ ही शरीर में रक्त का प्रवाह भी सही तरीके से होगा !

  • तुलसी खाने से वजन कम होने के साथ – साथ बॉडी लाइट फील होगी !
  • आहार में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में फल व सब्जियां शामिल करें !
■   दूध में सिर्फ 1 तुलसी का पत्ता इन 5 असाध्य रोगो का काल है, चाहे कैंसर हो या हार्ट अटैक की समस्या
  • पुदीने के पत्तों को पीस पानी के साथ खा लें या फिर पराठों में डाल भी इसे खाया जा सकता है !
  • सुबह – शाम एक कटोरी फल और सब्जियां खाने से आपका पेट भी भरा रहेगा साथ ही आपको भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स – मिनरल्स और विटामिन भी मिलेंगे ! तीन दिन में ही बॉडी के सारे बैड केमिकल्स दूर हो जाएंगे – बढ़ा हुआ वजन कम होगा !

  • इसके अलावा आहार में दलिया – ओट्स – ब्राउन ब्रेड व अंकुरित अनाज भी शामिल करें !
  • विटामिन – ई ~ प्रोटीन व फाइबर से भरपूर बादाम से जल्दी भूख नहीं लगती व वजन नियंत्रित रहता है !
  • इन मसालों से इंसुलिन क्षमता बढ़ती है साथ ही रक्त में शर्करा की मात्रा कम होती है !

    हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

    http://bit.ly/30t2sCS

  • भोजन बनाते समय ऐसे मसालों का उपयोग करें जो वजन कम करने में मदद करें !
  • अगर आप चावल खाने के शौकीन हैं तो सामान्य चावल की जगह पर ब्राउन राइस ले सकते हैं ~ ये वजन कम करने में सहायक हैं !
  • सुबह उठकर धनिया पत्तों को बारीक पीस लें और एक गिलास गर्म पानी के साथ लें !

  • दालचीनी – अदरक और काली मिर्च का उपयोग भोजन पकाते समय जरूर करें !

ऐसे करेंगे दिन की शुरुवात कभी नही पड़ेंगे बीमार, जियेंगे स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन
स्वस्थ और खुशहाल जीवन की चाभी है ये टिप्स, नही पड़ने देंगे कभी बीमार

■   सेहत के लिए रामबाण है शहद और दालचीनी का नुस्खा, लेकिन प्रेग्नेंट औरतें रहें दूर

1 COMMENT