Home स्वास्थ्य अमृत समान है घड़े का पानी, गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष फायदेमंद

अमृत समान है घड़े का पानी, गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष फायदेमंद

0
1359

घड़े का पानी स्वास्थ्य के लिहाज से गरीबों का फ्रिज भी कहा जाता है और यह अमृत होता है, अमृत इस लिए कहा जाता है की इसमें मिट्टी के औषधीय गुण मिल जाते हैं जिस कारण वह अमृत बन जाता है

■   दिल के रोगी क्या न खाएं, परहेज – Heart Patient Diet Chart In Hindi

घड़े का पानी पीना स्वास्थ्यकारी है ?

जी हाँ घड़े का पानी हमारे लिए फायदेमंद होता है क्योंकि घड़े का तापमान बाहर के तापमान से कुछ ही कम होता है जबकि फ्रीज़ का पानी में जो ठंडक आती है वो तापमान में कमी होने की वजह से ज्यादाठंडा होता है

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

फ्रीज के ठडे पानी से क्या नुक्सान है ?

हमारे शरीर मे दो आंत होती है छोटी आंत बड़ी आंत ( large intestine ) बड़ी आंत का काम है हमारे शरीर मे से मल को बाहर निकालना है जो भी हम खाते है पचने के बाद जो waste बचता है वो toilet के रूप मे बड़ी आंत द्वारा बाहर निकलता है !

बड़ी आंत देखने मे बिलकुल एक खुले पाइप की तरह होती है ! अब जैसे ही एक दम से आप ठंडा पानी पीते है तो ये बड़ी आंत एक दम से सिकुड़ के बंद हो जाती है अब बार-बार आपने ठंडा पानी पी पी कर इसे पूरा बंद कर दिया ! तो सुबह आपको स्टूल पास नहीं होगा toilet नहीं आएगी आप जोर लगा लगा कर पागल हो जायेंगे लेकिन पेट साफ नहीं होगा !

और कब्ज़होने का मतलब समझ ही गए होंगी आप यदि आपको कब्जियत का रोग हो जाए तो समझ लीजिये आपने बाकि रोगों को इनविटेशन मतलब न्योता दे दिया की आ जाओ अब हम यहाँ रह सकते है क्योंकि आयुर्वेद मे कब्ज़ को mother disease कहते है ! सभी बीमरियों की जड़ है कब्ज़ !अगर आपको कब्ज़ का रोग हो गया और कुछ लंबे समय तक रहा तो एक एक करके आपको सभी बीमारियाँ आएंगी !! Uric acid ,कोलोस्ट्रोल , heart blockage,Sugar आदि !!

■   यह पोस्ट जरूर पढ़े! नहाते वक़्त लकवा, हृदयघात (Heart Attack), दिमाग की नस फटना आदि रोगों से मृत्यु का कारण और उपाय जाने

घड़े का पानी पीने के लाभ /फायदे

विषैले पदार्थ सोखने की शक्ति

मिटटी में शुद्धि करने का गुण होता है यह सभी विषैले पदार्थ सोख लेती है तथा पानी में सभी जरूरी सूक्ष्म पोषक तत्व मिलाती है। इसमें पानी सही तापमान पर रहता है, ना बहुत अधिक ठंडा ना गर्म।

चयापचय को बढ़ावा

नियमित रूप से घड़े का पानी पीने से प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। प्लास्टिक की बोतलों में पानी स्टोर करने से, उसमें प्लास्टिक से अशुद्धियां इकट्ठी हो जाती है और वह पानी को अशुद्ध कर देता है। साथ ही यह भी पाया गया है कि घड़े में पानी स्टोर करने से शरीर में टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ जाता है।

वात को नियंत्रित करे

गर्मियों में लोग फ्रिज का या बर्फ का पानी पीते है, इसकी तासीर गर्म होती है। यह वात भी बढाता है। बर्फीला पानी पीने से कब्ज हो जाती है तथा अक्सर गला खराब हो जाता है। मटके का पानी बहुत अधिक ठंडा ना होने से वात नहीं बढाता, इसका पानी संतुष्टि देता है। मटके को रंगने के लिए गेरू का इस्तेमाल होता है जो गर्मी में शीतलता प्रदान करता है। मटके के पानी से कब्ज ,गला ख़राब होना आदि रोग नहीं होते।

पानी में पीएच का संतुलन

घड़े का पानी पीने का एक और लाभ यह भी है कि इसमें मिट्टी में क्षारीय गुण विद्यमान होते है। क्षारीय पानी की अम्लता के साथ प्रभावित होकर, उचित पीएच संतुलन प्रदान करता है। इस पानी को पीने से एसिडिटी पर अंकुश लगाने और पेट के दर्द से राहत प्रदान पाने में मदद मिलती हैं।

■   अनुलोम-विलोम प्राणायाम करने से जीवन मे कभी नही होगा हार्ट ब्लॉकेज, गठिया, जोड़ो का दर्द, कैंसर, एलर्जी, ब्लडप्रेशर आदि 100 रोग, जरूर अपनाएँ

गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद

गर्भवती को फ्रिज में रखे, बेहद ठंडे पानी को पीने की सलाह नहीं दी जाती। उनसे कहा जाता है कि वे घड़े या सुराही का पानी पिएं। इनमें रखा पानी न सिर्फ उनकी सेहत के लिए अच्छा होता है, बल्कि पानी में मिट्टी का सौंधापन बस जाने के कारण गर्भवती को बहुत अच्छा लगता है।

गले को ठीक रखेे

आमतौर पर हमें गर्मियों में ठंडा पानी पीने की तलब होती है और हम फिज्र से ठंडा पानी ले कर पीते हैं। ठंडा पानी हम पी तो लेते हैं लेकिन बहुत ज्यादा ठंडा होने के कारण यह गले और शरीर के अंगों को एक दम से ठंडा कर शरीर पर बहुत बुरा प्रभावित करता है। गले की कोशिकाओं का ताप अचानक गिर जाता है जिस कारण व्याधियां उत्पन्न होती है। गले का पकने और ग्रंथियों में सूजन आने लगती है और शुरू होता है शरीर की क्रियाओं का बिगड़ना। जबकि घडें को पानी गले पर सूदिंग प्रभाव देता है।

■   हाथों और पैरों में दर्द सूजन जलन का इलाज के 5 घरेलू उपाय

घड़े का पानी पीना आपके लिए कितना फायदेमंद है अब आप ये जान ही गए होंगे उम्मीद है इस बार आप मटके का पानी ही प्रयोग करेंगे एक बात और जो बताना जरुरी ही की मटके या घड़े के अंदर हाथ डाल कर कभी साफ नहीं करना चाहिये वरना उसकी रोम छिद्र बंद हो जाते हैं उसके अंदर रात का पानी निकल कर साफ़ पानी डाल केर उसे घुमा केर अंदर का पानी बाहर फेंक देना चाहिये और हर रोज़ सुबह उसमे ताज़ा पानी डालना चाहिये और मटके को ढक कर रखना चाहिये वैसे तो मटका 5-6 महीने आराम से निकाल देता है यदि फ्री भी आपको उसमे से मुशक आये या कोई बदबू लगे तो तुरंत बदल दें हाँ आप अपने घड़े को बाहर से साफ़ कर सकते हैं

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

यदि आपके हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो औरों को भी बताएं मतलब आप शेयर जरुर करें ताकि आपकी तरह और लोग भी इसका फायदा उठा सके.

■   दांत दर्द, पायरिया और मुंह की बदबू को जड़ से खत्म कर देगा यह आसान घरेलू उपाय

NO COMMENTS