Home तेल तेल के कुल्ले करने के जबरदस्त फायदे

तेल के कुल्ले करने के जबरदस्त फायदे

1
2757

आयुर्वेदा की शक्तिओ को कम मत समझिए | यह हमारा 5000 साल पूर्व जीवन का विज्ञानं है जिसके कुछ नियमो का पालन करके आप उत्तम स्वास्थ को प्राप्त कर सकते है |

■  सफ़ेद बालों को इतना काला बनाएगा की खुद देखकर चकित रह जाओगे

आयल पुलिंग आयुर्वेदा की सर्वश्रेष्ठ विधियों में से एक है जिसके उपयोग से आप बड़ी आसानी से दातो के स्वास्थ में सुधार ला सकते है | और आपको इससे सर दर्द , दातो के दर्द , अम्लता , जोड़ो के दर्द , पेट की समस्या इत्यादि में आराम मिलेगा |

इसकी उत्पति तो भारत में हुई है लेकिन आजकल ये विदेशो में बहुत प्रचलित है हम इसको महत्व नही दे रहे है और विदेशो में लोग इस विधि का पूरा लाभ उठा रहे है यह केवल 15 से 20 मिनट की विधि है और प्रतिदिन इसको करने में केवल 2 रुपये का खर्च आता है |

मै इसको रोज़ करता हू और मैंने इसको रोमांचंक बना लिया है मै आपसे से शर्त लगा सकता हू कि अगर आप ने मेरी तरीके से करंना शुरू किया तो आपके लिए भी ये रोमांचक हो जाएगा |

  गले में टोन्सिल का घरेलू इलाज व दर्द के 10 देसी नुस्खे इन हिंदी

आयल पुलिंग कि विधि :

सुबह खाली पेट एक चम्मज तिल का तेल या नारियल का तेल या सूरजमुखी का तेल लेकर अपने मुँह में डाले और उसको मुँह में घुमाए हर दांत पर , मसूड़े पर , गले के अन्दर तक , मुँह के तलवे पर ले जाए जीभ कि मदद से और उसको ऊपर निचे ले कर जाए और ये जरूर धयान रखे कि आयल निगलना बिलकुल भी नही है |

अपनी ढोडी को उठाये और तेल को पुरे मुह में घुमाए | पहले तो तेल चिपचिपा लगेगा लेकिन कुछ मिनट के बाद तेल दूध की तरह सफ़ेद व् पतला हो जाएगा तब आप इसको थूक सकते है लगभग 15 से 20 मिनट लगते है उसके बाद अपने मुह को अच्छी तरह से साफ़ करे और आप टूथ ब्रश से अपने दातो को साफ़ कर सकते है ( सुझाव : मुह को साफ़ करने के लिए आप गरम नमकीन पानी भी उपयोग कर सकते है )

तेल को मुह में घुमाने से तेल में विषैले अढु फस जाते है क्योकि तेल गाढ़ा होता है तो इसको सिर्फ अगर आप 15 मिनट भी रोज़ कर लेते है तो आप इसकी मदद से अच्छा स्वास्थ पा सकते है |

डॉ. कारश्च ने आयल पुलिंग के ऊपर अनुसन्धान किया है और उन्होंने जब कुल्ला किया हुआ सफ़ेद आयल को माइक्रोस्कोप से जाँचे तो उन्होंने जिन्दा कीटाणुओ को तैरते हुए देखा जो की जहर के समान है तो गलती से भी उसे न निगले | यदि इन किटाणुओ को समाप्त नही किया तो ये बीमारियो का कारण बनते है डॉ. कारश्च ने अपनी पुरानी खून और 15 साल पुरानी गठिया जैसी बीमारियो को इससे दूर किया |

■  भूख बढ़ाने के 5 रामबाण घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक दवा

शुरू में इसे करना आसान नही होगा तो मै आपको सुझाव  देना चाहूंगा की आप पहले दो दिन सिर्फ 5 मिनट करे व् दो दिन बाद 10 मिनट करे और 1 सप्ताह के बाद आप इसे कम से कम 15 मिनट तक रोज़ करे |

आप इसको दिन में २ से ३ बार तक कर सकते है लेकिन नाश्ता व् दोपहर के भोजन से ४ घंटे के बाद.. ताकि पेट खाली हो जाए |

कृपया इसे अपने मित्रो के साथ भी शेयर करे और आपको अगर कोई प्रश्न पूछना है तो आप कमेंट कर सकते है |

  हाथों और पैरों में दर्द सूजन जलन का इलाज के 5 घरेलू उपाय

1 COMMENT

  1. Gurpreet kaur
    Ham morning time gungna pani pite ha to pani pine ke bal kare ya pehle kare oil pulling please