उबली हुई चाय पत्ती बचा सकती है हज़ारो रूपए फेकने से पहले देख लें

0
199175
ubali hui chai patti ke fayde

हर घर में रोज चाय बनती है। चाहे वह ग्रीन टी हो या ब्लैक टी और या फिर दूध वाली चाय। चाय बनने के बाद अक्सर हम चाय की पत्तियां फेंक देते हैं। हमें यह नहीं पता होता कि यूज होने के बाद चायपत्ती का क्या किया जाए, इसलिए अक्सर लोग चाय की पत्तियों को कूड़े में डाल देते हैं। क्या आप जानते हैं दोबारा इन चाय की पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो न केवल आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि आपके घर के अन्य कामों में भी आसानी से प्रयोग में लाई जा सकती है। आइए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे चाय की पत्तियों का इस्तेमाल दोबारा कर सकते हैं?

छोलों का स्वादिष्ट बनाने के लिए

आप चायपत्ती का इस्तेमाल छोले को स्वादिष्ट बनाने में भी कर सकते है। इसके लिए चायपत्ती को पानी में डाल लें और उस पानी को उबाल कर उसकी थोड़ी-सी मात्रा काबुली चने में डाल दें। इससे छोले का रंग आकर्षित दिखेगा और खुशबू व स्वाद भी अच्छा आएगा।

दांत दर्द में फायदेमंद

चायपत्ती/ टी-बैग को गुनगुने पानी में निचोड़ लें। इस पानी का कुल्ला करने से दांत दर्द में राहत मिलती है।

घी के डब्बे साफ करने में

चायपत्ती के उबले हुए पानी से घी या तेल के डिब्बे साफ करने से उन डिब्बों की दुर्गंध भी जाती रहेगी और डिब्बे अच्छी तरह से साफ भी हो जाएंगे।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

मक्खी दूर भागने में

किचन में या घर के जिस कोने में बहुत ज्यादा मक्खियां हों वहां पर बची हुई चायपत्ती को धोकर साफ कर लें फिर इसे उस जगह पर रगड़ दें।

बालों में चमक लाने के लिए

बची चायपत्ती का इस्तेमाल बालों में चमक और दमक लाने के लिए कर सकते हैं, ये बहुत फायदेमंद होती है। चायपत्ती का पानी एक तरह से प्राकृतिक कंडिशनर का काम करता है। चाय बनाने के बाद बची हुई पत्ती को धो लें, फिर उसे दुबारा से गरम पानी में उबाल लें। इसे छान लें और पानी को ठंडा करने के बाद बालों को साफ करें।

लकड़ी के फर्नीचर को चमकाएं

चायपत्ती का एक और फायदा यह है कि आप इसका इस्तेमाल लकड़ी के फर्नीचर को चमकदार बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। चाय बची हुई चायपत्ती को दोबारा से गरम पानी मे उबाल ले फिर उसे ठंडा कर इसे एक स्प्रे बॉटल में भरकर फर्नीचर की सफाई करें। इससे फर्नीचर चमक उठेंगे।

खाद

और ये सब करने के बाद भी जो चायपत्ती बच जाती हैं।वह खाद के काम आती है गमले में पौधों को समय-समय पर खाद की जरूरत होती है। ऐसे में आप बची हुई चायपत्ती को साफ कर लें और गमले में डाल दें। इससे पौधे स्वस्थ रहेंगे।

घाव

साथ ही चायपत्ती में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। चोट या किसी जख्म पर चायपत्ती का लेप लगाने से खून बहना बंद हो जाता है। उबली हुई चायपत्ती को अच्छी तरह धो लें और इसे पीसकर चोट पर लगाने से घाव जल्दी भर जाएगा।

Leave a Reply