अपने टूटे हुए बालों को मत फेंकिये क्योंकि इसके फ़ायदे जान दंग रह जाएँगे आप

5
12742
टूटे हुए बालों tute huye balon ka prayog in hindi

टूटे हुए बालों के फ़ायदे इन हिंदी

वैसे तो टूटे हुए बालों को सब फैंक देते है लेकिन इन बालों में पाये वाले किरेटिन प्रोटीन के फ़ायदों के बारे में बहुत कम जानते है। इसी प्रोटीन के कारण बाल से कुछ उपाय भी किए जा सकते है। बाल से तात्पर्य लोगों के सिर के बाल से लगाना चाहिए। कहीं पर भी यदि बाल शब्द का जिक्र होता है। वहां पर उसका अर्थ मनुष्य के ही बाल से लगाना चाहिए। बाल काले, भूरे, सफेद व लाल रंग के होते हैं। ध्यान रहे की बाल को भूल से खा लेने पर उल्टी होने लगती है तथा यह शरीर के अन्दर के सभी अंगों को हानि पहुंचाता है। आइए जानते है अपने टूटे हुए बालों के फ़ायदो के बारे में.

■  चेहरे के गड्ढे भरने के 5 आसान उपाय और इलाज 

टूटे हुए बालों का प्रयोग

Tute Huye Balon Ka Prayog Kaise Karein

1 बाल तोड़

कंघी करते समय टूटे बालों को इकट्ठा करके एक कटोरी में रख लें और उसमें थोड़ा सा सरसों का तेल डाल देतें है फिर इस तेल को गुनगुना करके बालतोड़ पर लगाकर पट्टी बांध दें। इससे बालतोड़ ठीक हो जाएगा।

2 सिंग टूटने पर

यदि किसी कारणवस गाय, भैंस और बकरी आदि के सिंग टूट जाए तो मीठे तेल में सिंदूर मिलाकर टूटे हुए बालों के साथ सिंग पर लपेट देने से जल्द ही घाव भर जाता है और नए सिंग निकल आते है।

3 नाक से खून बहना

ऊंट के बालों को जलाकर राख बनाकर सूंघने से नकसीर आना (नाक से खून बहना) बंद जाती है।

4 कांच निकलना

इसकी बारीक पिसी हुई चुटकी बच्चों के कांच निकलने के रोग में लाभकारी होती है।

5 जले हुए घाव

आग से जले हुए घाव पर बाल लगाने से घाव ठीक हो जाता है।

6 फोड़े-फुन्सियाँ

बालों को पीसकर सिरका में मिलाकर फोड़े-फुन्सियों में लगाने से आराम मिलता है।

■  हिप्स और थाई कम करने के 5 आसान तरीके और घरेलू उपाय

 

Leave a Reply