नींबू को काटकर रातभर के लिए रखें तकिये के पास, मिलेंगे ये अनोखे लाभ

5
25818
नींबू nimbu ke fayde aur labh in hindi

नींबू के फायदे और लाभ इन हिंदी

नींबू में ऐसे पोषक तत्व होते हैं जिससे हमारी सेहत बिल्कुल सही रहती है और हमारे शरीर के लिए यह पोषक तत्व होते बेहद जरूरी हैं। नींबू में विटामिन की मात्रा काफी पाई जाती है और यह विटामिन हमारी आंखों के लिए काफी फायदेमंद है। निम्बू चेहरे की रंगत सुधरने में भी लाभदायक है। सोते समय अपने बिस्तर के पास कटा हुआ नींबू रखने से काफी चमत्कारी फायदे होते हैं जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

■   1 रूपये कीमत का यह पत्ता शुगर, पथरी ,घुटनों और जोड़ो के दर्द ,को हमेशा के लिए मिटा देगा..!!

तकिये के पास निम्बू रखने के फायदे

1 दिमाग शांत (Lemon For Brain In Hindi)

नींद न आने की समस्या होने पर आप एक छोटा निम्बू का टुकड़ा काटकर अपने तकिए के नीचे रख लेंगे तो इससे आपका दिमाग शांत हो जायेगा और आसानी से नींद आ जाएगी।

2 कीड़े मकोड़े

एक छोटा सा टुकड़ा निम्बू को काटकर अपने बिछावन पे रख ले इससे सारे कीड़े मकोड़े और मक्खियां भाग जाएंगे।

3 सिर का दर्द (Lemon For Headache In Hindi)

रात को सोते समय एक छोटा निम्बू का टुकड़ा अपने बिछावन पर रख लें इससे आपका सिर का दर्द ठीक हो जाएगा और आपका मन फ्रेश हो जाएगा।

■   पूरे शरीर में कहीं भी और कोई भी ब्लाक नस को खोलने का अचूक घरेलु उपाय

नींबू के अन्य फायदे

Other Health Benefits Of Lemon In Hindi

1 डैंड्रफ से छुटकारा (Lemon For Dandruff In Hindi)

नींबू को यदि आप अपने बालों की जड़ों में रगड़ेंगे तो यह आपको डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएगा।

2 मुलायम त्वचा (Lemon For Skin In Hindi)

काले पड़ गए घुटनों एवं कोहनियों में निम्बू रगड़ने से उनका रंग हल्का पड़ने लगेगा। साथ ही त्वचा भी मुलायम बनेगी।

3  वजन कम (Lemon For Weight Loss In Hindi)

सुबह-सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में निम्बू निचोड़कर पीने से कुछ ही हफ्तों में वजन कम करने में सहायता मिलेगी।

■   वजन घटाने के 5 असरदार तरीके, जिसे वैज्ञानिक भी मानते हैं सही

Leave a Reply