शनिदेव को सबसे प्रिय हैं ये 5 राशियां, साढ़ेसाती और ढैय्या में भी नहीं देते ज्यादा कष्ट

0
1141

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव कर्म के अनुसार फल देते हैं। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव जातकों को कष्ट देता है। जिससे दूर करने के लिए लोग कई उपाय करते हैं। शनि की दृष्टि पड़ने पर लोगों को तकलीफ उठानी पड़ती है। शनि कर्मदंड देते हैं। साथ ही अच्छे कर्म का फल भी देते हैं। हालांकि कुछ ऐसी राशियां हैं, जिन पर शनिदेव मेहरबान रहते हैं। इन राशियों पर शनि के क्रूर प्रभाव का असर नहीं होता। आइए जानते हैं कौन सी राशियों पर शनि की हमेशा कृपा बनी रहती है।

1. वृषभ राशि

वृषभ राशि के स्वामी ग्रह शुक्र होते हैं और शनि देव शुक्र की राशि में योग कारक ग्रह माने जाते हैं. इसी कारण शनिदेव वृषभ राशि के जातकों को ज्यादा कष्ट नहीं देते हैं. वृषभ राशि के लोगों पर शनि देव की असीम कृपा बनी रहती है.

2. धनु राशि

धनु राशि के स्वामी ग्रह देवगुरु बृहस्पति होते हैं. शनि और गुरु ग्रह दोनों ही आपस में मित्रता का भाव रखते हैं. इस कारण से शनिदेव धनु राशि के जातकों पर विशेष मेहरबान रहते हैं. शनि की साढेसाती और ढैय्या धनु राशि के जातकों को ज्यादा कष्ट नहीं देती है. शुभ स्थिति में शनिदेव धनु राशि के लोगों को अपार धन-दौलत और सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं.

3. तुला राशि

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, तुला राशि शनिदेव की उच्च राशि है. शनिदेव तुला राशि में हमेशा ही अच्छे परिणाम देते हैं. तुला राशि में अगर बाकी ग्रह अनुकूल होते हैं तो शनिदेव हर तरह की सुख-सुविधा प्रदान करते हैं. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या होने पर तुला राशि के जातकों को ज्यादा कष्ट नहीं झेलने पड़ते हैं.

4. मकर राशि

शनिदेव मकर राशि के स्वामी होते हैं. मकर राशि शनिदेव की प्रिय राशियों में से एक राशि होती है. जब भी मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या लगी हुई होती है तो शनिदेव इस राशि के जातकों को ज्यादा कष्ट नहीं देते हैं. मकर राशि पर शनि की शुभ द्दष्टि होने पर सबसे ज्यादा शुभ फल इसी राशि के जातकों को मिलता है. शनिदेव मकर के जातकों पर हमेशा ही अपनी कृपा रखते हैं.

5. कुंभ राशि

इस राशि के स्वामी शनि देव ही हैं इसलिए इस राशि पर इनकी विशेष कृपा बनी रहती है. इस राशि के लोग बहुत सरल और शांत स्वभाव के होते हैं. ये लोग अपने रिश्तों के प्रति बहुत वफादार होते हैं. कुंभ राशि के लोगों को शनि के पिता सूर्य की उपासना अवश्य करनी चाहिए. ऐसा करने से शनि प्रसन्न होते हैं और जीवन को सुखमय बनाते हैं. इस राशि के लोगों को शनि देव किसी भी बुरी परिस्थिति से हमेशा बचाते हैं और कार्यक्षेत्र में तरक्की भी दिलवाते हैं.

Leave a Reply