कान में इन चीजों को डालना होता है खतरनाक, हो सकते हैं बहरे

0
935
ear

उंगलियाँ

कभी भी अपने उंगलियों से कानों को साफ़ न करें। अगर आपके नाख़ून लम्बे है तो ये आपके कानों को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं।

■  7 दिन में उतारें आँखों का चश्मा, आँखों से जुड़े सभी रोगों में रामबाण है ये सरल अचूक नुस्खा

छोटे कॉटन बॉल

डॉ. हाथीराम के अनुसार कई लोग छोटे कॉटन बॉल्स का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें निकालना भूल जाते हैं और यह कान में काफी अन्दर चला जाता है जिससे आगे चलकर कान में बहुत तेज दर्द होने लगता है।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

गर्म तेल

अधिकांश लोगों में यह देखा गया है कि वे अपने कानों के वैक्स को साफ़ करने के लिए कानों में गर्म तेल डालते हैं। ऐसा करना गलत है और इससे आप बहरे भी हो सकते हैं।

■  इस फल को खाएं, उग आएंगे सिर के उड़े हुए बाल…….!

रुई के फाहे

कान को साफ़ करने का यह सबसे प्रचलित तरीका है और यह पूरी तरह गलत है। एक शोध के अनुसार, कॉटन बड के इस्तेमाल से कान में इंजरी होने की संभावना काफी बढ़ जाती है, और आगे चलकर इससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

ईयर ड्राप

बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी ईयर ड्राप अपने कान में न डालें, ऐसा करना आपके कान को ख़राब कर सकता है और आप बहरे हो सकते हैं।

■  7 दिन में करें दाढ़ी और मूछों के सफ़ेद बालों को काला, करें ये रामबाण प्रयोग

हेयर पिन

अधिकांश लोग कान साफ़ करने के लिए हेयर पिन का इस्तेमाल करते हैं। ये चीजें बहुत नुकीली होती हैं और कान में ज्यादा अन्दर तक जाने से ये परदे में छेद भी कर सकती हैं। जिससे आपकी सुनने की क्षमता ख़त्म हो सकती है और आप बहरे हो सकते हैं।

हेयर स्प्रे

अगर आपको भी अपने बालों में स्प्रे करना बहुत अच्छा लगता है तो स्प्रे करते समय इस बात का ध्यान दें कि वे कानों में न चले जायें, क्योंकि स्प्रे में मौजूद केमिकल आपके कानों में इन्फेक्शन कर सकता है।

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

  नीम के बीज हैं कैंसर के सेल्स को जड़ से खत्म करने में कारगर, 3 दिन में मिलेगा निश्चित लाभ

टूथपिक

टूथपिक बहुत ही ज्यादा नुकीले होते हैं और अगर आप इनको अपने कानों में डालते हैं तो ये कान के नाजुक परदे में छेद कर सकते हैं। जिससे कान बहना और कम सुनाई देना जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।

बीड्स या बटन सेल

छोटे बच्चे अक्सर खेलते समय खिलौने में इस्तेमाल की जाने वाली बटन सेल या बीड्स को अपने कानों में डाल लेते हैं जिन्हें निकालने के लिए माइनर सर्जरी तक करनी पड़ती है। इसलिए बच्चों को इन चीजों से बचा कर रखें।

■  शरीर में गाँठ किसी भी तरह की हो या फोड़े-फुंसी हो, इन सब के रामबाण घरेलु उपाय!!!

Leave a Reply