Home बीमारियां पेशाब रोग पेशाब में रुकावट का इलाज और रुक रुक कर आने के 10...

पेशाब में रुकावट का इलाज और रुक रुक कर आने के 10 उपाय इन हिंदी

17
7275
urine infection ke lakshan karan aur ilaj

पेशाब में रुकावट का इलाज इन हिंदी

पेशाब खुलकर न आना, रुक रुक कर आना या फिर पेशाब ना आने की समस्या होने पर यूरिन ब्लैडर में ही जमा होने लगता है जिससे धीरे धीरे पेशाब की वेदना बढ़ने लगती है और अगर जल्दी पेशाब न करे तो ब्लैडर में तेज दर्द होने लगता है। यूरिन ब्लॉकेज होने पर व्यक्ति ब्लैडर पूरा खाली नहीं कर पाता जिस कारण मूत्राशय में बैक्टीरिया जमा हो जाते है और इससे यूरिन इंफेक्शन का ख़तरा काफी बढ़ जाता है। पेशाब रोग की समस्या किसी भी पुरुष या महिला को हो सकती है। कुछ लोग पेशाब की रुकावट के उपचार के लिए दवा लेते है। आप बिना मेडिसिन के घरेलू उपाय और देसी आयुर्वेदिक नुस्खे से पेशाब रुक रुक कर आने के उपाय कर सकते है।

■   क्या आप जानते है सुबह खाली पेट इलायची खाने से शरीर में क्या होता है जान गये तो आज से खाना शुरू कर…
आइये जाने natural ayurvedic treatment tips and home remedies for urine blockage in hindi for males and females.

पेशाब की वेदना होने पर अगर पेशाब ना करे तो ब्लैडर कांप कर फूल जाता है और व्यक्ति को बैचेनी होने लगती है। अगर यूरिन रुक रुक कर आ रहा है तो बीच में कुछ देर के लिए राहत मिल जाती है पर समस्या ख़तम नहीं होती। इस समस्या से छुटकारा तभी मिलेगा जब पेशाब खुलकर आएगा और ब्लैडर खाली होगा।

रुक रुक कर पेशाब आने का कारण: Cause

  • यूरिन इंफेक्शन होना
  • ब्लैडर में इंफेक्शन होना
  • ब्लैडर या गुर्दे में पथरी होना
  • गुर्दे (किडनी) में खराबी होना
  • जो लोग किसी नशे के आदि होते है और कई सालों से नशा कर रहे है उन्हें भी बूंद बूंद कर के पेशाब की समस्या आने लगती है।
■   लगातार 40 दिन तक अगर इसको खा लिया तो जो होगा उसे देख सबके होश उड़ जायेंगे

पेशाब रोकने के नुकसान क्या है –  Peshab Rokne Ke Nuksan In Hindi

पेशाब करना हमारे शरीर की ऐसी प्रक्रिया है जिसमें शरीर से गंदगी को बाहर निकाला जाता है। यूरिन में कई तरह के बैक्टीरिया और हानिकारक पदार्थ होते है जिसे अधिक समय तक मूत्राशय में रोकने से कई प्रकार के रोग हो सकते है।

यूरिन ब्लैडर में किडनी द्वारा भेजा जाता है और पेशाब की वेदना होने के बाद भी इसे रोकने से मूत्राशय की मांसपेशियां कमजोर होने लगती है। अगर मूत्राशय भरने के बाद भी पेशाब ना किया जाये तो ये वापिस किडनी में जाने लगता है जिससे पेशाब में मौजूद बैक्टीरिया खून में मिलकर शरीर में कई प्रकार के विकार और रोग लाने लगते है।
पेशाब अधिक देर तक मूत्राशय में रोकने से यूरिन ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) होने का ख़तरा बढ़ जाता है। ये समस्या पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में अधिक होती है।

■   2 रुपये की मूली बवासीर को जड़ से खत्म कर देगी

पेशाब में रुकावट का इलाज के उपाय और घरेलू नुस्खे

Peshab Mein Rukawat ka ilaj aur Upay in Hindi

1. यूरिन बूंद बूंद करके आता हो या फिर ना आ रहा हो तो 50 ग्राम प्याज एक लीटर पानी में डालें और उबाल कर ठंडा होने के बाद छान ले। अब इसमें थोड़ा सा शहद डालें और दिन में तीन बार पिए। पेशाब खुलकर न आना, पेशाब में दर्द और जलन जैसी परेशानियों में इस घरेलू नुस्खे से राहत मिलेगी।

2. किडनी में संक्रमण या किसी अन्य रोग की वजह से अगर पेशाब आना बंद हो जाए या पेशाब में किसी प्रकार की रुकावट आ जाये तो इसके देसी इलाज के लिए मूली के रस का सेवन करे।

3. पेशाब पीला आ रहा हो तो थोड़ी सी शक्कर शहतूत के रस में मिलाकर पिए, इससे पेशाब का रंग साफ़ होगा।

4. पेशाब का रुक रुक कर आना हो या फिर पेशाब की कोई और समस्या हो इसके घरेलू ट्रीटमेंट के लिए हल्का गुनगुना पानी पीना सबसे अच्छा उपाय है।

5. नींबू के बीज पीस कर इसे पेट की नाभि पर मलें और ऊपर से थोड़ा ठंडा पानी डाले। इस देसी तरीके से रुका हुआ पेशाब आने लगेगा।

■   भयंकर से भयंकर दाद खाज खुजली को जड़ से खत्म करें इस घरेलु उपाय से

6. रुका हुआ पेशाब खुलकर आये इसके लिए चीनी और जीरा बराबर मात्रा में पीस ले और इसके दो चम्मच ले।

7. खरबूजा और ककड़ी के रस का सेवन करने से यूरिन जादा बनता है। जिन लोगों को पेशाब ना बनने या कम बनने की समस्या हो उन्हें इनका सेवन जरूर करना चाहिए।

8. पेशाब की रुकावट दूर करने के लिए गरम दूध में थोड़ा सा गुड मिलाकर पिए। परेशानी जादा होने की स्थिति में ये उपाय दिन में दो बार करे।

9. मुल्ली और शलगम खाने से भी रुक रुक कर पेशाब का आना ठीक होता है।

10. केले के तने का रस चार चम्मच और दो चम्मच घी मिलाकर दिन में दो बार लेने से पेशाब खुल कर आने लगता है।

■   नहाने के पानी में ये मिलाओ पूरा शरीर इतना गोरा हो जायेगा देखकर हैरान रह जाओगे

पेशाब में खून आने का घरेलू उपचार कैसे करे

Peshab Mein Khoon Aane Ka Desi Ilaj Aur Gharelu Upchar In Hindi

यूरिन में ब्लड आने पर तुरंत इसके कारण जाने और इलाज शुरू करे नहीं तो ये समस्या गंभीर हो सकती है। पेशाब में खून आने का कारण जानने के लिए डॉक्टर से मिले और जरुरी टेस्ट करवाए ताकि रोग के कारण पता चले और सही तरीके से इलाज हो सके। यहां हम पेशाब में ब्लड को रोकने के घरेलू नुस्खे बता रहे है जो इसके इलाज में कारगर है।

पेशाब करते समय खून आता हो तो सौंठ पीस कर इसे छान ले। अब दूध में थोड़ी मिश्री के साथ इसे मिलाकर दिन में दो बार ले।

यूरिन में ब्लड आ रहा हो या कोई रुकावट हो रात को मिट्टी की हंडी में 1/2 लीटर उबला पानी और तीस ग्राम कटा धनिया डाल कर रख दे। अब अगले दिन इसी पानी में धनिया मसल ले और पानी को छान कर इसमें तीस ग्राम बतासे डाल दे। अब इस पानी के पांच हिस्से करे और दिन में पांच बार पिए। पेशाब की कोई भी समस्या हो ये आयुर्वेदिक उपाय रामबाण का काम करता है।

पेशाब खुलकर ना आना और पेशाब की रुकावट दूर करने के जो उपाय ऊपर बताये गए है वे आपकी जानकारी के लिए है, इन्हें करने से पहले किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह से ये उपाय करने का तरीका विस्तार में जाने। अगर इलाज के बाद भी आराम न मिले तो डॉक्टर से मिले।

■   कैसे यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) से जल्दी छुटकारा पायें

इस लेख में आपने जाना यूरिन रुक रुक कर आना और ना आने के उपाय कैसे करे। दोस्तों पेशाब में रुकावट का इलाज इन हिंदी, Peshab Mein Rukawat ka ilaj aur Upay in Hindi का ये लेख आपको कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास पेशाब खुलकर न आना के उपचार के देसी और घरेलू नुस्खे से जुड़े अनुभव है तो हम्मरे साथ साँझा करे।

17 COMMENTS

Leave a Reply