पीपल के पत्ते के फायदे

3
10031
पीपल के फायदे peepal ke fayde in hindi

पीपल के पेड़ की जानकारी | पीपल के फायदे | पीपल का महत्व

अश्वत्थ यानी पीपल का वृक्ष। यह मात्र वृक्ष नहीं, हमारी संस्कृति और सभ्यता का सजीव प्रतिमान है। वनस्पति विज्ञान और आयुर्वेद के अनुसार भी पीपल का पेड़ कई तरह से फायदेमंद माना गया है। आइए जानते हैं, पीपल के पेड़ के आयुर्वेदिक फायदे। पीपल के फायदे

■  प्याज़ को हाथों पर रगड़ने से मिलेगा इन रोगों से जड़ से छुटकारा

पीपल के औषधीय गुण

Medicinal Benefits Of Peepal In Hindi

1 सांस की तकलीफ में पीपल के फायदे (Peepal For Breathing Problems In Hindi)

सांस संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या में पीपल का पेड़ आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।

प्रयोग 1

पीपल के पेड़ की छाल का अंदरूनी हिस्सा निकालकर सुखा लें। सूखे हुए इस भाग का चूर्ण बनाकर खाने से सांस संबंधी सभी समस्याएं दूर हो जाती है।

प्रयोग 2

इसके पत्तों का दूध में उबालकर पीने से भी दमा में लाभ होता है।

2 गैस या कब्ज में पीपल के फायदे (Peepal For Acidity & Constipation In Hindi)

पीपल के पत्तों का प्रयोग कब्ज या गैस की समस्या में दवा के तौर पर किया जाता है। इसे पित्तव नाशक भी माना जाता है, इसलिए पेट की समस्याओं में इसका प्रयोग लाभप्रद होता है।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

प्रयोग 1

ताजे पत्तों का रस मिकालकर सुबह शाम एक चम्मच पिएं।

3 दांतों के लिए पीपल के फायदे (Peepal For Teeth In Hindi)

प्रयोग 1

पीपल की दातुन करने से दांत मजबूत होते हैं, और दांतों में दर्द की समस्या समाप्त हो जाती है।

प्रयोग 2

10 ग्राम पीपल की छाल, कत्था और 2 ग्राम काली मिर्च को बारीक पीसकर बनाए गए मंजन का प्रयोग करने से भी दांतों की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।

■  3 दिन में पथरी को 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी, गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से कम नही

4 त्वचा रोग में पीपल के फायदे (Peepal For Skin Disease In Hindi)

प्रयोग 1

त्वचा पर होने वाली समस्याओं जैसे दाद, खाज, खुजली में पीपल के कोमल पत्तों को खाने या इसका काढ़ा बनाकर पीने से लाभ होता है।

प्रयोग 2

फोड़े-फुंसी जैसी समस्या होने पर पीपल की छाल का घिसकर लगाने से फायदा होता है।

5 तनाव करे कम (Peepal For Stress In Hindi)

पीपल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जिससे तनाव में कमी होती है, और बढ़ती उम्र का असर भी कम होता है।

प्रयोग 1

इसके कोमल पत्तों को नियमित रूप से चबाएं ।

6 फटी एड़ियों में पीपल के फायदे (Peepal For Cracked Heels In Hindi)

एड़ि‍यों के फटने की समस्या में भी पीपल आपकी काफी मदद करेगा।

प्रयोग 1

फटी हुई एड़ियों पर पीपल के पत्‍तों का दूध निकालकर लगाने से कुछ ही दिनों फटी एड़ियां ठीक हो जाती हैं और तालु नरम पड़ जाते हैं।

■  1 रूपये कीमत का यह पत्ता शुगर, पथरी ,घुटनों और जोड़ो के दर्द ,को हमेशा के लिए मिटा देगा..!!

Leave a Reply