पत्ता गोभी के पत्तो को छाती और टांगों पर लगाकर सोने से होने वाले फायदे

1
5995
cabbage

पत्ता गोभी के पत्ते हमे कई तरह के स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते है पत्ता गोभी एक मशहूर सब्जी होने के साथ साथ बीमारियों को शरीर से बाहर खीचने के लिए एक चुंबक का काम भी करती है

आइये जानते है उनके बारे में –

घाव की वजह से सूजन होना

अगर आपको टांगों हाथो और टखनों आदि जगहों पर चोट लगने की वजह से सूजन हो गयी है तो ऐसे में पत्ता गोभी के पत्ते आपके लिए रामबाण हो सकते है सूजन वाली जगह पर पत्ता गोभी के फ्रेस पत्ते लपेट ले और उन्हें किसी बैंडेज या किसी पट्टी से ढक ले

बार बार सिरदर्द होना

व्यस्त दिनचर्या के चलते थकान और तनाव की वजह से सर में दर्द होना एक आम बात हो चूका है पत्ता गोभी के पत्तो से आपके सिरदर्द का स्थाई इलाज हो सकता है पत्ता गोभी के पत्तो को रत को पाने माथे पर रख ले और उसे किस टोपी से ढक कर सो जाये सुबह मिलने वाले नतीजे आपको हैरान कर देंगे

स्त*नपान की वजह से दर्द

कई औरतो को स्त*नपान की वजह से काफी दर्द महसूस होता है स्त*नपान का दर्द पत्ता गोभी से ठीक हो सकता है पत्ता गोभी के फ्रेस पत्तो को अपने स्त*न से लगा कर के रखे जब तक की दर्द ठीक नही हो जाता है

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

थाइरोइड ग्रन्थि

थाइरोइड ग्रन्थि गले के निचले हिस्से में स्थित होती है यह ग्रन्थि पाचन तंत्र के लिए हार्मोन्स पैदा करने का काम करती है इस ग्रन्थि के कार्य को सही बनाये रखने के लिए पत्ता गोभी के पत्तो को रात को गर्दन पर लपेट ले उसे किसी शाल या बैंडेज से ढक ले

नोट : इस आर्टिकल में दी गई जानकारियां रिसर्च पर आधारित हैं । इन्‍हें लेकर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूरी तरह सत्‍य और सटीक हैं, इन्‍हें आजमाने और अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Leave a Reply