शरीर में चढ़ी हुई नस को मात्र 10 सेकेण्ड में उतारने का नायाब तरीका

1
2976
नसों में दर्द nason mein dard ka ilaj in hindi

चढ़ी हुई नस को कैसे उतारें इन हिंदी

हमारा शरीर कई तरह की हड्डियों और मांसपेशियों से बना रहता है। स्वस्थ शरीर के लिए हड्डियों का मजबूत होना भी काफी जरूरी होता है। हम आपको बता दें कि कई बार ऐसा होता है कि हमारे शरीर के किसी हिस्से की नस चढ़ जाती है, जो कि हमें काफी तकलीफ देती है। यह परेशानी ज्यादातर पैरों, बाजुओं और टांगों में देखने को मिलती है। नस चढ़ने पर आपको क्या करना चाहिए और किन उपचारों को अपनाना चाहिए, आइए आपको बताते

शरीर में अगर कहीं किसी हिस्से में नस चढ़ जाए, तो ऐसे में काफी परेशानी होती है। कभी-कभार तो यह आसानी से कुछ ही सैकेंड में ठीक भी हो जाती है, वहीं कभी-कभार यह नस ठीक होने में काफी समय लेती है। हम आपको बता दें कि अगर आपके बाएं पैर की नस चढ़ जाएं, तो ऐसे में आप दाएं हाथ की उंगली से अपने कान के निचले जोड़ को दबाएं। इससे कुछ ही समय में दर्द ठीक हो जाएगा।

आप भी ज़रूरत पड़ने पर एक बार आज़मा के ज़रूर देखें |

👉 इसे भी पढ़ें : स्किन से जुडी कोई भी समस्या हो उससे पाए छुटकारा इन अचूक व चमत्कारी उपायों से

इसमें ध्यान ये रखना है कि दिए हुए चित्र के अनुसार आप लंबाई में अपने शरीर को आधा आधा दो भागों में चिन्हित करें, अब जिस भाग में नस चढ़ी है उसके विपरीत भाग के कान के निचले जोड़ पर उंगली से दबाते हुए उंगली को हल्का सा ऊपर और हल्का सा नीचे की तरफ बार बार 10 सेकेंड तक करते रहें | नस उतर जाएगी |

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें और अपडेट करें अपना हेल्थ है। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

■  जब नस चढ़ जाए तो तुरंत पैरो पर तेल से मालिश करना शुरू कर दें. ऐसा करने से प्रभावित भाग में खून का दौरा बढ़ता है जिस से रोगी को तुरंत आराम मिलता है.

■  नस चढ़ने पर हथेली में थोड़ा सा नमक डालकर चाट लें, ऐसा करने से भी दर्द दूर हो जाता है।

■  हम आपको बता दें कि आप केले का सेवन करके भी नस चढ़ने की समस्या से राहत पा सकती हैं। केले से शरीर को पोटेशियम की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं, केले का सेवन करने से हमारे शरीर की सभी कमियां दूर हो जाती है।

■  यह परेशानी अधिकतर रात के समय ही होती है, ऐसे में आप सोते समय अपने पैरों के नीचे तकिया रख लें।

■  दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप इस जगह बर्फ से भी सेक सकती हैं। ठंडी सिकाई से नस उतर जाती है और दर्द दूर हो जाता है।

■  कमजोरी के कारण भी कभी-कभार नस चढ़ जाती है। इसलिए आप रोजाना अपनी डाइट में किशमिश, अखरोट और बादाम का सेवन करें।

👉 इसे भी पढ़ें : सिर्फ 21 दिन तक आलू का रस पीने से हमारे शरीर में जो हुआ उसे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे!

दोस्तों nas chadne par kya kare in hindi, nas chadna, nas chadne ka ilaj aur upay in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास nas utarne ka acupressure point, nas kaise utare, nas utarne ka ilaj gharelu nuskha aur upay के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

Leave a Reply