Home मसाले हफ्ते में सिर्फ बार कर लें इन दानों का प्रयोग, बाल अपने...

हफ्ते में सिर्फ बार कर लें इन दानों का प्रयोग, बाल अपने आप लम्बे, काले और घने हो जायेंगे

0
1820
मेथीदाना के फायदे methi dana ke fayde in hindi

लम्बे काले और घने बाल पाने के लिए घरेलू नुस्खे इन हिंदी

मेथी के बीजों का इस्तेमाल हर घर में खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इन बीजों से हेल्थ और ब्यूटी की कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। आज हम आपको मेथी के कुछ सौंदर्य फायदों के बारे में बताएंगे। जी हां, मेथी हमारे बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बालों से जुड़ी छोटी-बड़ी समस्या हर किसी को लगी रहती है। इससे निजात पाने का लिए मेथी बीज काफी लाभकारी है। आइए आज हम आपको मेथी बीज को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में बताएंगे, जिससे झड़ते बालों से लेकर सफेद बालों की समस्या का समाधान मिनटों में निकल सकता है।

आइये जानें methi uses in hindi, methi for hair growth, methi ka oil, methi dana for white hair in hindi, methi dana benefits for weight loss in hindi, methi ke fayde balo ke liye,
methi ka tel kaise banaye, benefits of methi dana powder।

बालों का झड़ना बंद ( Fenugreek Seeds For Hair Fall)

2 बड़े चम्मच भिगोई हुई मेथी में मुट्ठीभर फ्रैश करी पत्ते डालें और अच्छे से ग्राइंड कर लें। यदि जरूरत हो तो इसमें पानी मिलाएं। फिर इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और कुछ मिनट बाद माइल्ड शैंपू से धो दें। रोजाना अपने बालों को मेथी के बीज वाले पानी में बालों को धोने से झड़ते बालों की समस्या दूर होती है।

👉 ये पढ़ना ना भूलें : 1 चम्मच ऐलोवेरा के साथ मिलाकर खाएं ये चीजें, मिलेंगे ऐसे फायदे के जानकार चौंक जायेंगे…!!

सफेद बालों से निजात ( Fenugreek Seeds For White Hair)

मेथी बीज में काफी पोटैशियम होता है जो सफेद बालों की समस्या को रोकने में मदद करता है। इन बीजों से रोजाना डाइट में शामिल करने से बालों को नैचुरली काला रंग प्राप्त होता है।

बालों में चमक ( Fenugreek Seeds For Hair)

अगर आपके बाल भी रूखे-रूखे रहते है तो मेथी के बीजों का इस्तेमाल करें। इसे बालों में चमक आती है। आधा बड़ा चम्मच मेथी बीज में एक चौथाई कप ( नारियल या बादाम) तेल मिलाएं। धीरे-धीरे इस तेल के साथ कुछ मिनट तक बालों की मालिश करें। फिर बालों को रोजाना इस्तेमाल करने वाले शैंपू के साथ धोएं।

डैंड्रर्फ को कहें बाय-बाय ( Fenugreek Seeds For Dandruff)

1 कप मेथी दानों को रातभर भिगोकर रख दें। फिर सुबह इन बीजों को पीसकर स्मूद पेस्ट बनाएं। अब इसमें 1 बड़ा चम्मच फ्रैश नींबू रस और 2 बड़े चम्मच अनफ्लेवर्ड दही डालेें। अब इस मास्क को बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो दें। इससे डैंड्रर्फ दूर होगी।

👉 ये पढ़ना ना भूलें : इस एक प्रक्रिया से दूर होगी मोतियाबिंद की परेशानी, नहीं पड़ेगी सर्जरी की जरूरत

दोस्तों methi ke fayde in hindi, balon ke liye methi, methi se paye balon ki samasya se chhutkara का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास balon ke liye methi kaise faydemand hai, baal lambe kale ghane banane ka ilaj upay gharelu nuskhe aur dawa in hindi के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

NO COMMENTS

Leave a Reply