मात्र 30 दिनो तक अगर 2 केला खा लिया, तो कुछ ऐसा हो जायेगा कि आपके होश उड़ जायेंगे

0
22211

केला खाने के फायदे और लाभ इन हिंदी | खाली पेट केला खाने के फायदे

कैला एक स्वादिष्ट तथा मीठा फल है, जो 12 महीने लगातार हर मौसम में मिलता है। यह फल स्वस्थ के लिए बहुत ही लाभदायक माना गया है, अगर आप इसे प्रतिदिन ले तो आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे। केले में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन बी-6 तथा इसमें मैग्रीशियम, पोटेशियम, थाइमिन, नियासिन और फॉलिक एसिड होता है, जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। यह फल उर्जा से भरपूर होता है। अगर आप केले को दूध के साथ ले तो आपको यह पूरे दिन उर्जा देता रहेंगा।

आइये जानें खाली पेट केला खाने के फायदे, केला खाने का सही तरीका, केला खाने के फायदे और नुकसान, सुबह खाली पेट केला खाने के फायदे, रात में केला खाने के फायदे, खाली पेट केला खाने के लाभ, केला और दूध, केला खाने के नुकसान, केले के फायदे और लाभ, Kela khane ke fayde labh in Hindi।
■  सिर्फ 5 दिन दूध के साथ इस चीज का सेवन करने से कमजोरी हो जाती है जड़ से खत्म

खाली पेट केला खाने के फायदे

Kela Khane Ke Fayde Aur Labh In Hindi

केला खाने का सही तरीका

1. तुरंत उर्जा मिलना (Banana For Energy In Hindi)

केला खाने से आपको तुरंत उर्जा मिलती है। अगर आप इसे नाश्ते में लो तो आपको दिनभर यह उर्जा देता रहेंगा।

2. खून की कमी (Banana For Anemia In Hindi)

केले मे भरपूर मात्रा में आयरन होता है, जो हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता है। जिससे खून की बीमारी दूर होती है , साथ ही एनीमिया की बीमारी भी दूर हो जाती है।

3. वजन बढ़ाए (Banana For Weight Gain In Hindi)

अगर आप अपना वजन बढ़ाना चाहते है तो आप केले को अपनी खानपान में शामिल कर ले , इससे आपका वजन बढ़ने लगेगा।

■  भूलकर भी दही में न डाले नमक वरना ज़िंदगी हो जाएगी बर्बाद हो जाये सावधान | 

4. तनाव से बचाव (Banana For Stress In Hindi)

केला में प्रोटीन और ट्राइऐप्टोफान नामक एमिनो एसिड पाया जाता है, जिससे मस्तिष्क को आराम मिलता है। तनाव में केला खाने से व्यक्ति को अच्छा महसूस होता है।

5. हड्डियों को बनाए मज़बूत (Banana For Bones In Hindi)

केले में खास तरह का एक प्रोबायोटिक बैक्टीरिया होता हैं जो कैल्शियम की मात्रा को सोख लेता है। जो कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाता है।

6. कोलेस्ट्रॉल का नियंत्रित (Banana For Cholesterol In Hindi)

केले में पोटेशियम की मात्रा अधिक पायी जाती है। जिससे यह कोलेस्ट्रॉ को नियंत्रण करने में सहायक होता है।

7. कमजोरी करे दूर (Banana For Weakness In Hindi)

केले को दूध के साथ लेने पर शरीर की कमजोरी दूर हो जाती है।

■  नाभि में लगाए ये एक चीज, होगा ऐसा असर की जिंदगी भर दवाइयों की जरूरत नहीं होगी

दोस्तों Banana health benefits in hindi, केला खाने का सही समय और इसके फायदे, Right Time to Eat Banana and Benefits, केला खाने के फायदे का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास दूध के साथ केला खाने से होने वाले ये फायदे, केले का सेवन , kela khane ke fayde in hindi,केला के गुण, केला खाने का सही तरीका, रात में केला खाने के फायदे, केला खाने के फायदे और नुकसान, केला खाने का तरीका, केला और दूध, केले के औषधीय गुण के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

Leave a Reply