बिना किसी दवाई के सिर्फ एक दिन में जोड़ों और घुटनों के दर्द से छुटकारा पाएं

5
9912
joint pain c

जोड़ों और घुटनों के दर्द का इलाज इन हिंदी

बहुत सारे लोगों को जोड़ों और घुटनों के दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है | बढती उम्र के साथ ये समस्या और भी गंभीर हो जाती है |

अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहें हैं और इलाज करवा कर थक चुके हैं तो घबराइए मत ऐसी बहुत सी प्राकृतिक औषधियां मौजूद हैं जो आप को इस समस्या से निजात दिला सकती हैं |

आज जो नुस्खा हम आप के लिए ले कर आये हैं वो अद्भुत चिकितिसीय गुणों से भरपूर है | इस में ऐसे anti-inflammatory तत्व मौजूद हैं जिन में मैग्नीशियम, सिलिकॉन, विटामिन सी और bromelain भरपूर मात्रा में होते हैं जो आप के स्नायुबंधन (ligaments) और tendons मजबूत बनाते हैं |

आइये जानें ghutno ki dard ka ilaj, ghutno ke dard ka desi ilaj in hindi, ghutno ke dard ka ayurvedic upchar, ghutno me gap ka ilaj, ghutno ka dard ka desi ilaj in hindi, jodo ke dard ka oil, ghutno ka dard by rajiv dixit, जोड़ों और घुटनों के दर्द , घुटनों के दर्द का इलाज, Knee Pain Treatment In Hindi घुटनों के दर्द का इलाज |
■  ऑयली और ड्राई स्किन के लिए 5 आसान घरेलू उपाय और नुस्खे

घुटने और जोड़ों के दर्द से राहत के लिए नुस्खा

सामग्री

संतरे का रस एक कप (a cup of orange juice (100% natural)
पानी एक कप (a cup of water)
दालचीनी की एक स्टिक (1 cinnamon)
कटा हुआ अनानास 2 कप (2 cups of diced pineapple)
शहद स्वाद अनुसार (raw organic honey (to taste)
आधा कप कूटे हुए बादाम (½ cup of crushed almonds)
जौ का दलिया एक कप (a cup of rolled oats)

तैयार करने की विधि

एक बर्तन में जौ का दलिया और पानी मिलाएं और कुछ मिनटों के लिए आग पर पकाएं | जब ये पक जाये तो इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें और फिर सारी सामग्री एक ब्लैंडर में डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें | थोडा हल्का करने के लिए और पानी भी मिला सकते है |

इस मिश्रण को हर रोज इस्तेमाल करें । दर्द गायब हो जाएगा और आपके जोड़, tendons, स्नायुबंधन (ligaments) और मजबूत हो जायेंगे।

■  जल्दी दाढ़ी और मूंछ बढ़ाने के 5 आसान तरीके और घरेलू उपाय

यह नुस्खा इतना प्रभावी कैसे है ?

अनानस में bromelain और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, विटामिन सी कंकाल प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण है, bromelain एक anti-inflammatory एजेंट के रूप में कार्य करता है। संतरा भी विटामिन सी, जो भी tendons और ligaments को मजबूत बनाने में मदद करता है के साथ भरपूर है।

दालचीनी भी anti-inflammatory गुणों के साथ रक्त परिसंचरण को बढावा देने और हड्डियों और जोड़ों को मजबूत करने में मदद करती है |

सेवन की विधि

यह आप सुबह खाली पेट या भोजन के कम से कम दो घंटे के बाद लीजिये. और इसके सेवन के बाद में दो घंटे तक कुछ भी खाना नहीं. आधे घंटे के बाद में गुनगुना या गर्म पानी पी सकते है।

■  आँखों में दर्द और जलन का इलाज 10 आसान उपाय और नुस्खे

दोस्तों घुटने के दर्द का इलाज, जोड़ों के दर्द की दवा, जोड़ों के दर्द का तेल, जोड़ो के दर्द का घरेलू उपाय, जोड़ों के दर्द का अचूक इलाज है यह तेल का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास जोड़ों का दर्द की दवा पतंजलि, जोड़ो के दर्द की आयुर्वेदिक दवा, घुटने का दर्द का कारण, जोड़ों के दर्द की दवा, जोड़ों का दर्द का घरेलु इलाज उपाय हिंदी में देसी घरेलु उपाय jodon ka upay janiye के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

Leave a Reply