20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. इसके बाद ग्रहों के एक बड़े ही दुर्लभ संयोग का निर्माण होने वाला है. ज्योतिषविदों की मानें तो सूर्य ग्रहण के बाद 23 अप्रैल को ‘केदार योग’ बनने वाला है. कुंडली के 4 भाव में जब 7 ग्रह एकसाथ मौजूद होते हैं तो केदार योग का निर्माण होता है. चार भाव में सात ग्रहों की ऐसी स्थिति आज से करीब 500 साल पहले देखी गई थी. आइए जानते हैं कि इस बार कौन से ग्रह केदार योग का निर्माण कर रहे हैं और इससे किन राशियों को लाभ होगा.

3 राशियों के लिए शुभ केदार योग

मेष राशि

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 23 अप्रैल को मेष राशि के लग्न भाव में सूर्य, बृहस्पति, राहु और बुध विराजमान रहेंगे. जबकि दूसरे भाव में शुक्र और तीसरे भाव में मंगल और चंद्रमा स्थित रहेंगे. साथ ही ग्यारहवें भाव में न्याय देव शनि बैठे होंगे. ग्रहों की यही स्थिति केदार योग का निर्माण कर रही है.

मेष राशि वालों को आकस्मिक धन लाभ प्राप्त हो सकता है. मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. प्रत्येक कार्य में अपार सफलता मिलेगी. अगर आप नया काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए बेहद अनुकूल है. करियर-कारोबार के लिहाज से भी समय उत्तम रहने वाला है. पढ़ाई-लिखाई करने वाले छात्रों की एकाग्रता बढ़ेगी.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों की कुंडली में सप्तम, नवम, दशम, और लाभ स्थान पर ये 7 ग्रह मौजूद रहने वाले हैं. सोच-समझकर किए गए प्रत्येक कार्य में आपको सफलता और लाभ मिलेगा. जल्द ही नौकरी से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरी में पदोन्नति, वेतन वृद्धि, या फिर मनचाही पोस्टिंग भी मिल सकती है. व्यापार में मुनाफा बढ़त पर रहेगा. आर्थिक मोर्चे पर चुनौतियां कम होंगी.

धनु राशि

धनु राशि वालों की कुंडली के तीसरे, पांचवें, छठे, और सातवें भाव में यह सातों ग्रह मौजूद रहेंगे और केदार योग का निर्माण करेंगे. ऐसे में आपके लिए यह समय प्रॉपर्टी में निवेश के लिहाज से बहुत शुभ रहने वाला है. इस दौरान निवेश की योजनाएं ओपको लंबे समय तक लाभ देंगी. आर्थिक मोर्चे पर मजबूती आएगी. आमदनी में वृद्धि होगी. खर्चों पर लगाम रहेगी. साथ ही, कोर्ट कचहरी या वाद-विवाद से जुड़े मामलों में राहत मिलेगी.

इस वेबसाइट में जो भी जानकारिया दी जा रही हैं, वो हमारे घरों में सदियों से अपनाये जाने वाले घरेलू नुस्खे हैं जो हमारी दादी नानी या बड़े बुज़ुर्ग अक्सर ही इस्तेमाल किया करते थे, आज कल हम भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में इन सब को भूल गए हैं और छोटी मोटी बीमारी के लिए बिना डॉक्टर की सलाह से तुरंत गोली खा कर अपने शरीर को खराब कर देते हैं। तो ये वेबसाइट बस उसी भूले बिसरे ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्षय से बनाई गयी है। आप कोई भी उपचार करने से पहले अपने डॉक्टर से या वैद से परामर्श ज़रूर कर ले। यहाँ पर हम दवाएं नहीं बता रहे, हम सिर्फ घरेलु नुस्खे बता रहे हैं। कई बार एक ही घरेलु नुस्खा दो व्यक्तियों के लिए अलग अलग परिणाम देता हैं। इसलिए अपनी प्रकृति को जानते हुए उसके बाद ही कोई प्रयोग करे। इसके लिए आप अपने वैद से या डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करे।
Previous article22 अप्रैल को बनने जा रही है सूर्य और गुरु की युति, इन 3 राशियों पर बरसेगा पैसा
Next article125 साल बाद अक्षय तृतीया पर पंचग्रही योग, इन 4 राशियों का चमकेगा भाग्य

Leave a Reply