सिर्फ़ 5 मिनट में दाँतो का दर्द ग़ायब, ये उपाय इतना कारगर कि पीले दाँत भी मोतियों की तरह चमक..

1
44395

दाँत दर्द में हमें बड़ी कठनाई का सामना करना पड़ता है । कई बार कुछ गलत खाने से तो कई बार दांतों की ठीक से सफाई न करने या कीड़े लगने के कारण दांतों में दर्द होने लगता है. दांतों में दर्द का कारण कोई भी हो, लेकिन इसकी पीड़ा हमारे लिए बेहद कष्टकारी बन जाती है। यहाँ पर हम आपको दाँत दर्द में कुछ बहुत ही आसान से उपचार बता रहे है।

■   दांत दर्द, पायरिया और मुंह की बदबू को जड़ से खत्म कर देगा यह आसान घरेलू उपाय

दांत दर्द का कारण

दांत में दर्द होना एक आम समस्या है आज का समय में ये ज्यादातर  कैल्शियम की कमी से या फिर दांत को ठीक सी साफ़ न करने की वजह से कीड़ा लग जाते है जिसकी वजह से दांतों में दर्द होने लगता है |

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

दांत दर्द का आयुर्वेद इलाज

फिटकरी

फिटकरी से दांतों के दर्द में बहुत राहत मिलती है । इसे इस्तेमाल करने से पहले भून ले और उसका पाउडर बना ले फिर उसमे हल्दी का थोड़ा पाउडर मिला ले और उसको दांतों पर लगाए इससे दर्द तू ठीक होगा साथ में दांत भी सफ़ेद होगे|

phitkari ke fayde alum benefits in hindi

   फिटकरी अमृत है क्योंकि यह 21 बीमारियों को ठीक करती है

लौंग

लौंग में बहुत से गुण जो आपले दांतों में लगे कीड़ो को दूर कर देता है । अतः रात में सोने से पहले जिस दांत में दर्द हो वह पर लौंग का तेल लगा कर सोये |

laung ke fayde clove benefits in hindi

बर्फ

किसी भी तरह के दर्द में बर्फ बहुत फायेदमंद होती है । अतः दर्द वाले दांतों को बर्फ के टुकड़े से सेकें इससे दर्द में राहत मिलता  है |

barf ke fayde ice uses benefits in hindi

तुलसी

तुलसी का सेवन करने से बहुत सी बीमारिया दूर होती है इससे दांत दर्द में भी आराम मिलता है । इसे इस्तेमाल करने के लिए काली मिर्च का पाउडर तुलसी के पतों के साथ मिलाकर छोटे छोटे  गोले बनाकर दर्द वाली जगह पर रखे इससे दर्द धीरे धीरे ठीक हो जायेगा |

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

tulsi ke fayde basil benefits in hindi

   दूध में सिर्फ 1 तुलसी का पत्ता इन 5 असाध्य रोगो का काल है, चाहे कैंसर हो या हार्ट अटैक की समस्या

दाँतों के दर्द के लिए सर्वोत्तम घरेलु सुझाव/उपाय

  • बर्फ का टुकड़ा अपने दाँतों और गालों के बीच १५ मिनट तक पकड़कर रखें| दिन में ४ बार यह उपाय करें|
  • गरम या गुनगुने पानी में नमक मिलाकर गरारा करने से मदद मिलती है| खाने के बाद या सुबह और रात को दांत साफ़ करने के बाद गरारा करें|

dant dard ka ilaj toothache remedies in hindi

  • लौंग या जायफल का तेल दर्द होनेवाली जगह पर लगाएं|
  • दाँतों का दर्द थोड़े समय के लिए होता है और एस्पिरिन जैसी दवाई लेकर कम हो सकता है| दर्द होने पर कभी भी गालों पर गर्माहट न लगाएं जिससे दर्द और बढ़ जाएगा|
  • बहुत ज्यादा दर्द होने पर बर्फ का टुकड़ा उस जगह पर दबाकर रखें|
  • दूध और कैल्शियम युक्त सब्जियां अधिक मात्र में खाएं| मीठे और ठंडे पदार्थ खाने से परहेज करें|
■   दांत दर्द, दांतों के छेद, दांतों का सड़ना, पायरिया और मसूड़ों में सूजन हो तो ये एक दिन में असर देखिये

1 COMMENT

Leave a Reply