मत खाये ऐसी चीजे नहीं तो आपके बालों का होगा झड़ना शुरू Do not eat things like these hair will fall

0
1253
beutiful hair tips

बाल झड़ने का कारण इन हिंदी

हेल्दी फूड से बालों में नई शाइन आती है. हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बालों के लिए हम हेल्दी फूड खाते हैं, लेकिन कई बार जाने-अनजाने में ही हम कुछ ऐसी चीज़ें ही खा लेते हैं, जो बालों के लिए उचित नहीं हैं।

आइये जानें बाल झड़ने के कारण, बाल झड़ने से बचने के उपाय, पुरुषों में बाल झड़ने के कारण, अचानक बाल झड़ने के कारण, बाल क्यों झड़ते है, बाल झड़ना गंजेपन का रोग, बाल गिरने का कारण।

तो आइए, जानते हैं कि वो कौन सी है चीज़ें जिनके सेवन से बाल झड जाते है, जिनके खाने से बाल मज़बूत नहीं, बल्कि कमज़ोर होंगे

■  सुबह खाली पेट केला खाकर गर्म पानी पीने से होंगे चोकाने वाले फायदे

डायट सोडा

अगर आप भी स्टाइल मारने के लिए या प्यास बुझाने के लिए डायट सोडा का यूज़ करते हैं. हमें ऐसा लगता है कि ऐसा करने से हम शरीर को एक्स्ट्रा कोलेस्ट्रॉल से बचा रहे हैं, लेकिन ये ग़लत है. डायट सोडा बालों के लिए बहुत ही बुरा है. इसे पीना कम करें.

शक्कर

चाय और कॉफी में ज़्यादा शक्कर पीने की आदत है, तो ये आदत बदल डालिए, क्योंकि ये बालों की सेहत के लिए ठीक नहीं, भले ही आपकी जीभ को ये कुछ पल के लिए सुकून पहुंचाता हो, लेकिन बालों की सेहत बिगाड़ देता है

एल्कोहल

पार्टी-फंक्शन, गेट-टु-गेदर में आप भी अगर पीना पसंद करते हैं, तो अब थोड़ा कम कीजिए. क्योंकि बहुत ज़्यादा शराब के सेवन से बाल अपनी नेचुरल ब्यूटी ख़त्म कर देते हैं. इससे बाल रूखे हो जाते हैं और टूटकर गिरने लगते हैं

■  2 रुपये की मूली बवासीर को जड़ से खत्म कर देगी

फास्ट फूड

बर्गर, फ्रेंच फ्राइज़ आदि खाने के शौक़ीन लोगों के लिए बुरी ख़बर है. जी हां, इन सब खाने में सेहत के लिए कुछ भी नहीं होता. ये फास्ट फूड आपके बालों के लिए कुछ ख़ास नहीं करते

चाय और कॉफी

सुस्ती मिटाने के लिए दिन में कई बार अगर आप भी चाय या कॉफी का सेवन करते हैं, तो आपके लिए बुरी ख़बर है. चाय या कॉफी का सेवन करने से भूख मिट जाती है और इससे आप कुछ खाते नहीं. शरीर में सही खाने की बहुत ज़रूरत होती है. बालों को स्वस्थ रखने के लिए हेल्दी फूड की आवश्यकता होती है, लेकिन टाइम से हेल्दी फूड न खाने पर बालों को पोषण नहीं मिल पाता, जिससे वो झड़ने लगते हैं

ये चीज़ें जिनके सेवन से बाल झड जाते है – बालों को पोषण देने के लिए हेल्दी फूड खाना बहुत ज़रूरी होता है. आयरन, विटामिन्स, प्रोटीन युक्त फूड बालों को अच्छी सेहत देते हैं और आपके भीतर कॉन्फिडेंस भरते हैं. तो हेल्दी खाइए औऱ हेल्दी रहिए।

■  जानिए सौंफ हाजमे से लेकर और किन चीजों में हमारी मदद करता है|

दोस्तों baal jhadne ke karan in hindi, healthy balon ke liye diet in hindi, balon ke liye jahar hai ye cheeje in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास baal jhadne se rokne ke liye upay gharelu nuskhe tips aur dawa in hindi के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

Leave a Reply