आँखों के लिए किसी अमृत से कम नही है ये स्पेशल काजल, घर पर बनाएं और आँखों के सभी रोगों से जड़ से छुटकारा पाएं

1
11388
काजल kajal ke fayde in hindi

आँखों में काजल लगाने के फायदे और लाभ इन हिंदी | आँखों का काजल कैसे बनाये? | आँखों का काजल बनाने की विधि

प्रिय पाठको आज के इस लेख में हम आपको बता रहे है एक स्पेशल काजल के बारे में । इसके इस्तेमाल से आपकी आँखों कि सभी बीमारियाँ जड़ से खत्म हो जायेंगी। आइये जानते है इस विशेष काजल को बनाने कि विधि और इसके फायदे..

आइये जानें आँखों की देख रेख, सुरमा बनाने की विधि, आंखों की रोशनी बढ़ाने का तरीका।
■  खाली पेट लहसुन खाने से होते हैं ये जबरदस्त फायदे, 7 दिन तक खाएं और देखें कमाल

आँखों का काजल कैसे बनाये ?

Kajal Banane Ki Vidhi

सामग्री

नीम की सूखी पत्तीया २० नग

कपूर आठ रत्ती

गाय का घी पंद्रह ग्राम

साफ कपास की रूई १५ ग्राम

■   डॉक्टरों की भी बोलती बंद हो गयी इस उपाय को देखकर –10 दिन में बालों का झड़ना बंद और 30 दिन में नए बाल

बनाने की विधि

रूई को कपड़े की तरह चौड़ा करके फैला लो उसपर नीम की पत्तियाँ बिछा दें और ऊपर से कपूर का चूर्ण डालकर छिडककर एक बत्ती बना लें | बत्ती बनाते वक्त यह ध्यान रखना कि पत्तिया और कपूर सिमट न जाए | फिर उस बत्ती को घी के साथ दिये में रख जला दें | दिये के दोनों और ईट के टुकड़े रख ऊपर से कांसे की थाली उलट कर रख दे | यह क्रिया हवा रहित स्थान में ही होनी चाहिए जिससे दिये की लाईट इक सी थाली में लगती रहे और ज्यादा कज्जल तैयार हो सके | बत्ती के पूरी जल जाने के बाद थाली में लगे काजल को खुरच लें |

गुण

इसके व्यवहार से आँखों के रोग जैसे आँखों का कसकसाना, धुन्ध मालुम होना, पानी गिरना, लाली आदि नेत्र के रोग मिटते है | यह बच्चों के लिए तो और भी ज्यादा गुणकारी है |

■  करंट लगने पर 5 मिनट के अंदर करें ये इलाज, बच सकती है जान

उपयोग

रात को सोते समय इस काजल को आँखों में लगाना चाहिए |

नोट

यह आपको खुद ही बनाना होगा , हमसे इसकी मांग न करें ।

■   कानों में कपड़ों की पिन टांगने से दूर होंगे बड़े से बड़े रोग, रिसर्च में हुआ है साबित

दोस्तों  ankho ka pilapan, आँखों का कालापन, नवजात शिशु को काजल का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए, चश्मा उतारने के घरेलू उपाय, चश्मा हटाना, आंखों की समस्या, चश्मा उतारने की दवा, काजल लगाना के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

Leave a Reply