Home बीमारियां खाज-खुजली दाद खाज खुजली का इलाज – Daad Khaaj Khujli Ka Ilaj In...

दाद खाज खुजली का इलाज – Daad Khaaj Khujli Ka Ilaj In Hindi

7
87851

दाद खाज खुजली का इलाज

स्कीन से जुड़ी बीमारियां भी कई बार गंभीर समस्या बन जाती है। ऐसी ही एक समस्या है एक्जीमा या दाद पर होने वाली खुजली और जलन दाद से पीडि़त व्यक्ति का जीना मुश्किल कर देती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक टिप्स-

■  कम दौड़ने पर ही अगर फूल जाती है सांसे… जरूर देखें

दाद खाज खुजली का इलाज

Daad Khaaj Khujli Ka Ilaj In Hindi

नीम से करें उपचार

नीम के पत्ती को दही के साथ पीसकर लगाने से दाद जड़ से साफ हो जाते है।

दाद में नीम के पत्तों का १२ ग्राम रोज पीना चाहिए।

neem

अनार का प्रयोग

दाद पर अनार के पत्तों को पीसकर लगाने से लाभ होता है।

anar ke fayde

गुलकंद और दूध का प्रयोग 

दाद होने पर गुलकंद और दूध पीने से फायदा होगा।

gulkand

नींबू से करें इलाज 

दाद को खुजला कर दिन में चार बार नींबू का रस लगाने से दाद ठीक हो जाते हैं।

केले के गुदे में नींबू का रस लगाने से दाद ठीक हो जाता है।

नींबू के रस में सूखे सिंघाड़े को घिस कर लगाएं। पहले तो कुछ जलन होगी फिर ठंडक मिल जाएगी, कुछ दिन बाद इसे लगाने से दाद ठीक हो जाता है।

nimbu ke fayde lemon benefits in hindi

अजवाइन का प्रयोग

अजवाइन को पानी में मिलाकर दाद धोएं।

दाद होने पर गर्म पानी में अजवाइन पीसकर लेप करें। एक सप्ताह में ठीक हो जाएगा।

Ajwain

■  साल में अगर एक महीना सुबह ये उपाय कर लिया तो जीवन में कभी नहीं होगी हार्ट अटैक से मृत्यु

daad khaj khujli ka ramban ilaj in hindi, दाद खाज खुजली के लक्षण एवं उपाय, khujli home treatment

बथुआ से करें उपचार

चर्म रोग में रोज बथुआ उबालकर निचोड़कर इसका रस पीएं और सब्जी खाएं।

bathua ke fayde bathua benefits in hindi

गाजर का प्रयोग

गाजर का बुरादा बारीक टुकड़े कर लें। इसमें सेंधा नमक डालकर सेंके और फिर गर्म-गर्म दाद पर डाल दें।

carrot to increase eyesight

दाद खाज खुजली का इलाज इन हिंदी, दाद खाज खुजली की आयुर्वेदिक दवा, दाद खाज खुजली होने के कारण, दाद-खाज और खुजली का 11 रामबाण इलाज

■  शरीर में ब्लड बढ़ाने के घरेलू उपाय और खून की कमी का घरेलू इलाज

हल्दी का प्रयोग

हल्दी तीन बार दिन में एक बार रात को सोते समय हल्दी का लेप करते रहने से दाद ठीक हो जाता है।

turmeric milk

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें और अपडेट करें अपना हेल्थ है। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

आलू से करें उपचार

कच्चे आलू का रस पीएं इससे दाद ठीक हो जाते हैं।

aloo ke fayde in hindi

स्किन इन्फेक्शन यानी दाद खाज खुजली, khujli Ka ilaj Kaise Kre, Fast Ringworm Solution, fungal ringworm treatment

  सुबह-सुबह तुरंत पेट साफ़ करने के लिए खाएँ यह चीज

7 COMMENTS

Leave a Reply