सूर्य नमस्कार करने से होंगे ये चमत्कारिक लाभ, वजन कम करने से लेकर जोड़ों को स्वस्थ रखने में है फायदेमंद

1
5298

सूर्य नमस्कार योगासनों में सर्वश्रेष्ठ है। यह अकेला अभ्यास ही साधक को सम्पूर्ण योग व्यायाम का लाभ पहुंचाने में समर्थ है। इसके अभ्यास से साधक का शरीर निरोग और स्वस्थ होकर तेजस्वी हो जाता है। ‘सूर्य नमस्कार’ स्त्री, पुरुष, बाल, युवा तथा वृद्धों के लिए भी उपयोगी बताया गया है।

■  आपके हार्ट को फेल कर सकती हैं आपकी रोजमर्या की ये दस आदते जानिए कैसे …!!

“आदित्यस्य नमस्कारन् ये कुर्वन्ति दिने दिने ।
आयुः प्रज्ञा बलम् वीर्यम् तेजस्तेशान् च जायते ॥”

(जो लोग प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करते हैं, उनकी आयु, प्रज्ञा, बल, वीर्य और तेज बढ़ता है।

सूर्य नमस्कार 12 योगासनों को मिलाकर बनाया गया है. हर एक आसान का अपना महत्व है| इसे करने वालों का कार्डियोवस्कुलर स्वास्थ्य अच्छा रहता है|साथ ही शरीर में खून का संचार भी दुरुस्त होता है. सूर्य नमस्कार के जरिए आप अपना तनाव कम कर सकते हैं और इससे शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है|सूर्य नमस्कार प्राचीन समय से योग गुरुओं के बीच काफी चर्चित रहा है|यह विदेश में भी इतना ही लोकप्रिय है| सूर्य नमस्कार से तन, मन और वाणी, तीनों को शांति और ऊर्जा मिलती है| वहीं, सूर्य नमस्कार शरीर के सभी अंगों को क्रियाशील बनाता है|

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

सूर्य नमस्कार की 12 विधियां हैं-

प्राणामासन

एक सर्वश्रेष्ठ जगह को खोजने के बाद फर्श पर चटाई बिछा लें और उस पर सीधे खड़े हो जाएं। इस अवस्था में आपके दोनों पैर एक-दूसरे से जुड़े होने चाहिए। अब आप अपने दोनों हाथों को जोड़कर सीधे खड़े हो जाएं तथा अपनी आंखें आराम से बंद कर लें। अब अपने मस्तिष्क को शांत करते हुए खुद को केंद्रित कर लें तथा पहले मंत्र ‘ॐ मित्राय नमः’ से सूर्य भगवान का आह्वान करें।

■  खाने में शामिल कर लें ये एक चीज सारी जिंदगी में किसी डॉक्टर की जरुरत नहीं पड़ेगी

हस्त उत्तानासन

इसमें आपको सीधे खड़े होकर अपने श्वास खींचते हुए दोनों हाथों को कानों से ऊपर की ओर लेकर जाना है। इस स्थिति में अपने दोनों हाथों को ऊपर की ओर तानें तथा भुजाओं और गर्दन को पीछे की ओर झुकाएं

उत्तानासन

इसमें आपको धीरे-धीरे अपने श्वास को बाहर निकालते हुए आगे की ओर झुकना है। अपने हाथ ठीक उसी तरह रखें जैसे पिछले आसन में थे, बस केवल हाथों को इसी अवस्था गर्दन के साथ, कानों से सटे हुए रखकर धीरे से नीचे जाकर पैरों के दाएं-बाएं ले जाएं। यहां आपको दोनों हाथों से पृथ्वी का स्पर्श करना है।

अश्व संचालनासन

इसमें श्वास को भरते हुए बाएं पैर को पीछे की ओर ले जाएं और छाती को खींचकर आगे की ओर तानें। ऐसा करते हुए अपनी गर्दन को अधिक पीछे की ओर झुकाएं। आपकी दाहिनी टांग जो इस समय पीछे की ओर है उसे भी खींचकर रखें।

  99% लोग नहीं जानते होंगे की आंवले के सेवन से होता है पेट की बीमारियों का सफाया ….

चतुरंग दंडासन

इसमें आपको अपने श्वास को धीरे-धीरे बाहर निकालते हुए दाएं पैर को पीछे ले जाना है। अब आपके दोनों पांव एक-दूसरे से जुड़े हुए होने चाहिए। दोनों पैरों की एड़ियां परस्पर मिलने के बाद आप पीछे की ओर शरीर को खिंचाव दें और एड़ियों को पृथ्वी पर मिलाने का प्रयास करें। नितम्बों को अधिक से अधिक ऊपर उठाएं और गर्दन को नीचे की ओर झुकाएं।

अष्टांग नमस्कार

इसमें आपको श्वास भरते हुए जमीन पर सपाट ले जाना है। इस अवस्था में आपका शरीर पूरी तरह से पृथ्वी का स्पर्श कर रहा हो। इसके बाद नितम्बों को थोड़ा ऊपर उठा दें और श्वास छोड़ दें।

भुजंगासन

इसमें आपको धीरे-धीरे श्वास को भरते हुए छाती को आगे की ओर खींचते हुए हाथों को सीधा करना है। इसके बाद गर्दन को पीछे की ओर ले जाएं और घुटने पृथ्वी का स्पर्श करते हुए तथा पैरों के पंजे खड़े रहें। इस स्थिति में आपके दोनों हाथ बिल्कुल सीधे होने चाहिए।

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

■  ये बेल गरीब के घर की डॉक्टर है जो 70 रोगों को जड़ से मिटाती है

अधोमुक्त श्वानासन

इसमें आपको श्वास को धीरे-धीरे बाहर निष्कासित करते हुए दाएं पैर को भी पीछे ले जाना है। इसके बाद दोनों पैरों की एड़ियों को एक-दूसरे से मिला दें। पीछे की ओर शरीर को खिंचाव दें और एड़ियों को पृथ्वी पर मिलाने का प्रयास करें। इसके बाद नितम्बों को काफी ऊपर उठाएं और गर्दन को नीचे झुका दें।

अश्व संचालनासन

सूर्य नमस्कार के नौवें आसन को अश्व संचालनासन कहा जाता है, जिसमें आपको श्वास को भरते हुए अपने बाएं पैर को पीछे की ओर ले जाना है। इसके बाद अपनी छाती को खींचकर आगे की ओर तानें और गर्दन को अधिक पीछे की ओर झुकाएं।

उत्तानासन

इसके बाद आपको उत्तानासन करना है जो सूर्य नमस्कार का दसवां आसन है। इस आसन में आप श्वास को धीरे-धीरे बाहर निकालते हुए शरीर को आगे की ओर झुकाएं। हाथ गर्दन के साथ, कानों से सटे हुए नीचे जाकर पैरों के दाएं-बाएं पृथ्वी का स्पर्श करें। ध्यान रहे अपने घुटने सीधे रखें।

■  सोने से पहले बस एक चम्मच, खुल जाएगी आपकी हर नस

हस्त उत्तानासन

ग्यारवें आसन हस्त उत्तानासन के लिए आप हाथों को वापस ऊपर ले आएं और सीधे ऊपर तनें। इस आसन में दोनों पांव आपस में जोड़े रखें और ऊपर आते हुए श्वास भरें।

प्राणामासन

इसके बाद श्वास को धीरे से छोड़ते हुए दोनों हाथ सामने की ओर जोड़ें ठीक वैसे ही जैसे सबसे पहले आसन में किया था। यह सूर्य नमस्कार का आखिरी तथा 12वां आसन है।

सूर्य नमस्कार शुरू करने के कुछ ही समय के भीतर आप अपनी शारीरिक और मानसिक स्थिति में काफी अंतर पाएंगे. एक नजर सूर्य नमस्कार के फायदों पर…

विटामिन डी

शरीर को प्राकृतिक रूप से विटामिन डी मिलता है जो हड्डियों को मजबूत करने और आंखों की रोशनी बढ़ाने में फायदेमंद होता है.

■  आँखों की रोशनी को इतनी तेज कर देगा ये नुस्खा की सारी जिंदगी चश्मे की जरूरत नहीं पड़ेगी

आपका स्वास्थ्य निखरता है

सूर्य नमस्कार को डेली रूटीन में शामिल कर सही तरीके से किया जाए तो आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आएगी. 12 आसनों के दौरान गहरी सांस लेनी होती है जिससे शरीर को फायदा होता है.

जोड़ों को स्वस्थ रखता है

जोड़ों को सुचारू रखने में भी सहायक है, यह योग करने से शरीर में लचीलापन बना रहता है, जिससे पीठ और पैरों के दर्द में आराम मिलता है|

बेहतर पाचन तंत्र

पेट की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और उससे पाचन शक्ति बढ़ती है|जिन लोगों को कब्ज, अपच या पेट में जलन की शिकायत होती है, उन्हें हर सुबह खाली पेट सूर्य नमस्कार करना फायदेमंद होगा|

■  ख़राब पाचन शक्ति ठीक करने के 5 आसान घरेलू उपाय और देसी नुस्खे

गुस्सा कम करे

अगर आपको गुस्‍सा बहुत जल्‍दी आता है तो यह योग आपको इसे कंट्रोल में रखने की शक्ति भी प्रदान करता है.

पेट कम होता है

आसनों से उदर की मांसपेशी मजबूत होती है. अगर इन्हें रेगुलर किया जाए, तो पेट की चर्बी कम होती है.

मन को एकाग्र करने में सहायक

शरीर में ताजगी भरता है और मन को एकाग्र करने में सहायता करता है.

■  अगर लकवा होने पर तुरंत करोगे ये उपाय तो मरीज को कुछ नहीं होगा, जानिए और शेयर कीजिए

डिटॉक्स करने में मिलती है मदद

आसनों के दौरान सांस साँस खींचना और छोड़ने से फेंफड़े तक हवा पहुंचती है. इससे खून तक ऑक्सीजन पहुंचता है जिससे शरीर में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड और बाकी जहरीली गैस से छुटकारा मिलता है.

बालों की समस्‍या से बचाता है

अगर आप बालों की समस्‍या से ग्रसित हैं तो यह योगा अभ्‍यास आपके बालों को असमय सफेद होने, झड़ने व रूसी से बचाता है.

दूर रहेगी हर चिंता

सूर्य नमस्कार करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है और नर्वस सिस्टम शांत होता है जिससे आपकी चिंता दूर होती है| सूर्य नमस्कार से एंडोक्राइन ग्लैंड्स खासकर थॉयरायड ग्लैंड की क्रिया नॉर्मल होती है|ये दिमाग को शांत करता है और आलस्य को दूर भगाता है|

■  चिंता से ग्रस्त रहने वाले लोगों के लिए अमृत है यह जड़ीबूटी, चिंता से मुक्ति दिलाकर दिमाग को करेगी शांत

ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है

इस व्‍यायाम को करने से शरीर में खून का प्रवाह तेज हो जाता है जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में सहायक होता है.

शरीर में लचीलापन आता है

सूर्य नमस्कार के आसन से पूरे शरीर का वर्कआउट होता है. इससे शरीर फ्लेक्सिबल होता है.

वजन कम करने में मदद

सूर्य नमस्कार करने आप जितनी तेजी से वजन कम कर सकते हैं, उतनी जल्दी डायटिंग से भी फायदा नहीं होता| अगर इसे तेजी से किया जाए तो ये आपका बढ़िया कार्डियोवस्कुलर वर्कआउट हो सकता है|सूर्य नमस्कार ज़यादा वजन को कम करके शरीर को लचीला बनाता है|

मासिक-धर्म रेगुलर होता है

अगर किसी महिला को अनियमित मासिक चक्र की शिकायत है, तो सूर्य नमस्कार के आसन करने से परेशानी दूर होगी. इन आसनों को रेगुलर करने से बच्चे के जन्म के दौरान भी दर्द कम होता है.

  सौंफ के पानी से वज़न कम करे 5 दिनों में 10 किलो चर्बी घटाए

सूर्य नमस्कार से आप रहेंगे जवान

सूर्य नमस्कार करने से चेहरे पर झुर्रियां देर से आती हैं और स्किन में ग्लो आता है|यह योग त्‍वचा के रोग खत्‍म करने में भी मददगार साबित होता है|

रीढ़ की हड्डी को मिलती है मजबूती

सूर्य नमस्कार के दौरान स्ट्रेचिंग से मांसपेशी और लीगामेंट के साथ रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है और कमर लचीला होता है.

इन बातों का रखें ध्‍यान-

  • महिलाएं पीरियड के दौरान सूर्य नमस्कार और अन्य आसन न करें
  • सूर्य नमस्कार पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके ही करना चाहिए.
  • पीठ दर्द की समस्या से ग्रस्त लोग सूर्य नमस्कार शुरू करने से पहले उचित सलाह जरूर लें
  • सूर्य नमस्कार करते समय शरीर की प्रत्येक क्रिया को ध्यानपूर्वक व आराम से करना चाहिए.
  • हर्निया और उच्च रक्ताचाप के मरीजों को सूर्य नमस्कार नहीं करने की सलाह दी जाती है
  • इस योग अभ्‍यास को शुरू करने से पहले योगा एक्‍सपर्ट की राय जरूर लें.
  • गर्भवती महिला तीसरे महीने के गर्भ के बाद से इसे करना बंद कर दें
  • सूर्य नमस्कार की तीसरी व पांचवीं स्थितियां सर्वाइकल एवं स्लिप डिस्क वाले रोगियों के लिए वर्जित हैं.
  • सूर्य नमस्‍कार कम से कम पांच बार करना चाहिए लेकिन शुरुआत के समय आप इसे अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार करें.
  • अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं तो एक आर अपने डॉक्‍टर से कंसल्‍ट जरूर कर लें.
■  पेट की चर्बी देखते ही देखते हवा में गायब कर देगा ये रामबाण उपाय

Leave a Reply