सीताफल के फायदे – Health Benefits Of Custard Apple (Sitafal)

10
133179
shareefa

सीताफल के फायदे

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे फल के बारे में जिसके सेवन से आपको बालों से जुड़े सभी रोगों को सदा के लिए छुटकारा मिल जायेगा साथ ही साथ आगे भविष्य में भी बालों से जुड़े रोग जैसे की सफ़ेद होना, झड़ना, गंजापन आपको सता नही पाएंगे। इसके लिए बस आपको इस फल का सेवन करना है –

■  आँखों की रोशनी को इतनी तेज कर देगा ये नुस्खा की सारी जिंदगी चश्मे की जरूरत नहीं पड़ेगी

सीताफल(शरीफा ) एक बड़ा ही स्वादिष्ट फल है लेकिन लोग इसके बारे में थोड़ा कम जानकारी रखते हैं। सीताफल अगस्त से नवम्बर के आस-पास अर्थात् आश्विन से माघ मास के बीच आने वाला फल है। अगर आयुर्वेद की बात माने तो सीताफल शरीर को शीतलता पहुंचाता है। यह पित्तशामक, तृषाशामक, उलटी बंद करने वाला,पौष्टिक,तृप्तिकर्ता, कफ एवं वीर्यवर्धक, मांस एवंरक्तवर्धक,बलवर्धक, वातदोषशामक एवं हृदय के लिए बहुत ही लाभदायी होता है। सीताफल को भगवन राम एवं माता सीता से जोड़ते हैं। ऐसी मान्यता है कि सीता ने वनवास के समय जो वन फल राम को भेंट किया, उसी का नाम सीताफल पड़ा। अगर आप दिन में एक सीताफल का सेवन करते हैं, तो आपको अनेको बीमारियों से निजात मिलेगा। आइये जानते हैं सीताफल खाने से हम किन-किन बीमारियों से निजात पा सकते हैं।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

सीताफल के फायदे – 
दुर्बलता थकान
अल्सर व एसिडिटी
गंजापन
बालों, आंखों और त्वचा के लिये सीताफल (Custard Apple) के फायदे
पाचन के लिए सीताफल (Custard Apple) के फायदे
त्वचा के लिए सीताफल (Custard Apple)  के फायदे
रक्तचाप और ह्रदय रोग के लिए सीताफल (Custard Apple) के फायदे

sitafal ke fayde

सीताफल के फायदे

Health Benefits Of Custard Apple (Sitafal)

Sitaphal Ke Fayde In Hindi

अतिसार और पेचिश

सीताफल का कच्चा फल खाना अतिसार और पेचिश में उपयोगी है। यह शरीर के लिए अत्यंत श्रेष्ठ  फल है। जब
फल कच्चा हो तब उसे काट कर सुखा दें और पीस कर रोगी को खिलाएं। इससे डायरिया की समस्या सही हो जाएगी।

पेचिश pechish

शरीर की दुर्बलता

सीताफल सिर्फ फल नहीं, दवा भी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो लोग शरीर से दुबले पतले होते हैं उन्हें सीताफल खाना चाहिए। सीताफल खाने से शरीर की दुर्बलता तो दूर होती ही है।

dublapan weakness

■  7 दिन में करें दाढ़ी और मूछों के सफ़ेद बालों को काला, करें ये रामबाण प्रयोग

दुर्बलता थकान

सीताफल शरीर की दुर्बलता, थकान, मांस- पेशियां क्षीण होने की दशा में सीताफल का खाना लाभकारी होता है।

tired

अल्सर व एसिडिटी

सीताफल एक मीठा फल है। इसमें काफी मात्रा में कैलोरी होती है। यह आसानी से पचने वाला और अल्सर व एसिडिटी में लाभकारी होता है। इसमें आयरन और विटामिन- सी की मात्रा अच्छी होती है। इसके अलावा सीताफल कई रोगों में रामबाण की तरह काम करता है।

acidity

■  इसका रस गठिया, कमर दर्द एसिडिटी, कब्ज और लिवर में संजीवनी है तो गाँठ को गलाता है, जानिए ऐसे ही 17 फ़ायदे 

फोड़े 

सीताफल के पत्तों को पीस कर फोड़ों पर लगाने से फोड़े ठीक हो जाते हैं।

phode phunsi ka ilaj

गंजापन

सीताफल के बीजों को बकरी के दूध के साथ पीस कर बालों में लगाने से सिर के उड़े हुए बाल फिर से उग आते हैं।

baldness

बालों, आंखों और त्वचा के लिये सीताफल के फायदे

इसमे खूब सारा विटामिन ए होता है, जो कि हमारे बालों, आंखों और त्वचा के लिये बहुत ही फायदेमंद होता है।

ankhon-ki-roshni-badhane-ke-upay-increase-eyesight-in-hindi

■  चेहरा जवाँ बनाएं

जलन

सीताफल खाने से इसके गूदे से बने शरबत को पीने से शरीर की जलन को ठीक करता है। वे लोग जिनका शरीर हर वक्त जलता रहता है और गर्म रहता है, उन्हें नियमित रूप से सीताफल का सेवन करना चाहिये।

pair mein jalan

पाचन के लिए सीताफल के फायदे

पेट के लिये… इसमें घुलनशील रेशे होते हैं, जो कि पाचन क्रिया के लिये बेहतरीन होते हैं।

पाचनशक्ति-digestion

जुएं

सीताफल के बीजों को महीन चूर्ण बनाकर पानी से लेप तैयार कर रात को सिर में लगाएं एवं सबेरे धो लें। दो तीन रात ऐसा करने से जुएं समाप्त हो जाती हैं। चूंकि बीज से निकलने वाला तेल विषला होता है, इसलिए बालों में इसका लेप लगाते समय आंख को बचाकर रखना चाहिये।

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

juon-ka-ilaj

■  लिवर का इलाज

त्वचा के लिए सीताफल के फायदे

शरीफा में विटामिन ए प्रचुर मात्रा में होता है जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मददगार होता है। यह त्वचा पर आने वाले एजिंग के निशानों से भी बचाता है।

beautiful skin

रक्तचाप और ह्रदय रोग के लिए सीताफल (Custard Apple) के फायदे

सीताफल घबराहट को दूर करता है। हार्ट बीट को सही करता है। इसकी एक बड़ी किस्म और होती है, जिसे रामफल कहते हैं। जिनका हृदय कमजोर हो, हृदय का स्पंदन खूब ज्यादा हो, घबराहट होती हो, उच्च रक्तचाप हो ऐसे रोगियों के लिए भी सीताफल का सेवन लाभप्रद है।

high blood pressure ka ilaj

■  कपूर जलाने के 10 फायदे

10 COMMENTS

Leave a Reply