यूरिक एसिड का इलाज | यूरिक एसिड के लक्षण | यूरिक एसिड कम करने के उपाय इन हिंदी
देश में यूरिक एसिड के बढ़ने की समस्या बडी तेजी से बढ़ रही है। आयु बढ़ने के साथ-साथ यूरिन एसिड गाउट आर्थराइटिस समस्या का होना तेजी से आंका गया है। यूरिक एसिड बढ़ने पर समय पर उपचार ना करने से जोड़ों गाठों का दर्द, गठिया रोग, किड़नी स्टोन, डायबिटीज, रक्त विकार होने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए रक्त में यूरिक एसिड की मात्रा को नियत्रंण करना अति जरूरी है। आइये जाने इस रोग से कैसे आसानी से छुटकारा पायें.
आइये जानें यूरिक एसिड कम करने के उपाय इन हिंदी, यूरिक एसिड से छुटकारा पाने के सरल घरेलु उपाय,Home Remedies for uric Acid, Uric acid home remedy, Uric Acid ka ilaj, यूरिक एसिड, संधिवात, यूरिक एसिड का आयुर्वेदिक घरेलू उपचार और कम करने के उपाय, Uric Acid kam kane ke Upay Tarike aur Desi ilaj।
■ कमर पतली करने और स्लिम होने के 5 आसान उपाय और तरीके
यूरिक एसिड के लक्षण – Uric Acid Ke Lakshan In Hindi
Uric Acid Symptoms In Hindi
- शर्करा लेबल बढ़ना। इस तरह की कोई भी समस्या होने पर तुरन्त यूरिक एसिड जांच करवायें।
- पैरो-जोड़ों में दर्द होना।
- पैरों, जोड़ो, उगलियों, गांठों में सूजन होना।
- जोड़ों में सुबह शाम तेज दर्द कम-ज्यादा होना।
- पैर एडियों में दर्द रहना।
- एक स्थान पर देर तक बैठने पर उठने में पैरों एड़ियों में सहनीय दर्द। फिर दर्द सामन्य हो जाना।
- गांठों में सूजन
■ कान दर्द का इलाज के लिए 10 आसान उपाय और घरेलू नुस्खे
यूरिक ऐसिड बढ़ने पर खान-पान
Uric Acid Mein Kya Khana Chahiye Aur Kya Nahi Khana Chahiye
uric acid mein kya khaye
uric acid mein parhej in hindi
- एल्कोहन का सेवन पूर्ण रूप से बन्द कर दें। बीयर, शराब यूरिक एसिड तेजी से बढ़ती है। शोध में पाया गया है कि जो लोग लगातार बीयर शराब नशीली चीजों का सेवन करते हैं, 70 प्रतिशत उनको सबसे ज्यादा यूरिक एसिड की समस्या होती है। यूरिक एसिड बढ़ने पर तुरन्त बीयर, शराब पीना बन्द कर दें। बीयर शराब स्वस्थ्य व्यक्ति को भी रोगी बना देती है। बीयर, शराब नशीली चीजें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
- यूरिक एसिड बढ़ने पर मीट मछली का सेवन तुरन्त बंद कर दें। नॉनवेज खाने से यूरिक एसिड तेजी से बढ़ता है। औषधि दवाईयां असर कम करती है।
- यूरिक एसिड बढ़ने पर तुरन्त जंकफूड, फास्ट फूड, ठंडा सोडा पेय, तली-भुनी चीजें बन्द कर दें। जंकफूड, फास्टफूड, सोडा ठंडा पेय पाचन क्रिया को और भी बिगाड़ती है। जिससे एसिड एसिड तेजी से बढता है।
- बन्द डिब्बा में मौजूद हर तरह की सामग्री खाना पूरी तरह से बंद कर दें। बन्द डब्बे की खाने पीने की चीजों में भण्डारण के वक्त कैम्किल रसायन मिलाया जाता है। जैसे कि तरह तरह के प्लास्टिक पैक चिप्स, फूड इत्यादि। हजारों तरह के बन्द डिब्बों और पैकेट की खाद्य सामग्री यूरिक एसिड तेजी बढ़ाने में सहायक है।
- यूरिक एसिड बढ़ने पर अण्डा का सेवन पूर्ण रूप से बंद कर दें। अण्डा रिच प्रोटीन वसा से भरपूर है। जोकि यूरिक एसिड को बढ़ता है।
- चावल, आलू, तीखे मिर्चीले, चटपटा, तले पकवानों का पूरी तरह से खाना बन्द कर दें। यह चीजें यूरिक एसिड बढ़ाने में सहायक हैं।
- बेकरी से बनी सही खाद्य सामग्री बंद कर दें। बेकरी फूड प्रीजरवेटिव गिला होता है। जैसेकि पेस्ट्री, केक, पैनकेक, बंन्न, क्रीम बिस्कुट इत्यादि।
■ दिमाग तेज करने और याददाश्त बढ़ाने के 7 उपाय और आयुर्वेदिक दवा
यूरिक एसिड नियत्रंण करने के रामबाण घरेलु उपचार
Uric Acid Ka Ilaj Aur Gharelu Upchar In Hindi
Uric Acid Control Karne Ke Upay In Hindi
यूरिक एसिड को हम बहुत आसानी से आयुर्वेद और घरेलु नुस्खो द्वारा नियंत्रित कर सकते हैं. इनमे से कुछ उपाय जो नीचे बताये गए हैं ये यूरिक एसिड के मरीजों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. आइये जाने और इनको अपने जीवन में धारण करें. यूरिक एसिड का घरेलु इलाज.
- यूरिक एसिड समस्या शुरू होने पर तुरन्त जांच उपचार करवायें। यूरिक एसिड ज्यादा दिनों तक रहने से अन्य रोग आसानी से घर बना लेते हैं।
- यूरिक एसिड बढ़ने पर हाईड्रालिक फाइबर युक्त आहार खायें। जिसमें पालक, ब्रोकली, ओट्स, दलिया, इसबगोल भूसी फायदेमंद हैं।
- ज्यादा सूजन दर्द में आराम के लिए गर्म पानी में सूती कपड़ा भिगो कर सेकन करें।
- आंवला रस और एलोवेरा रस मिश्रण कर सुबह शाम खाने से 10 मिनट पहले पीने से यूरिक एसिड कम करने में सक्षम है।
- रोज योगा आसन व्यायाम करें। योग आसान व्यायाय यूरिक एसिड को घटाने में मद्दगार है। साथ में योगा-आसन-व्यायाम करने से मोटापा वजन नियत्रंण रहेगा।
- टमाटर और अंगूर का जूस पीने से यूरिक एसिड तेजी से कम करने में सक्षम है।
■ उल्टी रोकने और जी मिचलाने के 10 आसान घरेलू उपाय इन हिंदी
- बाहर का खाना पूर्ण रूप से बन्द कर दें। घर पर बना सात्विक ताजा भोजन खायें। खाने में ताजे फल, हरी सब्जियां, सलाद, फाइबर युक्त संतुलित पौष्टिक आहर लें।
- तीनो वक्त खाना खाने के 5 मिनट बाद 1 चम्मच अलसी के बीज का बारीक चबाकर खाने से भोजन पाचन क्रिया में यूरिक ऐसिड नहीं बनता।
- तेजी से यूरिक एसिड घटाने के लिए रोज सुबह शाम 45-45 मिनट तेज पैदल चलकर पसीना बहायें। तेज पैदल चलने से एसिड क्रिस्टल जोड़ों गांठों पर जमने से रोकता है। साथ में रक्त संचार को तीब्र कर रक्त संचार सुचारू करने में सक्षम है। पैदल चलना से शरीर में होने वाले सैकड़ों से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। तेज पैदल चलना एसिड एसिड को शीध्र नियत्रंण करने में सक्षम पाया गया है।
- 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच अश्वगन्धा पाउडर को 1 कप गर्म दूध के साथ घोल कर पीने से यूरिक एसिड नियत्रंण में आता है।
- सलाद में आधा नींबू निचैड कर खायें। दिन में 1 बार 1 गिलास पानी में 1 नींबू निचैंड कर पीने से यूरिक एसिड मूत्र के माध्यम से निकलने में सक्षम है। चीनी, मीठा न मिलायें।
- विटामिन सी युक्त चीजें खाने में सेवन करें। विटामिन सी यूरिक एसिड को मूत्र के रास्ते विसर्ज करने में सहायक है।
- यूरिक एसिड बढ़ने के दौरान जैतून तेल का इस्तेमाल खाने तड़के-खाना बनाने में करें। जैतून तेल में विटामिन-ई एवं मिनरलस मौजूद हैं। जोकि यूरिक एसिड नियत्रंण करने में सहायक हैं।
- रोज 2-3 चैरी खाने से यूरिक एसिड नियत्रंण में रखने में सक्षम है। चेरी गांठों में एसिड क्रिस्टल नहीं जमने देती।
- यूरिक एसिड बढ़ने पर खाने से 15 पहले अखरोट खाने से पाचन क्रिया शर्करा को ऐमिनो एसिड नियत्रंण करती है। जोकि प्रोटीन को यूरिक एसिड़ में बदलने से रोकने में सहायक है।
■ अच्छी और गहरी नींद आने के 5 आसान उपाय घरेलू नुस्खे
दोस्तों यूरिक एसिड कम करने के घरेलू उपचार, यूरिक एसिड का desi treatment, यूरिक एसिड के लक्षण यानि symptoms का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास uric acid ka gharelu ilaj, treatment of uric acid in hindi, uric acid me kya khana chahiye, uric acid me kya khaye in hindi, uric acid me kya na khaye in hindi, uric acid ke lakshan in hindi, uric acid in hindi meaning के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।