बालों को झड़ने से कैसे रोके | सफेद बालों को काला करने का उपाय और घरेलु नुस्खे
कई सारे लोगो को बाल झड़ने की समस्या होती है तो कई सारे लोगो को सफ़ेद बालों की समस्या होती है लेकिन चाह केर भी वो अपने बालों को काला और लंबा नहीं कर पाते है लेकिन आज हम आपको जिस नुस्खे के बारे में बताने जा रहे है ये एक आयुर्वेदिक नुस्खा है। इस नुस्खे से आपके बाल लंबे और काले हो जायेगे और इस नुस्खे का कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है तो आप इस नुस्खे को बिना कोई टेंशन लिये इस्तेमाल कर सकते है। बालों को काला
■ भोजन में करें ये छोटा सा परिवर्तन, कभी नहीं होगा कैंसर
बालों को काला और घना करने के उपाय
White Hair Ko Black Karne Ke Tips In Hindi
आवश्यक सामग्री
आमला और दही
आमला हमारे बालों को जड़ो से काला बनाने के लिए मदद करत है
दही में ऐसे कई सारे गुण होते है जो हमारे बालों को झड़ने से रोकते है।
नुस्ख़ा बनाने का तरीका
Step 1
इस नुस्खे को बनाने का तरीका भी बहुत आसान है बस एक कड़ाई में एक लीटर पानी लीजिये और उस पानी में 50 ग्राम आमला पाउडर डालिये और दोनों को रात भर के लिए छोर दीजिये
Step 2
फिर सुबह उठकर उस कड़ाई में रखे हुए आमले के पानी को धीमी आंच पर पकने के लिए रख दे और तब तक के लिए पकने दे जब तक की कड़ाई का पानी आधा न हो जाये
Step 3
जब कड़ाई का पानी आधा हो जाये तब उसे ठंडा होने के लिए रख दे.
Step 4
ठंडा करने के बाद उस पानी को किसी बाउल में निकल लीजिये और उसमे 250 ग्राम दही डालकर दोनों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना ले।
प्रयोग करने की विधि
Step 1
पेस्ट बनाने के बाद इस पेस्ट को किसी ब्रश या अपने हाथो की मदद से अपने पुरे बालों में और बाल की जड़ो में अच्छे से लगाए और लगाने के बाद 1 घंटे के लिए लगा रहने दे। 1 घंटे के बाद अपने बालों को किसी अच्छे हर्बल शैम्पू से धो लीजिये.
Step 2
इस नुस्खे को इस्तेमाल करने से आपको पहली बार से ही फर्क महसूस होने लगेगा, इस नुस्खे को इस्तेमाल करने से आपके बाल काले और लंबे हो जायेगे. इस नुस्खे को आप हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते है।
■ घुटने में घिसाव आ जाने पर करें ये रामबाण प्रयोग, लंबाई बढ़ाने में भी है कारगर, शरीर के दर्द को करे मिनटों में दूर
बुढ़ापे में भी जवानी जैसे काले, लम्बे और घने बालो के लिए हैरान कर देने वाला घरेलु उपाय
बालों का झड़ना आम समस्या हो गई है। नतीजा बाल पतले होने लगे हैं। कई बार तो समस्या गंजेपन तक पहुँच जाती है। यूँ तो बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट उपलब्ध हैं जो बालों को इंस्टेंट वॉल्यूम देते हैं लेकिन इन प्रोडक्ट का भी बालों पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है क्योंकि स्कैल्प इन प्रोडक्ट को सोख लेती हैं जिससे बाल धीरे धीरे पतले होने लगते हैं।
बाल गिरने के कारण
देश में 60 फीसदी महिलाएं पतले बालों या बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं विटामिन डेफिशियेंसी या जेनेटिक ऐसी ही कुछ वजह हैं। इसके अलावा बाल गिरने या पतले होने के निम्न कारण भी हो सकते हैं।
बाल मोटा करने का तरीका
Ghane Baal Ke Liye Gharelu Nuskhe Aur Upay
1. कैस्टर ऑयल से करें सफेद बालों को काला (Castor Oil For Hair)
bal kale karne ka natural tarika
पुराने समय से ही कैस्टर ऑयल बालों की समस्या के लिए प्रयोग किया जाता रहा है। कैस्टर ऑयल में एंटी इंफ्लामंट्री, एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाये जाते हैं। साथ ही इस तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड, रिसिनोलिक एसिड और विटामिन ई तथा अन्य प्रोटीन और मिनरल्स भी प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं जो बालों को घना बनाते हैं।
कैसे लगाएं
बालों की लम्बाई के हिसाब से तेल लेकर रूई के फाहे से बालों की जड़ों में लगाएं। यह तेल थोड़ा गाढ़ा होता है इसलिए यदि लगाने में दिक्कत आये तो इसमें कुछ मात्रा नारियल तेल की मिला लें।
■ 7 दिन में उतारें आँखों का चश्मा, आँखों से जुड़े सभी रोगों में रामबाण है ये सरल अचूक नुस्खा
2. प्याज के रस से करें सफेद बालों को काला (Onion For Hair)
waqt se pehle safed balon ka ilaj
प्याज का रस हेयर फॉलिकल से इनफ्लेमेशन को घटाता है जो बालों को घना और लंबा करने के लिए जरूरी है। इसके प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट गुण डैमेज स्कैल्प को रिपेयर करते हैं।
क्या करें
प्याज को मिक्सी में पीसकर मलमल के कपड़े से जूस अलग करें। तेल की तरह बालों में लगाएं।
3. जिनसेंग कैप्सूल से करें सफेद बालों को काला (Ginseng Capsule For Hair)
baalo ko kala karne ka upay
इसके इस्तेमाल से स्कैल्प और फॉलिकल में ब्लड फ्लो होता है जो नई कोशिकाओं को जन्म देता है और बालों को घना करता है।
balo ko kala karne ka tail
क्या करें
एक कटोरी में कैप्सूल का पाउडर निकालें और जो भी तेल आप इस्तेमाल करते हैं उसमें मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं।
■ जल्दी पतला होने और पेट अंदर करने की पतंजलि आयुर्वेदिक दवा
4. स्कैल्प की मसाज से करें सफेद बालों को काला (Scalp Massage)
बालों को घना करने का आयल
स्कैल्प की मसाज बेहद जरूरी है। तेल से नहीं बल्कि केवल फिंगर टिप्स भी जादू कर सकती हैं।
क्या करें
दिनभर में कम से कम दो बार अपनी फिंगर टिप्स से स्कैल्प को धीरे धीरे मसाज करें।
kam umar me safed baal
5. एसेंशियल ऑयल से करें सफेद बालों को काला (Essential Oil For Hair)
पतले बालों को घना बनाने
एसेंशियल ऑयल में भी फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में मिलते हैं। साथ ही इनमें विटामिन ई भी होता है। लेवेंडर, रोज़मेरी आदि कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या करें
एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे नार्मल हेयर ऑयल में मिलाकर स्कैल्प की मसाज करें।