ये फूल रातों-रात झट-पट ख़ून बढ़ाता है तो कोलेस्टेरॉल कम करता है, जो मधुमेह को ख़त्म कर दे वही बालों को नयी जड़ो से उगा सकता है

0
29911
गुड़हल के फायदे gudhal ke fayde in hindi

गुड़हल का फूल इन इंग्लिश |  गुड़हल के फूल का पाउडर

Gulhar

गुड़हल से होने वाले फ़ायदे जैसे कोलेस्टेरॉल और ब्लड प्रेशर से लेकर मधुमेह या डायबिटीज, किडनी और डिप्रेसन, मुंह में छाले, बालों की जड़ें मजबूत, सूजन, खुजली और जलन, पिंपल्स और मुहांसों, एनीमिया की समस्या और स्टेमिना बढ़ाए और पाचन शक्ति तक है, जो आयुर्वेद में प्रकृति का वरदान है। गुड़हल के फायदे

Gudhal Ka Ped – गुड़हल का पेड़

भारत में गुडहल का पौधा सर्वत्र मिल जाता है लेकिन जब तक इसके उपयोग की जानकारी से अनजान है तब तक ये एक फूल का पौधा समझ कर ही लोग इसका उपयोग करते है गुड़हल (Hibiscus) का फूल दिखने में जितना सुंदर होता है ये उतना ही फायदों से भरपूर भी होता है आयुर्वेद के अनुसार इसके फूल बहुत उपयोगी होते है।

Medicinal Benefits Of Hibiscus In Hindi
■  चेहरे के गड्ढे भरने के 5 आसान उपाय और इलाज 

गुड़हल का उपयोग – Gudhal Ka Upyog

गुड़हल सामान्यत: दो प्रकार के है सफ़ेद गुडहल की जड़ो को पीस कर कई दवाओं का निर्माण होता है कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने और यहां तक कि ब्यूटी ट्रीटमेंट में गुड़हल के फूल का उपयोग किया जाता है स्ट्रेस और पॉल्यूशन के कारण कम उम्र में बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हों या मुहांसे और पिंपल्स की समस्या हो यह दोनों में ही कारगर है।

गुड़हल के फायदे

Gudhal Ke Fayde Labh In Hindi

1 कोलेस्टेरॉल और ब्लड प्रेशर में गुड़हल के फायदे (Hibiscus For Cholesterol & Blood Pressure)

गुड़हल की चाय बनाने की विधि

गुडहल की पत्ती से बनी चाय एलडीएल कोलेस्टेरॉल को कम करने में काफी प्रभावी है इसमें पाए जाने वाले तत्व अर्टरी में प्लैक को जमने से रोकते हैं जिससे कोलेस्टेरॉल का स्तर कम होता है। गुड़हल के फूलों में एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कोलेस्ट्रॉल कम करने के साथ ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है।

क्या करें

इसके लिए इसके फूलों को गरम पानी में उबालकर पीना फायदेमंद होता है।

इस रेसिपी से 4 कप गुड़हल के फूल की चाय बनेगी

सामग्री

सूखे हुए गुड़हल के फूल (यह सुनिश्चित करें कि फूल खाने लायक हों और पौधे पर रसायन या कीटनाशकों का प्रयोग न हुआ हो): 1 कप

दालचीनी एक टुकड़ा

अदरक ताजा और बिना छिलका उतारे धोकर छोटे-छोटे गोल टुकड़ों में काटा हुआ: ½ इंच

शहद/खजूर का गुड़ स्वादानुसार

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें और अपडेट करें अपना हेल्थ है। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

विधि

Step 1

4 कप पानी उबालें। उसमें गुड़हल के फूल, दालचीनी का टुकड़ा और अदरक के टुकड़े मिलाएं। फिर 5 मिनट तक उबालें।

Step 2

बर्तन को चूल्हे से उतार कर ढक दें। 15-20 मिनट तक छोड़ दें (फूलों को ज्यादा समय तक पानी में छोड़ने पर स्वाद में कड़वाहट आ सकती है। ज्यादा कड़क बनाने के लिए आप पानी में और ज्यादा सूखे फूल डाल सकते हैं।)

Step 3

दालचीनी और अदरक के टुकड़ों को निचोडें, ताकि उनका ज्यादा से ज्यादा सत्व पानी में आ जाए, फिर पानी को छान लें।

Step 4

स्वाद के लिए शहद या खजूर का गुड़ मिलाएं। गर्म या ठंडा परोसें। रेफ्रिजरेटर में रखने से पहले पानी को पूरी तरह ठंडा होने दें।

2 डायबिटीज में गुड़हल के फायदे (Hibiscus For Diabetes)

हिबिस्कुस मधुमेह के लिए छोड़ देता है

ये आपकी डाइबिटीज का शर्तिया इलाज है -इसका पौधा नर्सरी से आसानी से मिल जाता है और इसे आप घर में लगा सकते है।

क्या करें

मधुमेह या डायबिटीज के लिए नियमित आप इसकी 20 से 25 पत्तियों का सेवन शुरू कर दे।

3 किडनी और डिप्रेसन में गुड़हल के फायदे (Hibiscus For Kidney & Depression)

अगर आपको किडनी की समस्या है तो आप गुडहल की पत्ती से बनी चाय का सेवन करे इसी चाय का लाभ डिप्रेसन के लिए भी होता है।

■  हिप्स और थाई कम करने के 5 आसान तरीके और घरेलू उपाय

4 दिल और दिमाग को शक्ति (Hibiscus For Heart & Brain)

गुड़हल का शर्बत दिल और दिमाग को शक्ति प्रदान करता है तथा ये आपकी मेमोरी पावर को बढ़ाता है जो लोग बढ़ते उम्र के साथ मेमोरी लॉस होने की समस्या से परेशान है और जब कम उम्र में याददाश्त कमजोर होने लगे तो गुड़हल इस समस्या को दूर करने में भी बहुत ही कारगर है –

क्या करें

गुड़हल की 10 पत्तियां और 10 फूल लें फिर इन्हें सुखाकर और पीसकर उसका पाउडर बना लें और किसी एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रखें दिन में दो बार दूध के साथ इस पाउडर को लेना से आपकी मेमोरी पावर में काफी इजाफा होता है।

नये बाल उगाने के उपाय

5 मुंह में छाले में गुड़हल के फायदे (Hibiscus For Mouth Ulcers)

अगर मुंह में छाले हो गए है तो आप गुडहल के पत्ते चबाये आराम हो जाएगा।

गुड़हल की पत्तियों के फायदे

6 बालों की जड़ें मजबूत (Hibiscus For Hair)

क्षतिग्रस्त बालों के लिए घर का बना बाल उपचार

मैथीदाना, गुड़हल और बेर की पत्तियां पीसकर पेस्ट बना लें आप इसे 15 मिनट तक बालों में लगाएं इससे आपके बालों की जड़ें मजबूत और स्वस्थ होंगे।

7 सर्दी और खांसी में गुड़हल के फायदे (Hibiscus For Cold & Cough)

गुडहल में अधिक मात्रा में विटामिन सी होता है जब चाय या अन्य रूपों में इसका सेवन किया जाता है तो यह सर्दी और खांसी के लिए काफी फायदेमंद होता है इससे आपको सर्दी से जल्द राहत मिलेगी।

गुड़हल के पत्ते के फायदे
■  जल्दी गोरा होने के 10 आसान उपाय और घरेलू नुस्खे

8 बालों के झड़ने, शाइनिंग बालों के लिए  और बालों की ग्रोथ (Hibiscus For Long Shiny Hair)

बालों के झड़ने की समस्या से लगभग हर कोई परेशान है गुड़हल के फूल इस समस्या को दूर करने में बहुत ही कारगर हैं ये न सिर्फ बालों का झड़ना रोकते हैं बल्कि इसके इस्तेमाल से एक अलग ही शाइनिंग बालों में नजर आने लगती है-

क्या करें

गुड़हल की 6-8 पत्तियों को लेकर अच्छे से पीस लें इसे सिर और स्केल्प में अच्छे से लगाएं।

3 घंटे रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

ये स्केल्प को पोषण देने के साथ ही बालों की ग्रोथ में भी बहुत ही फायदेमंद होता है।

9 बुखार व प्रदर में गुड़हल के फायदे (Hibiscus For Fever)

ये बुखार व प्रदर में भी लाभकारी होता है यह शर्बत बनाने के लिए

क्या करें

गुड़हल के सौ फूल लेकर कांच के पात्र में डालकर इसमें 20 नीबू का रस डालें व ढक दें।

रात भर बंद रखने के बाद सुबह इसे हाथ से मसलकर कपड़े से इस रस को छान लें।

इसमें 80 ग्राम मिश्री+20 ग्राम गुले गाजबान का अर्क+20 ग्राम अनार का रस+ 20 ग्राम संतरे का रस मिलाकर मंद आंच पर पका लें।

बालों के लिए गुड़हल के फायदे

10 सूजन, खुजली और जलन में गुड़हल के फायदे  (Hibiscus For Itching, Swelling)

गुड़हल का फूल सूजन के साथ ही खुजली और जलन जैसी समस्याओं से भी आपको राहत दिलाता है। गुड़हल के फूल की पत्तियों को मिक्सी में अच्छे से पीस लें तथा सूजन और जलन वाले हिस्से पर लगाएं कुछ ही मिनटों में समस्या दूर हो जाएगी।

11 पिंपल्स और मुहांसों में गुड़हल के फायदे  (Hibiscus For Pimples & Acne)

अगर आप पिंपल्स और मुहांसों की समस्या से परेशान हैं तो करें ये प्रयोग –

क्या करें

गुड़हल की पत्तियों को पानी के साथ उबालकर अच्छे से पीस लें और इसमें शहद मिलाकर पिंपल्स पर लगाएं।

  जल्दी से बाल लंबे और घने करने के 7 आसान उपाय और नुस्खे

12 एनीमिया की समस्या और स्टेमिना बढ़ाए (Hibiscus For Anemia)

महिलाओं को अक्सर आयरन की कमी से एनीमिया की समस्या हो जाती है लेकिन बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि गुड़हल के फूल से भी एनीमिया का इलाज संभव है ।

क्या करें

40-50 गुड़हल की कलियों को सुखा कर फिर अच्छे से पीसकर उन्हें किसी एयर टाइट डिब्बे में बंद कर दें।

रोजाना सुबह-शाम एक कप दूध के साथ यह पाउडर लें।

सिर्फ एक महीने में ही एनीमिया की समस्या दूर हो जाएगी और इससे स्टेमिना भी बढ़ता है।

13 पाचन शक्ति (Hibiscus For Digestion)

लार में वृद्धि और पाचन शक्ति को बनाने और मुँह के छालों के लिए गुड़हल की 3-4 पत्तियो को चबाना चाहिए। आपको लाभ होगा।

गुड़हल के फूल के फायदे पथरी
  आँखों में दर्द और जलन का इलाज 10 आसान उपाय और नुस्खे

Leave a Reply