एल्कलाइन डाइट के फायदे इन हिंदी
शरीर का प्राकृतिक स्वाभाव एल्कलाइन है, हमने अपनी लाइफ स्टाइल से इसके स्वाभाव को बदल दिया जिस कारण से हमारे शरीर के सभी अंग हमारी त्वचा सहित शरीर का हर हिस्सा समय से पहले ही ख़त्म हो रहा है. जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आज छोटी छोटी आयु में हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, अत्यधिक वजन, किडनी फेलियर, स्ट्रोक, कैंसर इत्यादि भयंकर रोग से ग्रसित हमारे युवा और 40 वर्ष की आयु के अधेड़ जो कभी 60 साल से पहले अपने को बूढा महसूस नहीं करते थे वो आज 60 साल से पहले ही वो दुनिया को अलविदा कह कर चले जाते हैं. इसका मूल कारण ही अगर हम सही कर दें तो हम सहज ही कई बिमारियों से बच कर एक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं. तो आइये आज आपको बताते हैं एल्कलाइन डाइट चार्ट क्या है और क्या है इसके फायदे. तो आइये जाने –
आइये जानें alkaline food meaning in hindi, alkaline foods, indian alkaline foods list, alkaline rich foods list, alkaline foods list for baby boy, alkaline foods means in hindi,is amla alkaline or acidic, alkaline in hindi, Alkaline Diet In Hindi, Alkaline Diet chart in hindi , Benefit Of Alkaline Diet Chart, What is PH Level.
■ बिना मेकअप सुंदर कैसे दिखे 10 आसान घरेलू उपाय और नुस्खे
शरीर के लिए लाभदायक और हानिकारक खाद्यपदार्थो के मध्य विभाजन रेखा बनाने के लिए उनका क्षारीय (एल्कलाइन) अथवा अम्लीय (एसिडिक) होना आधार बन सकता है. मानव रक्त थोडा क्षारीय (एल्कलाइन) होने के कारण स्वास्थ्य के लिए क्षारीय (एल्कलाइन) वातावरण अधिक उपयुक्त माना जाता है.
What Is PH level
शरीर में क्षारीय और अम्लीय तत्वों की केमिस्ट्री का संतुलन बनाये रखने के लिए PH की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. 7 से कम PH अम्लीय और 7 से ज्यादा PH क्षारीय कहलाता है. सामान्यत: मानव रक्त की PH 7.35 से 7.45 के बीच में होती है.असामान्य PH शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर बुरा प्रभाव डालती है.जो कई रोगों को जन्म देती है .ऐसी अवधारणा है की क्षारीय भोजन रक्त के PH को प्रभावित कर कैंसर सहित तमाम रोगों से बचाव एव इलाज में सहायक होते है.
आखिर क्या है एल्कलाइन डाइट
Alkaline Diet In Hindi
1931 में नोबेल प्राइज विजेता डॉ ओट्टो वार्बर्ग ने बताया था की कोई भी बीमारी यहा तक की कैंसर भी एल्कलाइन वातावरण में जीवित नही रह सकता है इस प्रकार एल्कलाइन डाइट से कई बीमारियों यह तक की कैंसर से भी बचा जा सकता है.
■ एलर्जी का इलाज के 5 आसान घरेलू उपाय और आयुर्वेदिक नुस्खे
क्षारीय भोजन
Alkaline food
हरी पत्तेदार सब्जिया – पालक, अजवायन, कैल, सलाद पता ,जड़ वाली साग-भाजी जैसे गाजर, चकुंदर, शकरकंद एव अन्य सब्जिया जैसे बंद गोभी, ब्रोकोली, कद्दू, शिमला मिर्च, बीन्स, खीरा, प्याज, लहसुन, अदरक, मशरूम.
सिट्रस फल – नीम्बू, संतरा, मौसमी और अन्य मौसमी फल जैसे सेब,नाशपाती,तरबूज,अनानास, कीवी,खुबानी
नट्स – बादाम, खजूर, किशमिस,अंजीर
रिवर्स ओसमोसिस फ़िल्टर सिस्टम से प्राप्त जल अम्लीय होता है, और बोतलबंद पानी से भी परहेज करना चाहिए, नल के पानी को उबालकर ठंडा कर लें और इसको घड़े में डालकर पीना चाहिए. घड़े का पानी एल्कलाइन का बेहतर स्त्रोत है.
पानी में नीम्बू अथवा बेकिंग सोडा मिलाने से भी क्षारीय प्रभाव बढ़ता है.
हर्बल चाय, ग्रीन tea, समुंदरी नमक.
इन बातों का ध्यान रखे
- आहार में क्षारीय भोजन (फल और सब्जिया) 80% और अम्लीय भोजन (अनाज और प्रोटीन ) 20 % होना आदर्श माना जाता है .
- प्रातः काल क्षारीय पेय सेब का सिरका डालकर ले
- भोजन अच्छी तरह चबाकर खाए
- पकाने पर क्षारीय खनिज नष्ट हो जाते है इसलिए बिना पकाए ही अथवा भाप द्वारा कम पकाई सब्जिया ही उपयोग में ले
- पानी खूब पिए
■ चेहरे पर दाने और फुंसी हटाने के 10 आसान उपाय और इलाज
इन एसिडिक भोजन से बचे
- डिब्बाबंद, कोर्न्फ्लाकेस.ओट्स, साबुत अनाज के उत्पाद, refined सुगर,चॉकलेट, काफी,चाय, अल्कोहल,पास्ता, ब्रेड, चावल, कोक
- मीट,अंडा, दूध और डेयरी उत्पाद
- दाले, मूंगफली, पिस्ता, काजू
- सिंथेटिक मिठासयुक्त उत्पाद
- दवाईयों का अधिक प्रयोग जैसे एस्प्रिन और एंटीबायोटिक
एल्कलाइन डाइट के फायदे
Benefit of Alkaline diet in Hindi
- एल्कलाइन हड्डियों के विकास के लिए ज़रूरी होता है.
- Muscular body बनाने के लिए एल्कलाइन डाइट की बहुत ज़रूरत होती है.
- एल्कलाइन डाइट एंटी एजिंग में बहुत लाभदायी है.
- आर्थराइटिस और जोड़ों सम्बंधित सभी समस्याओं में एल्कलाइन डाइट बहुत उपयोगी है.
- हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और स्ट्रोक से बचाती है एल्कलाइन डाइट.
- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है एल्कलाइन डाइट.
- कैंसर से लड़ने में बहुत सहायक है.
- किडनी के रोगों से लड़ने में एल्कलाइन डाइट चार्ट बहुत ही लाभदायक है.
- किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन को पनपने से रोकती है.
- बॉडी वेट को मेन्टेन रखने में बहुत सहायक है एल्कलाइन डाइट.
- विटामिन का अवशोषण आसानी से होता है और पोटैशियम की कमी को दूर करती है एल्कलाइन डाइट.
- पूरे पाचन तंत्र को सही करने में ये बेहद सहायक है.
■ हाई ब्लड प्रेशर का इलाज के 7 सफल घरेलु नुस्खे
दोस्तों what is alkaline water good for, what is alkaline food, what is alkaline diet, what is the meaning of alkaline, alkaline food list का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास alkaline food khane ke fayde in hindi, alkaline food benefits in hindi, alkaline diet health benefits in hindi के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।