गैस और कब्ज की समस्या से मिलेगा परमानेंट छुटकारा, खाने के बाद करना है इसका सेवन

0
4181
गैस का इलाज gas ka ilaj upay nuskhe

गैस और कब्ज का इलाज देसी और परमानेंट | घर पर कैसे बनाएं अनारदाना चूर्ण गोली

अनार दाना चूर्ण गोली खाना बहुत अच्छा लगता है। अनार दाना पाचन के लिए अच्छा होता है। इसके चूर्ण की गोलीबना कर भोजन के बाद खा सकते है। ये स्वादिष्ट भी होते और पाचक भी। ये एक तरह के मुखवास भी है। बाजार में मिलने वाली अनार दाना गोली आप घर पर ही बड़ी आसानी से बना सकते है। जिसके शुद्ध और हाइजनिक होने के कारण बेहिचक खा सकते है। आइये जानें गैस और कब्ज का इलाज का देसी आयुर्वेदिक इलाज और घरेलु नुस्खे, खाने के बाद मुखवास, मुखवास कैसे बनाएं, मुखवास बनाने की विधि

आइये जानें कैसे जल्दी से बच्चों में कब्ज दूर करने के लिए, भयंकर कब्ज, कब्ज मिटाने के सरल उपचार, बच्चे को कब्ज, गैस की टेबलेट, गैस जड़ से खत्म, गैस भगाने के घरेलू उपाय, कब्ज की दवा, कब्ज का उपचार।
■  चेहरे और नाक से ब्लैक हेड्स हटाने के 5 आसान उपाय और नुस्खे

गैस और कब्ज का इलाज के लिए अनारदाना गोली

गैस और कब्ज के लिए दवा घरेलु कैसे बनाये ?

अनार दाना चूर्ण गोली कैसे बनाएं ?

Anar Dana Choorna Goli Kaise Banayein

गैस और कब्ज का देसी उपचार

सामग्री 

सूखा अनार दाना – 2 चम्मच
अमचूर पाउडर – 2 चम्मच
भुना पिसा जीरा – 1 चम्मच
पिसी काली मिर्च – चौथाई चम्मच
सोंठ पाउडर – आधा चम्मच
काला नमक – आधा चम्मच
नींबू का रस – 2 चम्मच
पिसी शक्कर – 7 चम्मच

■  कमर पतली करने और स्लिम होने के 5 आसान उपाय और तरीके

खाने के बाद मुखवास खाने के फायदे और लाभ, मुखवास क्या है और इसके क्या फायदे हैं ?

अनार दाना चूर्ण गोली बनाने की विधि 

  • अनार दाना को तवे पर रखकर हल्का सा भून लें। ठंडा होने पर इसे पीस लें ।
  • इसे एक बाउल में निकाल लें।
  • जीरा भी इसी प्रकार तवे पर थोड़ा सा भून लें। काला नहीं होना चाहिए। इसे पीस ले।
  • इसे अनार दाना के साथ मिला दें।
  • अब इसमें पिसी काली मिर्च ,सोंठ पाउडर ,काला नमक ,पिसी अमचूर ,पिसी शक्कर 6 चम्मच मिला दें ( एक चम्मच पिसी शक्कर छोड़ दें) । सभी सामग्री अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इसमें नींबू का रस डालें और हिलाएं।
  • शुरू में थोड़ा सूखा लग सकता है पर धीरे धीरे नर्म हो जाता है। आवश्यकता लगे तो नीबू का रस कम या ज्यादा कर सकते है।
  • इसे हाथ से आटे की तरह गूँथ लें।
  • इसकी छोटी छोटी गोलियां बना लें।
  • एक चम्मच पिसी शक्कर एक प्लेट में लेकर ये गोलिया उस पर रखें और धीरे से हिला लें।
  • 2 -3 दिन इसे जाली से ढ़ककर सूखा लें।
  • स्वादिष्ट अनारदाना गोली तैयार है। खाना खाने के बाद एक दो गोली खाएं । पाचन के लिए ये गोली बहुत अच्छी होती है।
■  कान दर्द का इलाज के लिए 10 आसान उपाय और घरेलू नुस्खे

दोस्तों पेट साफ होने के उपाय , गैस के लिए घरेलू उपचार, पाचन तंत्र को मजबूत, गैस की समस्या, पेट साफ करने की अंग्रेजी दवा का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास पेट साफ करने की दवाई, पुरानी कब्ज का इलाज, कब्ज से छुट्कारा, गैस को कैसे दूर करे, बच्चे का पेट साफ न होना, एसिडिटी क्योर के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

Leave a Reply