Vitamin B12 की कमी के लक्षण व् इलाज | How to Increase Vitamin B12

0
46009
vitamin b12

शरीर को पूरी तरह स्वस्थ रखने के लिए हमें विभिन्न तरह के विटामिन्स की जरूरत पड़ती है. पर्याप्त मात्रा में विटामिन्स मिनरल्स, प्रोटीन्स, कार्बोहाइड्रेट्स और फाइबर शरीर के विकास के लिए बेहद जरूरी हैं.

इन सभी में से एक विटामिन ऐसा है जो शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बेहद जरूरी है और वो है Vitamins B12. अगर शरीर में पर्याप्त मात्रा में बी12 न हो तो कई तरह की शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

लोगों को अक्सर Vitamins B12 की कमी का पता नहीं चल पाता है. इसलिए बीमारी के किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें और समय-समय पर अपने शरीर की जांच जरूर कराएं.

■  भैंस का दूध या गाय का दूध कौनसा आपके लिए बेहतर है|

जानिए Vitamins B12 से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

Vitamin B12 को Cobalamin भी कहा जाती है. यह ऐसा Vitamin है कि जो शरीर को फिट और बॉडी के फंक्शन में मदद करता है.

Vitamin B12 की कमी के क्या लक्षण हैं?

1.कमजोरी महसूस करना या जल्दी थक जाना

2.आलस आना

3.कमजोर पाचन शक्ति

4.रक्त की कमी

5.सिर दर्द

■  भयंकर से भयंकर बीमारी की कमर तोड़ देता है गुड़, इस तरीके से खाये रोजाना

6. हाथ-पैर में झुनझुनी महसूस होना

7. कान में आवाज सुनाई देना

8. धड़कन तेज होना

9. मुंह में छाले होना

10.याद्दाश्त कम होना

11. आखें कमजोर होना

12. चिड़चिड़ापन होना

13. अनियमित मासिक

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

■  इतनी नफरत हो जाएगी की जीवन में कभी नही खायेंगे.

Vitamin B12 की कमी का कैसे पता करें ?

1. Serum Vitamin B12 Test

यह एक तरह की ब्लड की जांच होती है जिसमे ब्लड में रेड ब्लड सेल्स और Vitamin B12 की मात्रा का पता लगाया जा सकता है.

2. Antibody Test

इस टेस्ट में Intrinsic Factor के antibodies की जांच की जाती है, जिससे कि Pernicious Anaemia का निदान किया जाता है.

3. Bone marrow biopsy

इस टेस्ट में हड्डी के अंदर से मज्जा को निकाल कर Vitamin B12 की मात्रा का पता लगाया जा सकता है.

■  पुरानी से पुरानी झाइयां न ही खीरा न ही आलू सिर्फ 1 इलाज 

4. Schilling Test

इस जांच में शरीर में Radio-active vitamins B12 देकर Intrinsic Factor की जांच की जाती है.

क्या हैं उपचार?

दवा- Vitamin B12 की कमी पर डॉक्टर्स Vitamin B12 की गोली देते हैं.

इंजेक्शन- Vitamin B12 बेहद कमी के लिए Injection hydroxycobalamin दिया जाता है. जरूरत पड़ने इस Injection की कम ज्यादा मात्रा दी जाती है.

आहार- Vitamin B12 की कमी के चलते रोगी को अपने आहार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. शाकाहारी व्यक्ति अपने खाने में दूध, दही, अंकुरित अनाज, सोया प्रोडक्ट सोयाबीन, टोफू आदि खाएं। जैसी चीजों का ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं. मासाहारी व्यक्ति अपने आहार में अंडा, चिकिन, सी फूड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

*नोट : ऊपर दिए गए लक्षण सामान्य बीमारी के भी हो सकते हैं इसलिए घबराएं नहीं, धैर्य से काम लें और अपने नजदीकी चिकित्सक से अवश्य परामर्श कर लें।

अगर होता है पैरों के तलवों में दर्द या खिंचाव तो ये आपके लिए है

Leave a Reply