क्या Diabeties (शुगर) की बीमारी में गुड़ ,शहद और फल खा सकते है ? कैसे खाए ? | Diet For Diabeties

17
5861

शुगर में क्या खाना चाहिए इन हिंदी | शुगर में डाइट

ब्लड प्रेशर व डायबिटीज ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति और महिला का जीवन पूरी तरह से बदल देती है। शुगर का रोग होने पर शरीर में इंसुलिन की कमी हो जाती है। Type 1 और 2 शुगर कंट्रोल करने व इसका ट्रीटमेंट करने के लिए कुछ लोग अंग्रेजी दवा लेते है पर आप शुगर की आयुर्वेदिक दवा, देसी उपाय और घरेलू नुस्खे से घर पर भी इलाज कर सकते है। मधुमेह कम करने के लिए उपचार के साथ साथ इस बात की जानकारी होना जरुरी है की शुगर में क्या खाएं और क्या न खाए। आइये जाने diet tips and foods to eat in diabetes treatment in hindi.

■ पथरी में क्या खाना चाहिए : किडनी स्टोन में भोजन – Stone Patient Diet Chart In Hindi

मधुमेह रोगियों के लिए आहार के टिप्स

  • शुगर होने के बाद भी कुछ लोग अपने आहार पर कंट्रोल नहीं रखते और जो मन में आये खा लेते है पर कुछ खाद्य पदार्थ ऐसे भी है जो शुगर के रोगी को नहीं खाने चाहिए और इन्हें खाने से शुगर लेवल बढ़ने लगता है।
  • डायबिटीज बढ़ जाने के डर में कुछ रोगी तो खाना पीना ही छोड़ देते है और इसका कारण है सही जानकारी ना होना। डायबिटीज में क्या खाए और क्या नहीं अगर इस की पूरी जानकारी हो तो शुगर को कंट्रोल में रख सकते है।
  • दिनभर में डायबिटीज के रोगी को 1600 से 1700 कैलोरी लेनी चाहिए। मधुमेह कम रहे इसलिए आहार संतुलित हो और साथ ही ये भी जरुरी है की समय पर भोजन करे। इसके इलावा अगर आप अपनी दिनचर्या में योग व एक्सरसाइज को भी शामिल करे तो sugar control रखने में मदद मिलेगी।

मधुमेह में गुड़ खा सकते है या नहीं ?

ये बात तो सब जानते है की डायबिटीज में कुछ भी मीठा खाने से परहेज करना चाहिए पर फिर भी कुछ लोगों का ये सवाल होता है की क्या मधुमेह होने पर में गुड़ खा सकते है या नहीं।

वैसे तो स्वास्थय के लिए गुड़ के कई फायदे है पर मधुमेह के रोगियों को इसे खाने की सलाह नहीं दी जाती क्योंकि गुड़ में अधिक कैलोरी होती है और एक स्वीटनर होने से ये खून में शर्करा तेजी से बढ़ाता है। गुड़ में भी चीनी की राशि लगभग समान ही है और रक्त में शर्करा पर इसका प्रभाव भी समान सा ही है।

मधुमेह के रोगियों के लिए गुड़ सुरक्षित विकल्प नहीं। ये लगभग सफेद चीनी के ही जैसे काम करता है और दोनों blood sugar level पे एक जैसा प्रभाव ही डालते हैं।

इस बारे में किसी भी निष्कर्ष पर आने से पहले एक बार अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य करें।

■  खून की कमी (एनीमिया) : कारण, लक्षण और उपाय – Anemia Diet Chart In Hindi

शुगर में क्या खाना चाहिए और क्या न खाए

  • शुगर में खाने वाले फल में आंवला, पपीता, खरबूजा, अमरूद, जामुन, नींबू और संतरा खा सकते है। हर रोज 100 से 150 ग्राम फल अवश्य खाएं।
  • सब्जियों में भिंडी, खीरा, शिमला मिर्च, गाजर, ब्रोकोली, शलगम, ककड़ी, कद्दू, सरसों का साग, बंदगोभी, फूलगोभी, मूली, टमाटर और करेला खा सकते है। इनके इलावा मेथी, पालक व अन्य हरी सब्जियां भी खानी चाहिए।
  • अपने आहार में फाइबर की मात्रा अधिक ले। ब्राउन ब्रेड और दलिया खाए इसमें फाइबर अधिक होता है।
  • चॉकर मिला आटा, ब्राउन राइस, छिलके वाली दालें और बिना पोलिश वाले चावल प्रयोग करे।
  • साबूत चना, सोयाबीन, अंकुरित किये हुए चने व दालें और राजमा खाये।
  • शुगर से प्रभावित कुछ लोगों का ये भी सवाल होता है की क्या वे non veg खा सकते है। मधुमेह में अंडे, चिकन और फिश खा सकते है पर इसे भी कम ही खाएं व मटन का सेवन नहीं करे।
  • दालचीनी, लहसुन और मेथी ब्लड में ग्लूकोज़ लेवल कम करते है।
  • बिना मीठे वाली छाछ या फिर नमकीन लस्सी पी सकते है।
  • Green tea बॉडी में ग्लूकोस को सोखने की क्षमता बढ़ाती है।
  • कम फैट का दूध, पनीर व दही खाएं। खाने को पकने के लिए सूरजमुखी, सरसों व सोयाबीन का तेल प्रयोग करे।

शुगर में क्या नहीं खाना चाहिए

  • शुगर के रोगी को मीठा खाने से परहेज करना चाहिए। कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें मीठा खाना पसंद नहीं फिर भी उन्हें शुगर हो जाती है। दोस्तों मीठा खाना ही diabetes होने का प्रमुख कारण नहीं, पर जब ये बीमारी हो जाए तब मीठा खाने से परहेज करना जरुरी है।
  • फल में केला, सेब, आम, लीची और अंगूर ना खाए। इसके इलावा फलों का रस पीने की बजाय आप फल खाए।
  • अधिक कार्बोहाइड्रेट्स और वसा युक्त वाले आहार से शुगर बढ़ने की संभावना अधिक होती है, इसलिए diet में ऐसे खाद्य पदार्थ कम खाये जिनमें कार्बोहाइड्रेट्स व वसा की मात्रा अधिक हो जैसे की चावल।
  • शुगर में परहेज, बाजार का तला व जंक फुड न खाएं। इनसे मधुमेह होने का ख़तरा और भी बढ़ जाता है। पेस्ट्री, केक व आइस्क्रीम से भी परहेज करे।
  • नूडल्स, नान और मैदे से बनी रोटी ना खाए।
  • मेवा खाने का मन हो तो सूखा मेवा ना खाए, आप इसे खाने से पहले पानी में भिगो ले।
  • कोल्ड ड्रिंक्स, शरबत, मुरब्बा और चीनी युक्त पेय से दूर रहे।
  • छाछ भी बिना मलाई व चीनी के पिए।
  • आहार में नारियल का तेल व घी का सेवन न करे।
  • आलू, अरबी और शकारगंदी ना खाए या कम खाए।

डायबिटीज में डाइट टिप्स इन हिंदी – Diabetes Tips

  • डायबिटीज में हमेशा समय पर खाना खाये और बार बार खाना खाने की बजाय एक ही बार अच्छे से भोजन करे।
  • मिठाइयां ना खाएं और अगर मिठाई खाने की इच्छा हो तो बिना शुगर की मिठाई खाये और वह भी जादा न खाएं।
  • मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति को जादा देर तक भूखा नहीं रहना चाहिए व उपवास भी नहीं रखना चाहिए।
  • भोजन करने से पूर्व थोड़ा सलाद खाए व खाना हमेशा धीरे धीरे और चबा चबा कर खाये।
  • शराब बियर व अन्य किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहे।
■  टाइफाइड में क्या खाएं और टाइफाइड में परहेज – Typhoid Diet Chart In Hindi

दोस्तों शुगर में क्या खाना चाहिए और क्या न खाए, Sugar me kya khana chahiye aur kya nhi khaye in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास डायबिटीज कंट्रोल कैसे करे, शुगर कम करने के उपाय व मधुमेह में क्या नहीं खाना चाहिए से जुड़े सुझाव है तो हमें लिखे।

Leave a Reply