5 मिनट में करें अपने फेफड़ों को मजबूत, करें ये योगासन

4
6297
detoxify-lungs

योग हमारे शरीर के स्वास्थ्य के लिए कितना ज़रूरी है ये हम सब भली भांति जानते हैं। योग की मदद से शरीर के हर हिस्से को ठीक किया जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसे योगासन के बारे में बता रहे हैं जिससे न सिर्फ आपकी सीने की मांसपेशियां मजबूत होती हैं बल्कि ये आपके फेफड़ों के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद हैं। ताड़ासन या स्टार पोज योगासन को करने में आपके हाथो का फैलाव होता है और सांसों पर फोकस करने के कारण यह योगासन बहुत ही असरदार माना जाता है। इतना ही नहीं इस योगासन से पीठ दर्द और कंधों के दर्द से भी छुटकारा मिल जाता है। गर्भवती महिलाओं के लिए शुरुवाती दिनों में ताड़ासन करना काफी फायदेमंद होता है।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

■  पीठ दर्द होने पर करें ये रामबाण और अचूक उपाय, मिनटों में मिलेगा दर्द से छुटकारा

आइये जानते हैं इस योगासन को करने की विधि:

tadasan

  • ताड़ासन को आप तीन चरणों में पूरा कर सकते हैं।
  • बिल्कुल सीधे खड़े हो जायें और पैरों को एक दूसरे से 45 डिग्री के कोण पर रखें, साथ ही हाथों को नीचे की तरफ सीधा रखें।
  • हाथों को ऊपर की तरफ उठायें और कंधों को एक सिध में लायें। अपनी सांसों पर फोकस करें और इसी पोजीशन में दो सेकंड तक बने रहें।
  • अब अपनी हथेलियों को ज़मीन की तरफ मोड़ दें और हाथो को जितना अधिक उसी दिशा में फैला सकते हैं उतना फैलाएं। इस पोजीशन में आपके दोनों हाथ और कंधे मिलकर एक सीधी लाइन बनाने लगते हैं। इस समय अपनी सांसों पर ध्यान दें और इस पोजीशन में कुछ देर बने रहें।
  • अब हाथो को ऊपर की तरफ ले जायें जिससे हथेलियों का मुंह एक दूसरे की तरफ हो जाये। इस पोजीशन में भी दो-तीन सेकेंड तक बने रहें।
  • फिर हाथो को नीचे ले आयें और शुरुवाती पोजीशन में आ जायें।
  • इस आसन को कम से कम 3-4 बार दोहरायें। आप इसे कहीं भी कर सकते हैं।

    हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

    http://bit.ly/30t2sCS

■  पुराने घाव और घातक चोटों का रामबाण इलाज

सावधानी

  • अगर आप चक्कर जैसा महसूस कर रहे हैं तो इस आसन को बिल्कुल न करें।
  • अगर आपको पहले से ही गर्दन या कंधों में कोई चोट है तो इसे बिलकुल न करें।
■  जलने और चोट के निशान हटाने के 10 आसान उपाय और नुस्खे

Leave a Reply