सोने से पहले बस एक केले को उबाल के पियें और फिर जादू देखें..!!

4
3688

केले की चाय के फायदे इन हिंदी | अनिद्रा का इलाज इन हिंदी

इंसानी शरीर को नींद की उतनी ही जरूरत है जितनी खाने पीने की.नींद का ना आना बीमारी का संकेत हो सकता है | इसलिए गहरी नींद में सोने की कोशिश जरूर करनी चाहिए. लेकिन इसके लिए करना क्या चाहिए?

कई लोगों को नींद न आने की बड़ी समस्या होती है | जब तक वो सोने की कोशिश करते है तब तक सूर्य उदय हो जाता है| जब सब तरकीबें असफल को जाती है तो नींद की दवा खाने के इलावा कोई रास्ता नहीं होता | लेकिन क्या आप को पता है के यह दवाइयां आप की सेहत को नुक्सान के सिवाए कुछ नहीं देती ? ये दवाइयां आप के लिए कुछ समय का हल हो सकती है , स्थाई हल नहीं |

नींद ना आने के कई कारण हो सकते है जेसे की चिंता , तनाव और या किसी बिमारी का होना जेसे ब्लड प्रेशर या फिर दर्द ,लेकिन आज हम आप को स्थाई और 100% प्रभावी बिना किसी नुक्सान का हल बताएँगे |

आइये जानें anidra ka ilaaj, anidra ki dawa, anidra ke upay in hindi, anindra rog, anidra in ayurveda, anidra ke nuksan, sleep disorder treatment in hindi, अनिद्रा का घरेलू उपचार – Gharelu Nuskhe For Anidra, anidra ke gharelu upay in hindi |
  सिर्फ 5 दिन दूध के साथ इस चीज का सेवन करने से कमजोरी हो जाती है जड़ से खत्म

    अनिद्रा (नींद न आना) का इलाज और घरेलु देसी नुस्खे इन हिंदी

Tips For Good Sleep In Hindi | Anidra Ka Ilaj Aur Gharelu Upchar In Hindi

केले को वेसे तो हम सब एक फल के नाम से जानते है लेकिन इस के छिलके में Magnesium और Potassium भरपूर मात्र में पाए जाते है | पोटैशियम नीद की कमी को पूरा करता है और मैग्नीशियम मांसपेशियों को शांत करता है |

केले की चाय/banana tea benefits

Banana Tea Recipe In Hindi

आप भी सोच रहे होंगे कि चाय में केला डालकर कौन पीता है? पर शायद आपको पता नहीं होगा कि चैन की नींद पाने के लिए बहुत से लोग केले वाली चाय पीते हैं.

अगर आपको भी अच्छी नींद नहीं आती है और सोने के दौरान आप बीच-बीच में उठ बैठते हैं तो केले वाली चाय पीना आपके लिए बहुत फायदेमंद है.

सामग्री

1 केला (कच्चा)
थोड़ी सी दालचीनी
एक छोटा कप पानी का

विधि

केले वाली चाय बनाने में मुश्क‍िल से 10 मिनट का समय लगता है. एक छोटा केला ले लें और एक कप पानी में दालचीनी डालकर उसे उबाल लें. जब पानी उबलने लगे तो इसमें केला काट कर छिलके समेत डाल दें. इसे 10 मिनट तक उबलने दें और फिर इसे छानकर पी लें | आर्गेनिक केले का ही इस्तेमाल करें |

■  भूलकर भी दही में न डाले नमक वरना ज़िंदगी हो जाएगी बर्बाद हो जाये सावधान

दोस्तों अनिद्रा (नींद न आना) रोग, अच्छी नींद लाने के उपाय, अनिद्रा के घरेलू उपचार, Gharelu Nuskhe for Good Sleep in Hindi का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास Anidra Ka Upchar In Hindi,अनिद्रा के घरेलु उपचार आयुर्वेदिक इलाज, नींद आने के घरेलु उपाय रामबाण नुस्खे, अनिद्रा के उपचार में सहायत देसी उपाय insomnia treatment in Hindi के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

Leave a Reply