स्किन से जुडी कोई भी समस्या हो उससे पाए छुटकारा इन अचूक व चमत्कारी उपायों से

7
13382

चर्म रोग का इलाज इन हिंदी | स्किन से जुडी सभी बिमारियों का देसी इलाज इन हिंदी | चर्म रोग और एलर्जी का आयुर्वेदिक उपचार इन हिंदी

दोस्तों आज हम आपके लिए जो टॉपिक लाये है वो दाद के बारे में है स्किन से जुडी कोई भी समस्या हो उससे पाए छुटकारा इन अचूक व चमत्कारी उपायों से …| इन अचूक नुस्खों से करे दाद, खाज व खुजली का करे जड़ से सफाया …!! दाद ,खाज व खुजली स्किन से जुडी हुए समस्याएं है | इससे त्वचा पर लाल रंग के छोटे छोटे दाने होने लगते है और बार बार खारिश करने पर स्किन पर निशान हो जाते है और उसमे जलन होने लगती है | जली होने के रोग को एग्जिमा भी कहा जाता है

आइये जानें charm rog ki medicine, twacha rog upchar in hindi, skin allergy ka ilaj in hindi, charm rog ki dawai, twacha rog in hindi, treatment of skin diseases in hindi |

जो ज्यादातर  हाथो ,गले ,कमर ,चेहेरे पर या फिर शरीर के गुप्तांग के आसपास होते है | दाद होने की समस्या क्यों होती है ज्यादातर लोगो को इस बारे में पता नहीं है मगर हम आपको बताएँगे की ये समस्या आखिर क्यों होती है इसका मुख्य कारण है त्वचा का जरुरत से जयादा रूखी होना, धूल मिटटी के कारण, मौसम में बदलाव के कारण, स्किन पर इन्फेक्शन होने पर या फिर किसी क्रीम या मेडिसन के साइड इफ़ेक्ट के कारण भी हो सकता है |

अगर हमारी त्वचा लम्बे समय तक गीली रहती है तब भी या समस्या हो जाती है | जिसके कारण इचिंग जयादा होती है |वैसे तो दाद ,खाज व खुजली को दूर करने के लिए बाजार में बहुत सारी एंटी फंगल व दवाइया आती है | मगर हम कुछ आयुर्वेदिक व घरेलु नुस्खे लाये है जो आपको इन सब तक़लीफो से मुक्त कर देगा |

तो आइये जानते है की वे कौन से देसी उपाय है :-

स्किन रोग का इलाज इन हिंदी

Skin Rog Ka Ilaj In Hindi

Skin Rog Ka Desi Gharelu Upchar And Ayurvedic Nuskhe In Hindi

#अगर आपको हलके चकते है तो आप नीबू को आधा काटकर उसमे फिटकरी भर ले और इन चकते पर धीरे धीरे रगड़े तो चकते हलके हो जायेगे | शुरू में थोड़ी जलन होगी मगर बाद में ठीक हो जाएगी | इससे हमारी त्वचा भी निखर जाएगी | वैसे तो आप खाली नीबू को भी रगड़ सकते है इससे भी दाद बिलकुल ठीक हो जायेगा

#आप दाद व खुजली होने पर टमाटर का रस पिए और आपको इस रस को दिन में दो से तीन बार जरूर पीना चाहिए |टमाटर खाने में खट्टा होता है जो हमारे खून की सफाई करने में काम आता है | खून की खराबी की वजह से ही स्किन पर लाल लाल दाने हो जाते है दांतो से खून निकलना शुरू हो जाता है ऐसे में आप टमाटर के रस का जरूर सेवन करे |इससे जितने भी स्किन के रोग है ठीक हो जाते है |

#पके हुवे केले में नीबू का रस मिलाकर लगाने से भी स्किन के रोग बहुत जल्दी ठीक हो जाते है |

#हर रोज एक गिलास गाजर का रस पीने से भी स्किन रोग ठीक हो जाते है |

#जहा पर दाद खाज व खुजली हो वह पर आप सुपारी को घिस कर लगाने से भी लाल रंग के दाने व चकते दूर हो जाते है |

#आप दाद की जगह पर अंजीर का दूध भी लगा सकते है जिससे दाद बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता है |

दोस्तों ये थे कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे  जो दाद ,खाज व खुजली को बहुत जल्दी ठीक हो जायेंगे | इसके अलावा आप कुछ विशेष बातों का भी ध्यान रखे जैसे अपने शरीर की सफाई का विशेष धयान रखे |और साफ़ सुथरे व सूखे कपडे पहने |

अगर आप समय रहते अपनी इचिंग का इलाज करवा ले तो ये बीमारी जयादा नहीं फैलती है |

दोस्तों Charm Rog twacha rog ka ilaj treatment in hindi dawa medicine upchar|prakar gharelu, skin rog in hindi upay treatment, gharelu nuskhe for skin allergy का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास चर्म रोग के आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार , Ayurvedic Treatment for Skin Disease in Hindi ,Home Remedies Gharelu Upay ,चर्म रोग, स्किन एलर्जी के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

7 COMMENTS

    • aap dad wali jagah par aloevera gel lagakar try kijiye . ye bhut faaydemand hai lekin achcha rslt dekhne ke liye apko ye kuch samay tak karna hoga jaise ki 2-3 weeks. iske baad aap hme rslt btayein.

  1. Mere poore sharir me itching ho rahi h Bahut dawai kha li h Phir bhi kuch aram nahi hua ab toh skin bhi kharab ho chuki h plz Koi upaye bataye jisse me bilkul theek ho jau

Leave a Reply