Home स्वास्थ्य आप भी खाते है पेनकिलर्स तो हो जाएं सावधान हो सकती है...

आप भी खाते है पेनकिलर्स तो हो जाएं सावधान हो सकती है ये बीमारियां

1
809
Painkillers

बदलती जीवनशैली के इस दौर में हर चीज इंसान को तुंरत चाहिए होती है चाहे वह कहीं जाना हो या फिर कुछ खाना हो। यही नहीं यदि थोड़ी बहुत तकलीफ में दर्द भी हुआ तो तुरंत राहत पाने के लिए पेनकिलर्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वे ये नहीं जानते हैं कि पेनकिलर्स इंसान के दिमाग और जीवन दोनों को ही खत्म कर सकती है। आजकल युवाओं में भी यह देखा गया है कि वे सबसे ज्यादा पेनकिलर्स के आदि बन गए हैं।

■    इन वजहों से होता है कमर दर्द, इसको जड़ से ख़त्म करने का सबसे आसान घरेलु उपाय

क्या वजह होती है पेनकिलर्स लेने की

सबसे बड़ी वजह पेनकिलर्स लेने की यह होती है कि यह तुरंत दर्द से राहत  दिलाती है। दूसरी वजह है इन दवाईयों पर दिमाग व शरीर ज्यादा निर्भर होने लगते है। जो कि पेनकिलर्स की लत को बढ़ावा देता है। इन दवाओं का नशा शराब लेने की आदत की तरह बन जाती है। तीसरी वजह है दूसरों की देखा देखी पेनकिलर्स लेना और चौथा कारण है इन दवाओं के साइड इफेक्टस के बारे में जानकारी का न होना आदि।

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

पेनकिलर के साइड इफेक्टस

painkiller

  • यदि आप साल में रोज पेनकिलर्स लेते हो तो इससे लिवर डैमेज होने की ज्यादा संभावना होती है।
  • कुछ एैसी पेनकिलर्स भी होती हैं जो अस्थमा को बढ़ाती हैं। जिनके बारे में आपको पता नहीं होता ह।
  • ये दवाएं इंसान की उम्र को भी कम करती हैं। नए शोध में कहा गया है कि पेनकिलर्स इंसान की उम्र को 10 साल घटा देती है।
  • अधिक पेनकिलर्स के इस्तेमाल से सुस्ती, कब्ज, ब्लड प्रेशर कम होना और मुंख सूखना जैसी परेशानियां हो सकती हैं।
  • ये दवाएं इंसान के शरीर में कई तरह की बीमारियां जैसे घबराहट, अनिंद्रा, और बेचैनी को बढ़ा देती हैं।
  • इन सब के अलावा ये दवाएं डिप्रेशन, मांसपेशियों में जकड़न, यूटेरस और लिवर में परेशानी दे सकती है। और सुबह-सुबह खाली पेट पेनकिलर लने से पेट व किड़नी को खराब हो सकती हैं।

    हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

    http://bit.ly/ayurvedamapp

■    शरीर के किसी भी हिस्से की नसों में होने वाले दर्द का घर पर इलाज करने का अचूक उपाय

क्या तरीका अपनाएं?

  • किसी भी दवा को लेने से पहले हमेशा डाक्टर से सलाह लें। ताकि इस बात का आपको पता चल सके कि कौन सी दवा कब और कितनी मात्रा में लेनी है। ताकि आप दवाओं के ओवरडोज से बच सकें।
  • जब तक बेहद जरूरी न हों आप पेनकिलर्स न लें।
  • जो लोग डायबिटीज, दिल की बीमारी, रक्तचाप व किड़नी की समस्या से ग्रसित हों वे भी पेनकिलर्स बिना डाक्टर की सलाह लिए न खाएं।
  • पेनकिलर दवा हमेशा पानी के साथ ही सेवन करनी चाहिए। यदि पेनकिलर लेने से पेट में दर्द महसूस हो तो उस पेनकिलर को न लें।
■   आँखों में दर्द और जलन का इलाज 10 आसान उपाय और नुस्खे

pain killer

दर्द को दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके-

  • जितना हो सकें खुश रहने की आदत डालें।
  • सप्ताह में एक दिन केवल फल और जूस का ही सेवन करें।
  • हमेशा ये सोचें कि आप रोगमुक्त हो।
  • खाना हमेशा भूख से कम ही खाएं।
  • योग, ध्यान और सुबह की सैर जरूर करें।

पेनकिलर्स अधिक लेना आपकी जिंदगी के लिए खतरनाक हैं। कोशिश ये करें कि हर छोटी-छोटी बीमारी में आयुवेर्दिक व घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें।

■    कान दर्द का इलाज के लिए 10 आसान उपाय और घरेलू नुस्खे

1 COMMENT

Leave a Reply