सेविंग करने का सबसे अच्छा तरीका || The best way to shaving beard.

0
977
Shaving

शेविंग करने के दौरान कई ऐसी बातें हैं जिन्हें ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर जरा सी भी लापरवाही बरती जाए तो पिंपल्स, ड्राय स्किन और स्किन इन्फेक्शन जैसी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। कई बार हमारा शेविंग करने का तरीका गलत होता है, जिसका स्किन पर बुरा असर पड़ता है और स्किन पर लाल निशान पड़ने लगते हैं। हम बता रहे हैं

शेविंग से पहले और बाद में ध्यान रखने वाली बातें 

फेस वाश न करना

शेविंग से पहले फेस वाश न करने से स्किन और बाल रह जाते हैं इससे शेविंग के दौरान काटने और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है

उल्टी शेविंग करना 

कई लोग क्लीन शेविंग के बालों के उलटे डायरेक्शन में शेविंग करने लगते हैं इससे स्किन के फोलिकाल्स को नुकसान पहुँचता है और स्किन रेड और हार्ड होने लगती है

गलत रेजर सिलेक्शन

सेंसिटिव , हर्दौर पिंपल्स वाली स्किन के लिए मार्किट में अलग अलग रेजर अवेलेबल होती है स्किन के हिसाब से रेजर का सिलेक्शन न करने से स्किन को नुकसान पहुँच सकता है

ओप्रटर शेव का यूज करना

शेविंग के बाद यूज किये जाने वाले ओफ्टर शेव में फ्रेगरेंस की काफी मात्र होती है जो स्किन की नमी को कम करते हैं इसमें मोजूद केमिकल्स स्किन इन्फेक्शन पैदा कर सकते हैं

मोइशचराइज़र न लगना

शेविंग करने के बाद स्किन ड्राई होने लगती है ऐसे में मोइशचराइजरन लगाने से स्किन पर झुरियां की प्रॉब्लम बढ़ सकती है

सुनस्क्रीन न लगाना 

शेविंग करने के बाद स्किन सॉफ्ट हो जाती हैं ऐसे में सुनस्क्रीन न लगाने और धुप के संपर्क में आने से स्किन तुरंत ड्राई होने लगती हैं

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

ठंडा पानी यूज न करना 

शेविंग के बाद चेहरे को ठन्डे पानी से न धोने पर मोइशचर ख़त्म होने लगता हैं.

दोस्तों जब आप सविंग क्रीम से सेव करते है तो उसमे मौजूद केमिकल आपकी तवचा पर हानिकारक प्रभाव होता है लेकिन अब आप परेशान न हों, आपके किचन में ही कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जो आपकी स्किन को शेविंग क्रीम से भी ज्यादा सॉफ्ट बना देंगी और आपको क्लोज शेव में हेल्प करेंगी। जानिए कौन सी हैं वो 8 चीजें

कच्चा दूध

कच्चा दूध चेहरे पर लगने से स्किन और बाल सॉफ्ट हो जाते है और शेव बढ़िया बनती है, अगर आपको दूध की जाग मिल जाए तो बहुत अच्छा है और आपको एक जानकारी और दे दू . दूध सबसे बढ़िया cleaning agent है, जो आपके चेहरे को सॉफ्ट के साथ साथ गोरा भी बनाता है, देश और विदेश में बहुत सी जगह कच्चे दूध से मसाज भी की जाती है.

शहद 

शहद को हल्के गनगुने पानी में मिलाकर फेस की मसाज करे. बाल सॉफ्ट हो जाएंगे और बढ़िया सेव बनेगी

नारियल तेल 

शेव से पहले नारियल तेल से स्किन मसाज करे. ये रेजर बर्न और ड्रायनेस से भी छुटकारा दिलाएगा

बटर 

ये बढ़िया मोइस्टरैजेर (Moisturizer) है. ये कड़े बालो को सॉफ्ट कर देता है. जिससे वे आसानी से निकल जाते है

केला 

सेविंग क्रीम को छोड़े और स्किन पर केले का गुदा लगाकर मसाज करे. फिर सेव करेंगे तो क्रीम से भी अच्छी तरह सेव होगी.

पपीता 

इसमे मौजूद पापेन नमक एंजाइम स्किन के रेशेज और जलन दूर करता है. फेस पर मसाज करके फिर शेव करे.

एलोवेरा जेल

ये आरामदायक ठंडी शेव देता है. इससे स्किन पर हल्की मसाज करें और फिर शेव करें. इससे जलन से भी राहत मिलेगी

Leave a Reply