शैम्पू में मिलाएं , बालों को लम्बा और घना बनाये

0
15789
beautiful hair

धूल और प्रदूषण के कारण अगर आपके बाल झरने लगे हैं, उलझने लगे हैं या फिर बहुत ज्यादा ड्राई हैं व रूखे हैं हो गए हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं शैंपू करने का एक ऐसा तरीका जो आपके बालों को इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा। क्योंकि यह नुस्खा आपके बालों के दो मुंहे पन को दूर करने के साथ साथ बालों को सिल्की स्मूथ और मुलायम बना देगा। इसके अलावा इस तरीके से शैंपू करने से आपके बालों को बहुत अच्छी तरह से कंडीशनिंग मिलेगी। तो आइए जानते हैं शैंपू इस्तेमाल करने का यह नया तरीका।

■  लीवर ख़राब होने लगा है? तो ये पोस्ट आपके लिए वरदान साबित होगी, जरूर पढ़े और शेयर करें !!!

नुस्खा

आप एक कटोरी में अपना शैंपू डालें, शैम्पू अपने बालों की लंबाई के अनुसार लें। इसमें एक चम्मच शहद मिला लीजिये और इन दोनों को अच्छी तरह से मिला लीजिये। अब इसको आप अपने बालों में लगा सकते हैं। जैसे आप अपना रेगुलर शैंपू इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी तरीके से आप इस शैंपू को अपने बालों में लगाइए अच्छे से झाग बनाइए उसे 2 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

2 मिनट के बाद बालों को धो लें। इससे आपके बाल बेहद मुलायम और चमकदार होंगे। शहद में मॉइस्चराइजिंग के गुण होते हैं जो कि आपके बालों को डीपली नॉरिश करने के साथ साथ बालों को नमी भी देता है। ये आपके बालों को उलझने से भी बचाता है। दो तीन बार के प्रयोग से ही आप अपने बालों फर्क देख पाएंगी।

अगर आपके दो मुंहे बाल है तो उसके लिए भी यह नुस्खा बहुत ही असरदार है। आपके दो मुंहे बालों को ट्रिम करवाना भी बहुत जरूरी है। एक बार आप इस तरीके से शैंपू करके जरूर देखिए फिर आप देखेंगे कि आपके बाल इतने खूबसूरत हो जाएंगे। यह नुस्खा बहुत ही कमाल का है बालों की सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप ये तरीका ज़रूर अपनाये।

■  हर प्रकार की गांठ का इलाज है ये अचूक और रामबाण घरेलु नुस्खे, 20 दिन में करेंगे गाँठ को जड़ से गायब, 21 वे दिन खुद देखें परिणाम

Leave a Reply