Home सौंदर्य उपचार सफेद बाल डॉक्टर भी मान गए इस उपाय के जादू को, सफ़ेद और झड़ते...

डॉक्टर भी मान गए इस उपाय के जादू को, सफ़ेद और झड़ते बालो के लिए रामबाण

8
22900
beautiful skin beauty tips

सफ़ेद और झड़ते बालो के लिए देसी घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय इन हिंदी

काले घने व खूबसूरत बाल हर किसी की चाहत होती है मगर जब ये ही बाल झड़ने ,रूखे ,बेजान व कमजोर हो जाते है हमारी सुंदरता में ग्रहण लगा देते है |वैसे देखा जाये तो आज के समय में हर दूसरा आदमी इस समस्या से परेशान है किसी के बाल झड़ते है ,किसी के बाल समय से पहले ही सफेद हो जाते है और किसी -किसी के सिर पर तो गंजापन आ जाता जोकि आजकल के खानपान व प्रदूषण की वजह से होता है |बालों की खूबसूरती के लिए हर कोई चाहे महिला हो या फिर पुरुष , महंगे ब्यूटी पार्लर में जाकर हेयर स्पा या फिर पता नहीं क्या क्या ट्रीटमेंट लेते है मगर सब बेकार, कुछ दिन तो बाल ठीक रहते है मगर थोड़े दिनों के बाद बालों का फिर से वो ही बुरा हाल हो जाता है |दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसी रामबाण औषधि लाये है जो आपके बालों को लम्बा ,घना ,चमकदार बना देगा |

आइये जानें safed baal ka ilaj in hindi, kam umar me safed baal, safed baal kale karna, safed balo ko kala karne ka oil, waqt se pehle safed balon ka ilaj, bal kale karne ka natural tarika, सफेद बाल काले करने का नेचुरल तरीका, सफेद बाल रोकने के उपाय |

सामग्री

1. अरंडी का तेल 250 ग्राम

2. जैतून का तेल 50 ग्राम,

3. चन्दन कि लकड़ी का बारीक बुरादा 50 ग्राम

4. कॉफी पाउडर 50 ग्राम।

5. बरगद के पेड़ की ताजा पत्ती (बन्द वाली कोपल) 300 ग्राम

6. अमर बेल 300 ग्राम (जो हरे रंग के धागे की तरह पेड़ के ऊपर मिलती है )

  डॉक्टर भी मान गए इस उपाय के जादू को, सफ़ेद और झड़ते बालो के लिए रामबाण

बनाने की विधि

जैतून और अरंडी दोनो तेलो को मिला कर हल्की आँच पर गर्म करे। फिर इस तेल मे सभी दूसरी चीजे डाल दे और तब तक हिलाते रहे जब तक पूरी सामग्री काली होकर जल ना जाये।जब तेल को गर्म करे तो सावधानी से गर्म करे क्योंकि तेल तड़तड़ाता बहुत है। सभी चीजे जल जाने पर ठंडा करके तेल को एक साफ बोतल मे भरकर रख ले।

प्रयोग की विधि

हर रोज 20 मिनट तक उँगलियो के पोरों से इस तेल की मालिश सिर मे करे। तेल के नियमित प्रयोग से जो बाल सफेद हो गये है वो भी वापिस जड़ से काले उगने लगेंगे ।

इसके साथ में एक एक चम्मच सुबह शाम त्रिफला चूर्ण गुनगुने पानी के साथ ज़रूर ले।

और सुबह शीर्षासन या सर्वांगासन 15 मिनट तक ज़रूर करे।

6 महीने में रिजल्ट मिल जायेगा।

परहेज

साबुन और शैम्पू का प्रयोग न करे। सिर्फ रात मे भिगोई गई मुल्तानी मिट्टी को सुबह 10 मिनट सिर मे साबुन की तरह लगाकर सिर धो ले।

  लगातार 10 दिन तक सुबह ख़ाली पेट सिर्फ़ 1 चम्मच मेथीदाना का सेवन आपकी जिंदगी बदल देगा

दोस्तों safed balo ko kala karne ka ilaj, safed balon ko kala karne ka ilaj, safed balo ko kala karne ka gharelu nuskha, white hair ko black karne ke tips in hindi, safed balo ka ilaj in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास safed baal kale karne ka desi ilaj aur gharelu ayurvedic nuskhe aur dawa aur tel in hindi के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

8 COMMENTS

Leave a Reply