जानिए आंखों में खुजली, जलन और लाल होने के ये कारण तो नही

0
22232

आंखें लाल होना आम बात है, लेकिन कई बार यह किसी गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकता है। आंखों के लाल होने के अलावा अगर खुजली और जलन होती है, तो ये नीचे दिए गए किसी रोग या विकार के लक्षण हो सकते हैं।

■   गर्दन में दर्द का इलाज के 10 आसान घरेलू उपाय और देसी नुस्खे

स्टाइ (Sty )

ये एक दर्दनाक फुंसी होती है जो पलक के ऊपर या नीचे हो जाती है। इसे आपकी आंखें लाल हो सकती हैं। इससे बचने के लिए आपको सोने से पहले मेकअप रिमूव कर लेना चाहिए।

कंजक्टीवाइटिस (Conjunctivitis)

आंखों से जुड़े ये एक आम समस्या है। बच्चे और वयस्कों को होने वाली इस समस्या का कारण कंजक्टीवा या आईबॉल के बाहरी झिल्ली में सूजन का होना है। इसमें आंखें लाल पिंक हो जाती हैं।

■   माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने के 10 रामबाण घरेलू नुस्खे और उपाय

आई ड्रॉप

लंबे समय तक आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने से आपकी आंखें लाल हो सकती हैं।

यूवाइटिस (Uveitis)

ये आंख के रेटिना और सफेद हिस्से के बीच की परत पर सूजन होने की वजह से होता है। इसके लक्षणों में धुंधला दिखना, दर्द और दूर की नजर कमजोर होना शामिल है।

कोल्ड और फ्लू

सर्दी और फ्लू होने पर आपकी आंखें लाल हो सकती हैं। इस दौरान छींकने या खांसने से आपकी आंखें लाल हो जाती हैं।

■   बदहजमी और फूड पाइज़निंग का इलाज 10 आसान घरेलू उपाय और नुस्खे

कॉर्नियल अल्सर ( Corneal ulcer)

इस विकार में कॉर्निया प्रभावित होता है, जोकि कॉन्टेक्ट लेंस के अनुचित प्रयोग या इन्फेक्शन के कारण होता है। इसके लक्षणों में आंखों से पानी बहना, दर्द, सूजन और दूरदृष्टि शामिल है।

 नींद की कमी

अगर आप रोजाना केवल तीन से चार घंटे ही सोते हैं, तो आपकी आंखें लाल हो सकती हैं। इससे बचने के लिए आपको कम से कम आठ घंटे सोना चाहिए।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

ड्राई आई सिंड्रोम

लूब्रिकैशन के लिए आंखों द्वारा पर्याप्त आंसू नहीं पैदा कर पाने के कारण ये समस्या होती है। कई मामलों में खराब आंसू ड्राई आई का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा आंखों का लाल होना और खुजली भी हो सकती है।

■   दस्त रोकने और पेट की मरोड़ का इलाज के 10 आसान उपाय

स्विमिंग

पानी में मिले क्लोरीन और बैक्टीरिया की वजह से आंखें लाल हो सकती हैं। इसलिए बेहतर स्विम गॉगल्स पहनकर ही स्विमिंग करें।

हर्पीज

ओक्युलर हर्पीज (Ocular herpes) एक वायरल इन्फेक्शन है, जो टाइप 1 हर्पीज सिंप्लेक्स वायरस की वजह से होता है, जो कॉर्निया के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इससे आंखे लाल होना, सूजन, दर्द और पानी बहने की समस्या भी हो सकती है।

ज्यादा टीवी देखना

ज्यादा देर तक टीवी देखने या कंप्यूटर पर काम करने से आंखें लाल हो सकती हैं। इससे बचने के लिए बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें।

■   गर्मी और लू से बचने के लिए 10 आसान घरेलू उपाय हिंदी में

ग्लूकोमा

आंखें लाल होने के साथ अगर आप दृष्टि हानि और मतली महसूस कर रहे हैं, तो ये ग्लूकोमा हो सकता है। इसका इलाज नहीं कराने पर आँखों की रोशनी पूरी तरह जा सकती है।

बार-बार आंखें छूना

आपकी ये आदत आंखों में इन्फेक्शन पैदा कर सकती है। इसके अलावा खराब क्वालिटी वाले मेक-अप प्रोडक्ट से इन्फेक्शन हो सकता है।

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

■   पेशाब में रुकावट का इलाज और रुक रुक कर आने के 10 उपाय इन हिंदी

एलर्जी

धूल, कैमिकल और कांटेक्ट लेंस से कई लोगों को एलर्जी हो सकती है, जिससे आंखें लाल हो सकती हैं।

कॉन्टेक्ट लेंस

लंबे समय तक कॉन्टेक्ट लेंस पहनना और उनकी सही तरह से देखभाल नहीं करने पर आपकी आंखें लाल हो सकती हैं। इतना ही नहीं इससे जलन और फंगल आई इन्फेक्शन भी हो सकता है।

■   मुंहासे होने पर क्‍या करें और क्‍या न करें, जानें 10 जरूरी बातें

Leave a Reply