इंद्र जौ 3 दिन में पीलिया, 2 बार में मुँह के छालें,5 दिन में पथरी तो मधुमेह में तो सौ प्रतिशत परिणाम

3
15259

इंद्र जौ के फायदे इन हिंदी | इंद्र जौ का उपयोग

आज हम आपको ऐसे चमत्कारी पौधे के बारे में बताएँगे जिसे इंद्रजौ कहते है, इन्द्रजौ का पौधा एक जंगली पौधा होता है। इसका पौधा 5-10 फुट ऊंचा होता है। इसके पत्ते बादाम के पत्तों की तरह लंबे होते हैं। महाराष्ट्र के कोंकण में इन पत्तों का बहुत उपयोग किया जाता है। इसके फूलों की सब्जी बनायी जाती है। इसमें फलियां लगती हैं, जो पतली और लंबी होती हैं, इन फलियों का भी साग और अचार बनाया जाता है। फलियों के अंदर से जौ की तरह बीज निकलता है। उसी को इन्द्रजौ कहते हैं। इन्द्रजौ के लाभ

सिरदर्द तथा साधारण प्रकृति वाले मनुष्यों के लिए यह नुकसानदायक है। इसके दोषों को दूर करने के लिए इसमें धनियां मिलाया जाता है। इसकी तुलना हम जायफल से भी कर सकते हैं। इसके फूल भी कड़वे होते हैं। इनका एक पकवान भी बनाया जाता है। इन्द्रजौ के पेड़ की दो जातियां होती हैं और इन दोनों में ये कुछ अन्तर होते हैं।

आइये जानें इन्द्रजौ के लाभ, इन्द्र जौ डायबिटीज, इन्द्रजौ के औषधीय गुण, इंद्र जौ के फायदे, इंद्र जौ कहाँ मिलेगा, इन्द्रजौ का पौधा, इन्द्रजौ डायबिटीज, कुटज (इन्द्रजौ) का पौधा उपयोग एवं लाभ, Kutaja Information Uses & Benefits in Hindi, कुटज का परिचय, कुटज के गुण, इन्द्रजौ के लाभ.
  एनर्जी और स्टैमिना कैसे बढ़ाये 10 उपाय

इंद्रजौ के फूल

काली इन्द्र जौ (Kala Indra Jau)

काली इन्द्र जौ के पेड़ बड़े होते हैं।
काली इन्द्र जौ के पत्ते हल्के काले होते हैं।
काली इन्द्र जौ के पेड़ की फलियां सफेद इन्द्रजौ के पेड़ की फलियों से दो गुने होते हैं।
काली इन्द्र जौ ज्यादा गर्म होता है।
काली इन्द्रजौ बवासीर, त्वचा के विकार और पित्त का नाश करती है। और खून की गंदगी, कुष्ठ, अतिसार (दस्त), कफ, पेट के कीड़े, बुखार और जलन को नाश (खत्म) करता है। बाकी काले इन्द्रजौ के सभी गुण सफेद इन्द्र जौ के गुण से मिलते जुलते हैं। इन्द्र जौ डायबिटीज

सफेद इन्द्र जौ (Safed Indra Jau)

सफेद इन्द्र जौ के पेड़ काले इन्द्र जौ से छोटे होते हैं।
सफेद इन्द्र जौ के पत्ते हल्के सफेद होते हैं।
सफेद इन्द्र जौ की फलियां थोड़ी छोटी होती हैं।
सफेद इन्द्र जौ हल्का गर्म होता है।
सफेद इन्द्र जौ कड़वा, तीखा, भूखवर्द्धक, पाचक और फीका होता है। इन्द्र जौ डायबिटीज

आवश्यक सामग्री

इन्द्रजो कडवा या इन्द्रजो तल्ख़ (बीज) : 250 ग्राम
बादाम : 250 ग्राम
भुने चने : 250 ग्राम

■  मुंह जीभ और होठों के छालों का इलाज के 10 आसान घरेलू नुस्खे

इंद्रजौ के बीज जो जौ के समान होते है

यह योग बिल्कुल अजूबा योग है अनेकों रोगियों पर आजमाया गया है मेरे द्वारा सौ प्रतिशत रिजल्ट आया है आप इस नुस्खे के रिजल्ट का अंदाजा यूं लगा सकते हैं कि अगर इसको उसकी मात्रा से ज्यादा लिया जाए तो शुगर इसके सेवन से लो होने लगती है बादाम को इस वजह से शामिल किया गया यह शुगर रोगी की दुर्बलता कमजोरी सब दूर कर देता है चने को इन्द्रजो की कड़वाहट थोड़ी कम करने के लिए मिलाया गया। इन्द्रजौ के औषधीय गुण

औषधियो का मिश्रण बनाने कि विधी 

तीनों औषधियों का अलग अलग पाउडर बनाए और तीनो को मिक्स कर लीजिये और कांच के जार में रख लें और खाने के बाद एक चाय वाला चम्मच एक दिन में केवल एक बार खाएं सादे जल से| इन्द्रजौ के औषधीय गुण

इंद्रजौ के चमत्कारी फ़ायदे

Indra Jau Ke Fayde, Labh Aur Aushadhiya Gun In Hindi

1. मुंह के छाले (Indra Jau For Mouth Ulcers In Hindi)

इन्द्र जौ और काला जीरा 10-10 ग्राम की मात्रा में लेकर कूटकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण को छालों पर दिन में 2 बार लगाने से छाले नष्ट होते हैं। इंद्र जौ मुंह के छाले के लिए

2. मधुमेह (Indra Jau For Diabetes In Hindi)

दोस्तों आज शुगर या मधुमेह रोग मानवता के लिए एक नासूर बन गया है एलोपैथी में हजारों रुपए की दवाएं लोग खाते खाते थके जा रहें हैं पुरुष हो या स्त्री दोनों जातियों में यह रोग घुन लगा रहा है और बहुतयात से पाया जाता हैl इसलिए कि मानवता से बढ़कर कोई चीज नहीं। इन्द्रजौ डायबिटीज

■  बालों में से रूसी हटाने के 10 आसान तरीके और घरेलू उपाय

3. पेट की ऐंठन

इन्द्रजौ के बीजों को कुछ गर्म करके पानी में भिगोयें, बाद में उस पानी को सेवन करें। इससे पेट की ऐंठन खत्म हो जाती है। इंद्र जौ पेट की ऐंठन के लिए

4. बवासीर (Indra Jau For Piles (Bawaseer) In Hindi)

कड़वे इन्द्रजौ को पानी के साथ पीसकर बेर के बराबर गोलियां बना लें। रात को सोते समय दो गोली ठंडे जल के साथ खायें। इससे बादी बवासीर ठीक होती है। इंद्र जौ बवासीर के लिए

5. पीलिया (Indra Jau For Jaundice (Piliya) In Hindi)

काले इन्द्रजौ के बीजों का रस निकालें और थोड़ा-थोड़ा तीन दिनों तक खायें। इंद्र जौ पीलिया के लिए

6. कुष्ठ या कोढ

इन्द्र जौ को पीसकर गाय के पेशाब में मिलाकर लेप करने से चर्म-दल कोढ़ मिट जाता है। इंद्र जौ कुष्ठ या कोढ के लिए

7. दस्त (Indra Jau For Loose Motion In Hindi)

इन्द्र-जौ को पीसकर चूर्ण को 3 ग्राम की मात्रा में ठंडे पानी के साथ दिन में 3 बार पिलाने से अतिसार समाप्त हो जाती है।इंद्र जौ दस्त के लिए

■  गर्दन में दर्द का इलाज के 10 आसान घरेलू उपाय और देसी नुस्खे

8. पाचन की खराबी (Indra Jau For Digestion In Hindi)

इन्द्रजौ के चूर्ण को 2-2 ग्राम खाने से पेट का दर्द और मंदाग्नि समाप्त हो जाती है। इंद्र जौ पाचन की खराबी के लिए

9. पथरी (Indra Jau For Pathri (Stone) In Hindi)

इन्द्र जौ और नौसादर का चूर्ण दूध अथवा चावल के धोये हुए पानी में डालकर पीना चाहिए। इससे 5 दिन में पथरी गलकर निकल जाती है। नही निकले तो प्रयोग कुछ दिन आगे बढ़ाए।

इन्द्र जौ की छाल को दही में पीसकर पिलाना चाहिए। इससे पथरी नष्ट हो जाती है। इंद्र जौ पथरी के लिए

10. पेट के कीड़े (Indra Jau For Stomach Worms In Hindi)

इन्द्रजौ को पीस और छानकर 1-1 ग्राम की मात्रा में सुबह और शाम पीने से पेट के कीडे़ मरकर, मल के साथ बाहर निकल जाते हैं। इंद्र जौ पेट के कीड़े के लिए

■  माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने के 10 रामबाण घरेलू नुस्खे और उपाय

अगर आप दोस्तों में से कोई शुगर रोग से ग्रस्त हो तो स्वयं इस योग का सेवन कर नया जीवन पाईये और अगर कोई आपका अपना शुगर रोगी है तो उसे यह योग शेयर करके नया जीवन गिफ्ट में दीजिए सभी दोस्तों से अनुरोध है कि यह पोस्ट रुकनी नहीं चाहिए सम्पूर्ण भारत वासियों को यह योग मालूम हो जाना चाहिये मानवता का दुख अपना दुख यह मेरा मानना है और आज पता चल जाएगा की मानवता के दुख को कोन अपना दुख मानता है और कोन कोन मित्र शेयर करके निर्धन गरीब लोगों को नयी उम्मीद और नयी रोशनी दिखाता है, इसी में मेरा और आपका कल्याण है।

Leave a Reply