सुबह-सुबह पेट की सफ़ाई, पेट में गैस बनना, एसिडिटी, पेट में दर्द और जलन, ज़िद्दी क़ब्ज़ को मिटाने का चमत्कारी उपाय

5
4570

पेट साफ करने का इलाज और उपाय इन हिंदी | गैस एसिडिटी कब्ज का इलाज इन हिंदी | पेट में दर्द और जलन का इलाज इन हिंदी

आज के इस दौर में व्यस्त जीवनशैली और खान पान की गलत आदतों के कारण कई लोग पेट से संबंधित किसी ना किसी रोग से पीड़ित है। जैसे पेट में गैस बनना, एसिडिटी, पेट में दर्द और जलन होना। इन सब के अतिरिक्त और एक परेशानी है जिससे कई लोग परेशान रहते है, वो है पेट सही से साफ़ ना होना जो कब्ज़ का रोग कहलाता है। सुबह सवेरे अच्छे से पेट साफ होना, हेल्थी होने की सबसे बड़ी निशानी है, लेकिन समय के साथ इंसान की हर बात बदल बदलती जा रही है, फिर चाहे सोना, उठना-बैठना बात यहां तक कि खान-पान भी काफी बदल सा गया है। समय की कमी कहें या व्यस्तता, हम अपने खानपान का ध्यान नहीं रख पाते जिस वजह से अपच की समस्या होने लगती है। हमारा पेट सही ढंग से साफ नहीं हो पाता जो शरीर के लिए बहुत हीं हानिकारक होता है। इस वजह से जलन या डकार जैसी समस्या होती है.

आइये जानें pet saaf churan, turant pet saaf kaise kare, turant pet saaf karne ka tarika, पेट साफ करने के घरेलू उपाय इन हिंदी, पेट साफ करने के देशी घरेलू उपाय, Constipation Home Remedies In Hindi, पेट साफ करने के उपचार के तरीके दवाई और घरेलू उपाय, Pet Saaf Karne ke Gharelu Nuskhe in Hindi।

दरअसल आज हम आपको पेट साफ करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। बता दें कि कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिसके उपयोग से आप अपच जैसी समस्या से निजात पा सकते हैं।

■  पेशाब में रुकावट का इलाज और रुक रुक कर आने के 10 उपाय इन हिंदी

पेट की सफ़ाई, पेट में गैस बनना, एसिडिटी, पेट में दर्द और जलन का रामबाण उपाय

Gas, Acidity, Pet Mein Dard Aur Jalan, Pet Ki Safai Ka Gharelu Ilaj Nuskha Aur Upay In Hindi

शहद (Pet Saaf Karne Ke Liye Shahad In Hindi)

रात को सोने से पहले एक चम्मच शहद हल्के गरम पानी में मिलाकर पीने से अगली सुबह पेट साफ हो जाता है
पेट साफ़ करने में अरंडी का तेल रामबाण है। रात को सोने से पहले थोड़ा अरंडी के तेल एक गिलास हल्के गरम दूध में मिलाकर पीने से अगली सुबह पेट आसानी से साफ हो जाता है।

नींबू का रस, शहद और काला नमक

सुबह खाली पेट नींबू का रस, एक चम्मच शहद और थोड़ा काला नमक 1 गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर सेवन करने से भी पेट साफ होता है।

नारियल पानी (Pet Saaf Karne Ke Liye Nariyal Ka Pani In Hindi)

नारियल पानी भी पेट साफ़ करने में रामबाण है। रोजाना नारियल पानी सुबह खाली पेट पीने से पेट साफ होता है।

अलसी के बीज और दूध (Pet Saaf Karne Ke Liye Alsi Ke Beej Aur Doodh In Hindi)

अलसी के बीज एक गिलास हल्के गरम दूध के साथ रात को सेवन करने से सुबह पेट बड़ी आसानी से साफ हो जाता है।

■  तनाव दूर करने के 10 आसान तरीके 

आंवला पाउडर (Pet Saaf Karne Ke Liye Aavla Powder In Hindi)

आंवला पाउडर के सेवन से अपच की समस्या को खत्म किया जा सकता है। रोज रात को सोने से पहले एक चम्मच आंवला पाउडर का सेवन आपके लिए बहुत हीं ज्यादा लाभकारी साबित हो सकता है.

सौंफ (Pet Saaf Karne Ke Liye Saunf In Hindi)

सौंफ खाने से गैस और पेट में जलन जैसी समस्याओं से निजात मिलता है. इसलिए जब कभी भी खाएं, खाने के बाद सौंफ अवश्य खाएं।

इलायची (Pet Saaf Karne Ke Liye Elaichi In Hindi)

कई बार ऐसा होता है कि हम ना चाहते हुए भी ज्यादा खाना खा लेते हैं. तो जब कभी भी ऐसा हो छोटी इलायची चबा लें. इलायची में पाचन क्षमता काफी अधिक मात्रा में होती है. ये वाष्पशील तेल व पाचन विकार को दूर करने में सक्षम है. इससे आप थोड़ी हीं देर में खुद को हल्का महसूस करेंगे।

कृपया ध्यान रहे :

इलायची के सेवन से बदहजमी से भी छुटकारा मिलता है। लेकिन ध्यान रखें कि गर्भवती महिलाएं इलाइची का ज्यादा सेवन ना हीं करें। क्योंकि इससे ग-र्भपात होने का खतरा होता है।

■  जलने और चोट के निशान हटाने के 10 आसान उपाय और नुस्खे

दोस्तों Pet saaf karne ke upay, पेट ठीक से साफ न हो तो अपनाएं ये तरीके, पेट साफ करने के तरीके और घरेलू उपाय का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास पेट साफ करने के घरेलू नुस्खे, पेट साफ़ करने का तरीका, Pet Saaf Karne ke Gharelu Nuskhe, पेट साफ़ कैसे करें, पेट की गैस की आयुर्वेदिक दवा, कब्ज का घरेलू इलाज, पेट साफ करने की दवाई – कब्ज की आयुर्वेदिक दवा के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

Leave a Reply