Home बीमारियां दर्द का प्रबंधन नाभि और कौड़ी के दर्द से हो परेशान, आजमाएं यह सरल और...

नाभि और कौड़ी के दर्द से हो परेशान, आजमाएं यह सरल और अचूक रामबाण नुस्खा, 1 मिनट में मिलेगा निश्चित लाभ

0
32795

सामान्यतयाः कौड़ी का दर्द और नाभि टलना, ये दोनों ही आम बात है। लेकिन इनसे होनें वाला दर्द असहनीय होता है। कौड़ी का दर्द होनें पर रोगी ठीक तरह से खाना नहीं खा पाता, रोगी को भूख लगना बंद हो जाती है। हर वक़्त रोगी को बैचैनी और उल्टी होनें का अहसास होता रहता है।

■  नाभि में लगाए ये एक चीज, होगा ऐसा असर की जिंदगी भर दवाइयों की जरूरत नहीं होगी

कौड़ी और नाभि का दर्द किसी भी कारण से हो सकता है। नाभि के टलने पर रोगी को कब्ज़ हो सकती है, पानी पीते ही उल्टी हो सकती है यहाँ तक की भूख लगना बंद हो सकता है। कौड़ी और नाभि के दर्द में व्यक्ति कोई काम नहीं कर सकता हर वक़्त बैचैनी और नींद का अहसास होता रहता है।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

इसलिए हम आयुर्वेद के खजानों में से आपके लिए कौड़ी और नाभि के दर्द का पक्का और आसान इलाज़ लेकर आये हैं।

कौड़ी के दर्द, नाभि के दर्द के आयुर्वेदिक इलाज़, विकल्प और उपाय –

असली हींग (हीरा हींग) दो ग्रेन बीज रहित मुनक्का में लपेटकर एक घूंट पानी के साथ रोगी को खिला दें। पहली ही खुराक से कौड़ी का दर्द तुरंत शांत हो जाता है। यदि कुछ कमी रह जाए तो एक घंटे बाद दूसरी मात्रा दे सकते हैं। अत्यंत विश्वसनीय प्रयोग है।

  रोजाना सुबह खाली पेट पीएं हींग का पानी और फिर देखें कमाल

विशेष – कौड़ी अर्थात् वह स्थान जहाँ छाती में दोनों तरफ कि पसलियाँ आपस में मिलती है। कौड़ी का दर्द साधारणतया बादी की चीज़ों के अत्यधिक सेवन से होता है।

परहेज़ – चावल, कच्चा दूध, दही, छाछ। जब तक भोजन न पचे तब तक रोगी को सोनें न दें। गेंहू का दलिया, गेहूँ की रोटी, मूंग की दाल खाने को दी जा सकती है।

इस प्रयोग में पेट दर्द और हिचकी तुरंत बंद होती है। योग ह्रदय-शूल में भी लाभप्रद है खासकर, जब पेट में गैस बनकर उपर की ओर ह्रदय-प्रदेश में दबाव दे रही हो।

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

विकल्प – आवश्यकतानुसार सौंफ़ का बारीक चूर्ण छ: ग्राम प्रातः ठण्डे पानी के साथ फाँक लें। एक ही बार के सेवन से दर्द शीघ्र दूर हो जायेगा, दूसरी बार सेवन की आवश्यकता ही न रहेगी।

नाभि का दर्द – नाभि के टलने पर और दर्द होने पर 20 ग्राम सौंफ़, गुड़ संभाग के साथ मिलाकर प्रातः खाली पेट खायें। अपनें स्थान से हटी हुई नाभि ठीक होगी।

  भूने चने के साथ गुड़ खाने से मर्दों को मिलतें हैं ये बेमिसाल फायदे 

NO COMMENTS

Leave a Reply